!['सूरत की भव्यता में जुड़ा एक और डायमंड', दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस डायमंड बोर्स का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/86b4a34f-ae7c-426f-8641-45c0251e875a/integrated_terminal_building_3.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से सूरत और वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. आज यानी रविवार (17 दिसंबर) को पीएम मोदी ने सूरत में नई इंटीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन किया. इसके बाद पीएम मोदी ने सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन किया. सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नई बनी इंटीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग पीक आवर्स के दौरान 1200 डोमेस्टिक और 600 इंटरनेशनल पैसेंजर्स को संभालने के लिए डिजाइन की गई है.
!['सूरत की भव्यता में जुड़ा एक और डायमंड', दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस डायमंड बोर्स का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/7b3d7f41-4a53-4d1b-8178-6cfc5d85f76d/integrated_terminal_building.jpg)
व्यस्ततम अवधि के दौरान 1200 घरेलू यात्रियों और 600 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को संभालने में सक्षम होने के साथ-साथ इसमें इस अवधि के दौरान अपनी क्षमता को 3000 यात्रियों तक बढ़ाने की व्यवस्था भी है. इसके साथ ही इस हवाई अड्डे की यात्रियों को संभालने की वार्षिक क्षमता बढ़कर अब 55 लाख यात्रियों तक हो गई है. नया टर्मिनल भवन का निर्माण स्थानीय संस्कृति और विरासत के अनुरूप किया गया है.
!['सूरत की भव्यता में जुड़ा एक और डायमंड', दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस डायमंड बोर्स का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/8ac333fd-f659-4916-9593-948e37399fb7/__________________1.jpg)
वहीं, सूरत डायमंड बोर्स की इमारत 67 लाख वर्ग फुट से अधिक के क्षेत्र में फैली है जो दुनिया का सबसे बड़ा कार्यालय परिसर है. यह सूरत शहर के पास खजोद गांव में स्थित है. यह कच्चे और पॉलिश किए गए हीरो के साथ-साथ आभूषणों के व्यापार का एक वैश्विक केंद्र होगा.
!['सूरत की भव्यता में जुड़ा एक और डायमंड', दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस डायमंड बोर्स का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/e100e3dd-a1c9-44b7-b35d-913313123620/__________________2.jpg)
इसमें आयात और निर्यात के लिए एक अत्याधुनिक सीमा शुल्क निकासी गृह, खुदरा आभूषण व्यवसाय के लिए आभूषण मॉल, अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग और सुरक्षित तिजोरी जैसी सुविधाएं होंगी. बता दें, सूरत डायमंड बोर्स अंतरराष्ट्रीय हीरे तथा आभूषण कारोबार के लिए दुनिया का सबसे बड़ा एवं आधुनिक केंद्र होगा.
!['सूरत की भव्यता में जुड़ा एक और डायमंड', दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस डायमंड बोर्स का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/351ceaaa-7260-4ebf-851e-1d043dbd429a/__________________3.jpg)
सूरत डायमंड बोर्स का ऑफिस अमेरिका के रक्षा मंत्रालय यानी पेंटागन से भी बड़ा कार्यालय है. बता दें, अभी तक पेंटागन के नाम दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस होने का रिकॉर्ड था, लेकिन अब यह सेहरा सूरत में बने डायमंड बोर्स के सिर पर बंध गया है. यह हीरा व्यापार का सबसे बड़ा केंद्र होगा.
!['सूरत की भव्यता में जुड़ा एक और डायमंड', दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस डायमंड बोर्स का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/154a7040-a4b6-4c0d-a388-d45e47afa0ce/af1c9ee1-e8c4-4918-b59d-e09154464838.jpg)
सूरत डायमंड बोर्स की 15 मंजिल इमारतों में कुल सात बिल्डिंग हैं. इसका कार्यालय 35 एकड़ में फैला हुआ है. इनमें 65000 से अधिक हीरा पेशेवर एक साथ काम कर सकते हैं. गौरतलब है कि सूरत में दुनिया भर के 90 फीसदी हीरा तराशे जाते हैं.
!['सूरत की भव्यता में जुड़ा एक और डायमंड', दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस डायमंड बोर्स का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/5656dc37-f6a4-45db-b2fe-8fb271508a37/__________________1.jpg)
सूरत डायमंड बोर्स में करीब 4500 से अधिक हीरा कारोबारियों की ऑफिस होगी. डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा. इमारत इतनी बड़ी है कि पूरी बिल्डिंग में 4000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
!['सूरत की भव्यता में जुड़ा एक और डायमंड', दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस डायमंड बोर्स का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/0b9969fd-12c0-4d05-88d2-804193df9cfb/pm_narendra_modi.jpeg)
सूरत डायमंड बोर्स और इंटीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी वाराणसी जाएंगे. वाराणसी में पीएम मोदी विकसित भारत संकल्प यात्रा में हिस्सा लेंगे. इसके बाद पीएम मोदी नमो घाट पर काशी तमिल संगमम 2023 का भी उद्घाटन करेंगे.
Also Read: ‘संसद में हुई घटना चिंताजनक’, बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- जरूरी है गहराई से जांच!['सूरत की भव्यता में जुड़ा एक और डायमंड', दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस डायमंड बोर्स का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/22410c1e-aecf-46e1-b4c9-e21584bebba4/PM_Modi__2_.jpg)
प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में 18 दिसंबर को स्वर्वेद महामंदिर जाएंगे. इसके बाद पीएम मोदी सार्वजनिक समारोह में का उद्घाटन करेंगे. वाराणसी में पीएम मोदी 19 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
!['सूरत की भव्यता में जुड़ा एक और डायमंड', दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस डायमंड बोर्स का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/58eabf99-dad8-4eff-a9fe-839ef9382e2e/__________________1.jpg)
डायमंड बोर्स के उद्घाटन पर पीएम मोदी ने कहा कि सूरत की भव्यता में आज एक और डायमंड जुड़ गया है. उन्होंने कहा कि मैंने देश को यह गारंटी दी है कि मेरे तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा. सरकार ने आने वाले 25 वर्षों के लिए लक्ष्य तय किया है.