17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Tata Sierra-Mahindra Thar समेत ये 7 ऑफ-रोड SUV कारें भारत की सनसनी! जानें कब दिखाएंगी झलक

Advertisement

अपकमिंग ऑफ-रोड एसयूवी कारों में महिंद्रा थार 5 डोर सबसे टॉप पर है. महिंद्रा एंड महिंद्रा इस एसयूवी कार को 2024 के मध्य तक सड़कों पर उतार सकती है. 5 डोर महिंद्रा थार पुराने 3 डोर वाले मॉडल के मुकाबले अधिक प्रीमियम होगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

7 off-Road SUV Car: एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स) और भारत के लोगों का रिश्ता अटूट है. तभी तो एसयूवी कारों की डिमांड और बिक्री में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. खासकर भारत के लोग बड़े पैमाने पर ऑफ-रोड एसयूवी कारों में अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. ऑफ-रोड एसयूवी सेगमेंट में मस्कुलर स्टाइल और दमदार क्षमता वाली एसयूवी कारों को लोग अधिक पसंद कर रहे हैं. फिलहाल, महिंद्रा स्कॉर्पियो, महिंद्रा थार थ्री-डोर, मारुति जिम्नी और फोर्स गुरखा जैसी ऑफ-रोड एसयूवी कारों की डिमांड अधिक देखी जा रही है. अब जो ऑफ-रोड एसयूवी कारें आने वाली हैं, वे भारत के लिए किसी सनसनी से कम नहीं होंगी. आइए, जानते हैं कि आने वाले दिनों में कौन-कौन सी ऑफ-रोड एसयूवी कारें भारत की सनसनी बनने के लिए लॉन्च होने वाली हैं.

- Advertisement -
महिंद्रा थार 5-डोर
Undefined
Tata sierra-mahindra thar समेत ये 7 ऑफ-रोड suv कारें भारत की सनसनी! जानें कब दिखाएंगी झलक 8

अपकमिंग ऑफ-रोड एसयूवी कारों में महिंद्रा थार 5 डोर सबसे टॉप पर है. महिंद्रा एंड महिंद्रा इस एसयूवी कार को 2024 के मध्य तक सड़कों पर उतार सकती है. 5 डोर महिंद्रा थार पुराने 3 डोर वाले मॉडल के मुकाबले अधिक प्रीमियम होगी, जिसमें एक रीवैम्प्ड फ्रंट ग्रिल, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एक इलेक्ट्रिकली एडजस्टेड सिंगल-पैन सनरूफ, एक बड़ा इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और अपडेटेड अपहोल्स्ट्री मिल सकता है. इसके अलावा, इसमें 3-डोर थार के समान इंजन विकल्प 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2 लीटर टर्बो-डीजल मोटर मिलेंगे, जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्प होंगे. इसके साथ ही, इस ऑफ-रोड एसयूवी कार में 4×4 विकल्प भी मिल सकता है.

फोर्स गुरखा 5-डोर
Undefined
Tata sierra-mahindra thar समेत ये 7 ऑफ-रोड suv कारें भारत की सनसनी! जानें कब दिखाएंगी झलक 9

फोर्स मोटर्स ऑफ-रोड एसयूवी फोर्स गुरखा 5 डोर को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में जुट गई है. इसमें लार्जर डाइमेंशन और एक्स्ट्रा डोर्स के साथ 5 डोर वाले मॉडल में अधिक केबिन स्पेस, वर्सेटाइल सीटिंग कॉन्फिगरेशन और बेहतरीन प्रवेश और निकास डोर हो सकते हैं. इस ऑफ-रोड एसयूवी में 2.6 लीटर टर्बो डीजल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो इसके 3-डोर ट्विन के समान है. इसमें दोनों सिरों पर मैकेनिकली लॉकिंग डिफरेंशियल के साथ 4×4 सिस्टम भी मिल सकता है.

नई टोयोटा फॉर्च्यूनर
Undefined
Tata sierra-mahindra thar समेत ये 7 ऑफ-रोड suv कारें भारत की सनसनी! जानें कब दिखाएंगी झलक 10

न्यू जेनरेशन की टोयोटा फॉर्च्यूनर फिलहाल डेवलप की जा रही है. उम्मीद है कि इसे 2024 में किसी भी महीने में लॉन्च किया जा सकता है. उम्मीद है कि यह आईएमवी प्लेटफॉर्म के बजाए टीएनजीए-एफ आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. यह 48V माइल्ड हाइब्रिड सेटअप के साथ 2.8 लीटर टर्बो डीजल इंजन द्वारा पावर्ड होगी, जबकि इसमें एक पेट्रोल इंजन विकल्प भी दिया जा सकता है. इसके अलावा, यह एडीएएस तकनीक, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और हाइड्रोलिक स्टीयरिंग व्हील से लैस हो सकती है. फोर्स गुरखा 5 डोर मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक प्रीमियम और अधिक फीचर्स से लैस होगी.

2024 एमजी ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट
Undefined
Tata sierra-mahindra thar समेत ये 7 ऑफ-रोड suv कारें भारत की सनसनी! जानें कब दिखाएंगी झलक 11

अपकमिंग एमजी ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट को भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है, जिसमें नए डायमंड-कट अलॉय व्हील, रीवाइज्ड टेललैंप और एक अपडेटेड डैशबोर्ड दिखाया गया है. बताया जा रहा है कि यह अपने 2.0 लीटर टर्बो डीजल और 2.0 लीटर ट्विन-टर्बो डीजल इंजन विकल्पों के साथ जारी रहेगा, जो बेहद पावरफुल होने के साथ-साथ ईंधन-कुशल भी हैं.

2024 नई रेनॉल्ट डस्टर
Undefined
Tata sierra-mahindra thar समेत ये 7 ऑफ-रोड suv कारें भारत की सनसनी! जानें कब दिखाएंगी झलक 12

फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी की नई डस्टर ऑफ-रोड एसयूवी कार साल 2025 के दौरान भारत में लॉन्च की जा सकती है. न्यू जेनरेशन की रेनॉल्ट डस्टर संभवतः भारतीय बाजार में सर्वश्रेष्ठ बजट अनुकूल, ऑफ-रोड सक्षम क्रॉसओवर एसयूवी में से एक होगी. रेनॉल्ट ने अभी हाल ही में बताया है कि इसे 5- और 7-सीट कॉन्फिगरेशन में पेश किया जा सकता है. सीएमएफ-बी मॉड्यूलर आर्किटेक्चर प्लेटफॉम पर बनाई जाने वाली न्यू डस्टर में मजबूत स्टाइल और बहुत सारे फीचर्स दिए जा सकते हैं. हालांकि इसके पावरट्रेन के बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि इसे पेट्रोल इंजन के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वर्जन में भी लाया जा सकता है.

Also Read: ‘बड़ा है तो बेहतर है’, इस लग्जरी सवारी में एक साथ 14 लोग करते हैं सफर…कीमत मात्र 10 लाख! न्यू-जेनरेशन महिंद्रा बोलेरो
Undefined
Tata sierra-mahindra thar समेत ये 7 ऑफ-रोड suv कारें भारत की सनसनी! जानें कब दिखाएंगी झलक 13

महिंद्रा एंड महिंद्रा अपने पूरे लाइनअप को नया रूप दे रही है. घरेलू वाहन निर्माता कंपनी अपनी अपकमिंग बोलेरो क्लासिक साल 2026 के आसपास एक बड़े अपडेट के साथ बाजार में पेश कर सकती है. न्यू जेनरेशन की महिंद्रा बोलेरो के यू171 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और यह अपने मौजूदा मॉडल से कहीं अधिक दमदार होगी.

Also Read: Royal Enfield की ये सस्ती बाइक टीवीएस रोनिन का करेगी खात्मा! स्टाइल, लुक और माइलेज दमदार टाटा सिएरा
Undefined
Tata sierra-mahindra thar समेत ये 7 ऑफ-रोड suv कारें भारत की सनसनी! जानें कब दिखाएंगी झलक 14

भारत के बाजार में कभी धूम मचाने वाली टाटा मोटर्स की टाटा सिएरा साल 2025 के दौरान भारत में लॉन्च की जा सकती है. स्पाई शॉट्स से इसके आकर्षक लुक और बॉक्सी डिजाइन के बारे में जानकारी मिलती है, जिसमें बड़ा एलईडी लाइट बार और अलॉय व्हील शामिल हैं. यह आईसीई और इलेक्ट्रिक वर्जन में आ सकती है. इसके इलेक्ट्रिक एडिशन में डुअल-मोटर एडब्ल्यूडी ड्राइवट्रेन मिलेगा, जो ऑफरोड एडवेंचर के लिए माकूल साबित होगा.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें