17.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 10:37 pm
17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Teri Meri Doriyaann में होगी नयी एंट्री, साहिबा और अंगद की जिंदगी होगी तबाह, जानें कौन है वो शख्स

Advertisement

सीरियल तेरी मेरी डोरियां का आने वाला एपिसोड काफी रोमांचक होने वाला है. इसमें खई टर्न एंड ट्विस्ट आनेवाले है. आगे के एपिसोड में कई राज खुलेंगे. पुलिस का रोल निभाने वाली ऋषिना कंधारी अंगद को पकड़कर ले जाएगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Teri Meri Doriyaann : स्टार प्लस का सीरियल तेरी मेरी डोरियां 4 जनवरी 2023 को शुरू हुआ था. शो की लोकप्रियता हर गुजरते दिन के साथ बढ़ती जा रही है. सीरियल में विजयेंद्र कुमेरिया अंगद बरार के रोल में नजर आते है, जबकि हिमांशी पाराशर साहिबा का रोल प्ले कर रही है. इन दिनों ट्रैक में दिखाया जा रहा है कि अंगद गैरी और यशराज बावेजा की चाल में बुरी तरह से फंस गया है. गैरी वापस आ गया है और अंगद को फंसाने की कोशिश कर रहा है. गैरी के बारे में अंगद पूरे परिवार को बताता है, लेकिन यश उसकी बातों को काट देता है. उसके बाद पुलिस की एंट्री होती है और वो अंगद को सनी सूद बनने और फ्रॉड के मामले में गिरफ्तार करके ले जाती है. पुलिस मेघा का रोल सीरियल ‘दिया और बाती हम’ से मशहूर हुई ऋषिना कंधारी निभा रही है.

तेरी मेरी डोरियां में ऋषिना कंधारी की एंट्री

सीरियल तेरी मेरी डोरियां का आने वाला एपिसोड काफी रोमांचक होने वाला है. इसमें खई टर्न एंड ट्विस्ट आनेवाले है. आगे के एपिसोड में कई राज खुलेंगे. पुलिस का रोल निभाने वाली ऋषिना कंधारी अंगद को पकड़कर ले जाएगी, जहां वो पेपर्स पर साइन करने के लिए कह रही है कि वो ही सनी सूद है. अंगद पेपर्स पर साइन करने से मना कर देता है. मेघा उसे धमकी देती है कि अगर उसने साइन नहीं किया तो वो उसके परिवार वालों को परेशान करेंगी. अंगद उसे अपने परिवार से दूर रहने के लिए कहता है.

तेरी मेरी डोरियां का लेटेस्ट ट्रैक

तेरी मेरी डोरियां में ऋषिना कंधारी की एंट्री से जरूर शो में नया धमाका होगा. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मेघा बरार परिवार के सामान की नीलामी करेगी. वहीं, आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सीरत द्वारा अंगद की तसवीर देखने और उससे माफी मांगने से होती है. जबज्योत यश से माफी मांगते हैं क्योंकि अंगद और साहिबा ने यश पर कई आरोप लगाए हैं. जसलीन यश की तारीफ करती है कि उसने किसी की बात का बुरा नहीं माना. अकाल का कहना है कि वह नहीं जानता कि इस स्थिति को कैसे हल किया जाए. यश अकाल से कहता है कि वह उसकी मदद करेगा.

Also Read: Teri Meri Doriyaann: साहिबा और अंगद की लव स्टोरी में तीसरे शख्स की एंट्री, कहानी में आएगा रोमांचक ट्विस्ट

यश और गैरी का होगा आमना-सामना

मेघा पुलिस से अंगद को जेल में डालने के लिए कहती है. साहिबा को अंगद से मिलने की बात मेघा से करती है, लेकिन वो मना कर देती है. मेघा उसे परमिशन नहीं देती है. साहिबा अपनी बहन सीरत से बात करने की बात कहती है. वहीं, गैरी पेपर में अंगद की गिरफ्तारी के बारे में पढ़कर काफी खुश होता है और जश्न मनाने की बात करता है. यश गैरी के पास आता है और उसे डांटता है. गैरी से वो कहता है कि साहिबा को सबकुछ पता चल गया है. यश गैरी, समर्थ और पार्थ को बवेजा हवेली जाने के लिए कहता है. यश का कहना है कि बराड़ परिवार कभी भी बावेजा हवेली में तलाशी नहीं लेगा क्योंकि वे उस पर पूरा विश्वास करते हैं.

तेरी मेरी डोरियां में हुई थी रिया शर्मा की एंट्री

तेरी मेरी डोरियां में हाल ही में दिखाया गया कि कैसे रोमी ने साहिबा को किडनैप किया था और अपने पास रखा था. सबको पता था कि साहिबा का कत्ल हो गया है और उसकी जान अंगद ने ली है. हालांकि अंगद ने सबको गलत साबित कर दिया और साहिबा को उसकी चंगुल से निकाल लिया. एक बार फिर से दोनों साथ है, लेकिन सीरत ने उनके मन में गलतफहमी पैदा कर दी है. मेकर्स शो में नयी एंट्री लेकर आ रहे हैं. टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, रिया शर्मा जल्द ही अंगद की जिंदगी में दोबारा एंट्री करेंगी और तेरी मेरी डोरियां में अहम भूमिका निभाने वाली हैं. बता दें कि रिया एक उभरती हुई प्रतिभा हैं. रिया ने कई ऐड में काम किया है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें