![Dunki की रिलीज से पहले तीसरी बार माता का आशीर्वाद लेने वैष्णो देवी पहुंचे शाहरुख खान, वायरल हो रहा ये Video 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/95372d3f-bba8-48fb-92a0-ad3126ff6544/shah_rukh_khan.jpg)
पिछले एक साल में ये तीसरी बार है जब शाहरुख खान माता के दरबार दर्शन करने पहुंचे हैं . पिछले दो बार भी किंग खान अपनी फिल्मों के रिलीज से पहले माता का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे.
![Dunki की रिलीज से पहले तीसरी बार माता का आशीर्वाद लेने वैष्णो देवी पहुंचे शाहरुख खान, वायरल हो रहा ये Video 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/1d7af036-8e4c-4d5e-80e0-a89d59c266da/shahrukh_khan___1_.jpg)
डंकी के रिलीज से पहले शाहरुख माता के दरबार पहुंचे. उनका एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो एक काले रंग की पफर जैकेट पहना था और हुडी लगाया हुआ था. उनके साथ बॉडीगार्ड और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी भी थी.
#WATCH | J&K: Actor Shah Rukh Khan visited Mata Vaishno Devi shrine, earlier today.
— ANI (@ANI) December 12, 2023
(Source: J&K Police) pic.twitter.com/hK3JHvaCG2
![Dunki की रिलीज से पहले तीसरी बार माता का आशीर्वाद लेने वैष्णो देवी पहुंचे शाहरुख खान, वायरल हो रहा ये Video 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/957617d1-805e-4308-93c9-c726a660dbdc/shahrukh_khan__1_.jpg)
शाहरुख पहले भी दिसंबर 2022 में अपनी फिल्म ‘पठान’ के रिलीज के पहले मां वैष्णो के दरबार पहुंचे थे, जिसके बाद उनकी फिल्म ने शानदार 1055 करोड़ की कमाई की थी.
![Dunki की रिलीज से पहले तीसरी बार माता का आशीर्वाद लेने वैष्णो देवी पहुंचे शाहरुख खान, वायरल हो रहा ये Video 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/2c8cb674-e3ba-47fb-9e78-dd58934bfd1d/jawan_movie__3_.jpg)
अगस्त 2023 में शाहरुख खान दोबारा अपनी फिल्म ‘जवान’ के रिलीज के पहले वैष्णो देवी पहुंचे थे जिसके बाद उनकी फिल्म ने दुनियाभर में कुल लगभग 1160 करोड़ की बेहतरीन कमाई की थी.
![Dunki की रिलीज से पहले तीसरी बार माता का आशीर्वाद लेने वैष्णो देवी पहुंचे शाहरुख खान, वायरल हो रहा ये Video 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/c5983a6c-f4ff-4cfb-8aa9-e7e6039f092d/shahrukh_khan_pathaan.jpg)
फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं की पिछले दोनों बार की तरह इस बार भी शाहरुख खान की फिल्म माता वैष्णो के आशीर्वाद से 1000 करोड़ के आंकड़े को पार करेगी.
![Dunki की रिलीज से पहले तीसरी बार माता का आशीर्वाद लेने वैष्णो देवी पहुंचे शाहरुख खान, वायरल हो रहा ये Video 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/1d7af036-8e4c-4d5e-80e0-a89d59c266da/shahrukh_khan___1_.jpg)
शाहरुख खान की ‘डंकी’ प्यार और दोस्ती के थीम पर आधारित है. इस फिल्म में शाहरुख के साथ बोमन ईरानी, तापसी पन्नू,विक्की कौशल ,जैसे मशहूर चेहरे भी शामिल हैं.
![Dunki की रिलीज से पहले तीसरी बार माता का आशीर्वाद लेने वैष्णो देवी पहुंचे शाहरुख खान, वायरल हो रहा ये Video 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/1b5a35fd-4378-4fdf-be90-a96f8a73c10d/dunki2.jpg)
डंकी’ फिल्म के अब तक कुल 5 ड्रॉप विडियोज आ चुके हैं, जिसमें से कि सबसे हालिया वीडियो सोमवार को रिलीज हुआ है. ये वीडियो फिल्म के ‘ओ माही’ गाने की एक छोटी सी झलक है.
![Dunki की रिलीज से पहले तीसरी बार माता का आशीर्वाद लेने वैष्णो देवी पहुंचे शाहरुख खान, वायरल हो रहा ये Video 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-06/bc8b6a12-023d-4098-8b54-ab7f3d355bfc/Taapsee_Pannu_to_star_opposite_Shah_Rukh_Khan_shooting_starts_soon.jpg)
राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी है. फिल्म इसी महीने 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
![Dunki की रिलीज से पहले तीसरी बार माता का आशीर्वाद लेने वैष्णो देवी पहुंचे शाहरुख खान, वायरल हो रहा ये Video 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-12/c5db8390-c6b4-47e9-93f6-5b9316e32347/don_3_announcement.jpg)
डंकी को रिलीज होने में अभी एक हफ्ते से ज्यादा का समय है, लेकिन फिल्म का पहला रिव्यू पहले ही आ चुका है. मूवी हब की ओर से किए गए ट्वीट के मुताबिक, डंकी को फाइव स्टार रेटिंग मिली है.
![Dunki की रिलीज से पहले तीसरी बार माता का आशीर्वाद लेने वैष्णो देवी पहुंचे शाहरुख खान, वायरल हो रहा ये Video 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/41fd5622-2387-426f-90b2-70fc57232d50/srk2__1_.jpg)
शाहरुख खान के लिए साल 2023 बेहद ही शानदार रहा है. किंग खान की जनवरी में आई फिल्म ‘पठान’ ने शानदार 1050 की कमाई की थी और सितंबर महीने में आई उनकी ‘जवान’ ने कुल लगभग 1125 करोड़ की कमाई की थी, अब देखना है की क्या ‘डंकी’ इन दोनों के रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब हो पाती है.
Also Read: Padmaavat: दीपिका पादुकोण की वजह से शाहरुख खान ने छोड़ी पद्मावत! फिल्म में किंग खान को मिला था ये किरदार