![Randeep-Lin Reception: रणदीप-लिन के रिसेप्शन में पहुंचा बॉलीवुड, सिर पर दुपट्टा लगाए दिखी नई दुल्हन, Pic 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/cdc9011c-7138-4a05-b08e-ac676715aaf6/randeep2__1_.jpg)
रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने 29 नवंबर को शादी कर ली. अब कपल ने रिसेप्शन रखा, जिसमें पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ. रिसेप्शन की तसवीरें एक्टर ने शेयर की.
![Randeep-Lin Reception: रणदीप-लिन के रिसेप्शन में पहुंचा बॉलीवुड, सिर पर दुपट्टा लगाए दिखी नई दुल्हन, Pic 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/448c4d7b-3665-4cb6-a4ff-5ebc9fccd4d6/randeep__1_.jpg)
रणदीप और लिन दोनों ने रोहित गांधी और राहुल खन्ना द्वारा डिजाइन किए गए आउटफिट पहने. इस मौके पर जहां रणदीप ने ऑल-ब्लैक अवतार अपनाया, वहीं, लिन ने मैरून साड़ी में काफी खूबसूरत दिखी. उन्होंने अपने सिर पर लाल दुपट्टा भी रखा हुआ था.
![Randeep-Lin Reception: रणदीप-लिन के रिसेप्शन में पहुंचा बॉलीवुड, सिर पर दुपट्टा लगाए दिखी नई दुल्हन, Pic 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/942fe208-4733-480f-82a2-1daca8b92613/randeep3.jpg)
विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया मुंबई में रणदीप हुडा और लिन लैशराम के रिसेप्शन में शामिल हुए. दोनों ने मैचिंग आउटफिट पहना हुआ था. जहां तमन्ना ने एक फ्लोरल ब्लैक साड़ी चुनी, वहीं विजय ने सिंपल ब्लैक सूट चुना.
![Randeep-Lin Reception: रणदीप-लिन के रिसेप्शन में पहुंचा बॉलीवुड, सिर पर दुपट्टा लगाए दिखी नई दुल्हन, Pic 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/d426272a-970f-4d19-9f96-5261ab0df58b/randeep4__1_.jpg)
रणदीप हुडा और लिन लैशराम के रिसेप्शन में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला शामिल हुई, जिसमें वो रेड आउटफिट में काफी खूबसूरत लगी.
![Randeep-Lin Reception: रणदीप-लिन के रिसेप्शन में पहुंचा बॉलीवुड, सिर पर दुपट्टा लगाए दिखी नई दुल्हन, Pic 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/e5e95104-0cf3-4546-bd96-e1d967e281df/randeep5.jpg)
लूलिया वंतूर, टिस्का चोपड़ा और नीतू चंद्रा मुंबई में रणदीप हुडा और लिन लैशराम की ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन में शामिल हुई. तीनों बेहद खूबसूरत दिख रही थी. Yogen Shah Instagram
![Randeep-Lin Reception: रणदीप-लिन के रिसेप्शन में पहुंचा बॉलीवुड, सिर पर दुपट्टा लगाए दिखी नई दुल्हन, Pic 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/338d0814-3f98-4b16-a0cf-efc0e6e7483f/randeep5__1_.jpg)
आशुतोष गोवारिकर, मधुर भंडारकर, विशाल और रेखा भारद्वाज भी रणदीप और लिन के रिसेप्शन में शामिल हुए. उनकी तसवीरें सामने आई है.
![Randeep-Lin Reception: रणदीप-लिन के रिसेप्शन में पहुंचा बॉलीवुड, सिर पर दुपट्टा लगाए दिखी नई दुल्हन, Pic 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/1b93d04a-411d-4ff5-838a-d4baeba99640/randeep6__1_.jpg)
इस पार्टी में गुलशान ग्रोवर, चंकी पांडेय, जावेद जाफरी ने भी शिरकत किया. चंकी और जावेद ने साथ में पैपराजी को पोज दिया.
![Randeep-Lin Reception: रणदीप-लिन के रिसेप्शन में पहुंचा बॉलीवुड, सिर पर दुपट्टा लगाए दिखी नई दुल्हन, Pic 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/8b06201a-d282-45d4-bd2c-a87faeb34e01/randeep6__2_.jpg)
इम्तियाज अली अपनी बेटी इदा अली के साथ नजर आए. इसके अलावा इस पार्टी में जितेन्द्र भी आए और वो ब्लैट सूट में दिखे.
![Randeep-Lin Reception: रणदीप-लिन के रिसेप्शन में पहुंचा बॉलीवुड, सिर पर दुपट्टा लगाए दिखी नई दुल्हन, Pic 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/b5154b5d-862a-4b55-9179-8bcc441f6a09/randeep7.jpg)
सोमवार को आयोजित रिसेप्शन मे डेजी शाह, मोना सिंह, अहाना कुमरा भी शामिल हुए थे. बता दें कि रणदीप और लिन की शादी में पारंपरिक मैतेई रीति-रिवाज अपनाए गए.
![Randeep-Lin Reception: रणदीप-लिन के रिसेप्शन में पहुंचा बॉलीवुड, सिर पर दुपट्टा लगाए दिखी नई दुल्हन, Pic 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/4af9324e-b03f-4bd6-9c44-192fbb60ae08/randeep.jpg)
लिन ने पारंपरिक मणिपुरी पोशाक पहनी थी, जिसमें एक सजी हुई लाल पोटलोई स्कर्ट और आभूषणों के साथ एक गहरे हरे रंग का ब्लाउज शामिल था. वहीं, रणदीप ने सफेद कुर्ता-पायजामा पहना था.
Also Read: Randeep-Lin Wedding: एक-दूसरे के हुए रणदीप-लिन, मणिपुरी दूल्हा-दुल्हन बने कपल, देखें शादी की पहली फोटो