![Photos: भागलपुर में दारोगा अभ्यर्थी को सिपाही ने पीटा, लेट पहुंचा सेंटर तो गेट से कूदकर ले ली थी एंट्री 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/927ac4cf-bf6e-49c3-9bf3-1e4e3e1a71ed/Screenshot_2023_12_17_135607.jpg)
Bihar Daroga Exam: भागलपुर जिले के 22 परीक्षा सेंटरों पर रविवार को पुलिस अवर निरीक्षक सह सब इंस्पेक्टर पद पर नियुक्ति के लिए पीटी प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गयी. 11 हजार से अधिक अभ्यर्थी इस परीक्षा में यहां शामिल हुए. वहीं पहली पाली की परीक्षा कई अभ्यर्थियों की छूट गयी.
![Photos: भागलपुर में दारोगा अभ्यर्थी को सिपाही ने पीटा, लेट पहुंचा सेंटर तो गेट से कूदकर ले ली थी एंट्री 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/5fef00d9-dd90-4da7-9c5a-5b1afc4c5157/Screenshot_2023_12_17_135908.jpg)
Bihar Daroga Exam: नाथनगर के एसएस बालिका उच्च विद्यालय में भी दारोगा परीक्षा का सेंटर बनाया गया है. रविवार को यहां दारोगा परीक्षा के कुछ अभ्यर्थी तय समय सीमा के बाद पहुंचे. विक्रमशिला सेतु पर जाम में फंसने की वजह से इन्हें सेंटर पर पहुंचने में देर हो गयी. जिसके बाद एक अभ्यर्थी एंट्री नहीं दिए जाने पर गेट से कूदकर अंदर घुस गया.
![Photos: भागलपुर में दारोगा अभ्यर्थी को सिपाही ने पीटा, लेट पहुंचा सेंटर तो गेट से कूदकर ले ली थी एंट्री 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/7a6b2b15-c5fa-4dd0-8761-d680cefeb575/Screenshot_2023_12_17_133420.jpg)
Bihar Daroga Exam: एसएस बालिका उच्च विद्यालय में जब एक दारोगा अभ्यर्थी अवैध तरीके से मेन गेट से कूदकर अंदर घुस गया तो उसे सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया.
![Photos: भागलपुर में दारोगा अभ्यर्थी को सिपाही ने पीटा, लेट पहुंचा सेंटर तो गेट से कूदकर ले ली थी एंट्री 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/b2cbd832-0a24-4260-9b01-76de8e0b7f1f/Screenshot_2023_12_17_135752.jpg)
Bihar Daroga Exam: गलत तरीके से अंदर प्रवेश लेने वाला दारोगा अभ्यर्थी गुहार लगा रहा था कि वो जाम में फंसकर लेट हो गया. उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाए.
![Photos: भागलपुर में दारोगा अभ्यर्थी को सिपाही ने पीटा, लेट पहुंचा सेंटर तो गेट से कूदकर ले ली थी एंट्री 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/9759ff1b-3f49-41da-9680-8ec4ba2888e1/Screenshot_2023_12_17_135956.jpg)
Bihar Daroga Exam: सुरक्षाकर्मियों के द्वारा मना किए जाने के बाद भी अभ्यर्थी नहीं माना और अपना सीट ढूंढने बाहर लगाए गए सूचना पोस्टर को पढ़ने लगा. जिसके बाद सेंटर पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे खींचकर लाया.
![Photos: भागलपुर में दारोगा अभ्यर्थी को सिपाही ने पीटा, लेट पहुंचा सेंटर तो गेट से कूदकर ले ली थी एंट्री 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/8bc99902-5448-4b64-ad74-bc53501a4c2a/Screenshot_2023_12_17_140227.jpg)
Bihar Daroga Exam: वह अभ्यर्थी सुरक्षाकर्मियों से गुहार लगाता रहा और दो जवान उसे खदेड़कर बाहर निकालते रहे.
![Photos: भागलपुर में दारोगा अभ्यर्थी को सिपाही ने पीटा, लेट पहुंचा सेंटर तो गेट से कूदकर ले ली थी एंट्री 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/16234fdb-75a0-4046-a0b6-7329a5a49db8/Screenshot_2023_12_17_140201.jpg)
Bihar Daroga Exam: गेट से कूदकर सेंटर में घुसे अभ्यर्थी पर एक जवान ने बल प्रयोग भी किया. उसे बाहर करने के क्रम में घूंसा भी जड़ दिया. जिसका विरोध गेट के बाहर खड़े अभ्यर्थियों ने किया. अभ्यर्थी पीटने का विरोध करते दिखे. विधिसम्मत कार्रवाई करने की बात वो कर रहे थे.
![Photos: भागलपुर में दारोगा अभ्यर्थी को सिपाही ने पीटा, लेट पहुंचा सेंटर तो गेट से कूदकर ले ली थी एंट्री 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/f8e6f09f-7186-46c4-ba6c-e425982f9158/Screenshot_2023_12_17_140126.jpg)
Bihar Daroga Exam: सेंटर के अंदर मौजूद एक जवान ने अभ्यर्थी को पहले तो एक घूंसा जड़ा और उसके बाद उसे धक्का देकर बाहर निकाल दिया. वहीं अभ्यर्थी गुहार लगाता रहा कि वो जाम में फंसकर लेट हो गया. उसे परीक्षा देने का मौका दिया जाए.
![Photos: भागलपुर में दारोगा अभ्यर्थी को सिपाही ने पीटा, लेट पहुंचा सेंटर तो गेट से कूदकर ले ली थी एंट्री 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/4bee943f-b9a5-4925-8a4e-2932d2d858b0/Screenshot_2023_12_17_140039.jpg)
Bihar Daroga Exam: बता दें कि भागलपुर जिले के 22 परीक्षा सेंटरों पर रविवार को पुलिस अवर निरीक्षक सह सब इंस्पेक्टर पद पर नियुक्ति के लिए पीटी प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षा में 11 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए. परीक्षा दो पालियों में हुई है. परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर जैमर, सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. साथ ही वीडियोग्राफी भी करायी गयी.