![ये हैं Imdb की 2023 में टॉप 10 पॉपुलर फिल्में, जिन्हें मिली तगड़ी रेटिंग,शाहरुख खान ने जमाया कब्जा,देखें लिस्ट 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/e073e122-b4f1-48d2-b59a-227a2e978289/bholaa_box_office.jpg)
अजय देवगन की निर्देशित फिल्म भोला एक बेहद ही शानदार एक्शन थ्रिलर है. ये फिल्म चर्चित तमिल फिल्म ‘कैथी’ की एक रीमेक है. फिल्म में अजय देवगन और तब्बू हैं. उनके अलावा इस फिल्म में दीपक डोबरियाल, और संजय मिश्रा भी हैं. इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 5.9 की है.
![ये हैं Imdb की 2023 में टॉप 10 पॉपुलर फिल्में, जिन्हें मिली तगड़ी रेटिंग,शाहरुख खान ने जमाया कब्जा,देखें लिस्ट 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/979d41e8-d1d9-4cb5-b669-da6b6aa6c5f0/ranbir__1_.jpg)
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर तू झूठी मैं मक्कार एक रोमांटिक कॉमेडी है. इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया और कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी भी सपोर्टिंग रोल में दिखे हैं. इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 6.0 की है.
![ये हैं Imdb की 2023 में टॉप 10 पॉपुलर फिल्में, जिन्हें मिली तगड़ी रेटिंग,शाहरुख खान ने जमाया कब्जा,देखें लिस्ट 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/70390a10-b320-4520-9999-db08ccb0ddcf/the_kerela_story.jpg)
सुदीप्तो सेन की निर्देशित फिल्म द केरला स्टोरी 4 लड़कियों के एक ग्रुप के बारे में है, जो इस्लाम कुबूल करने पर मजबूर हो जाती हैं. ये फिल्म लव जिहाद के मुद्दे पर आधारित है. इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7.2 की है.
![ये हैं Imdb की 2023 में टॉप 10 पॉपुलर फिल्में, जिन्हें मिली तगड़ी रेटिंग,शाहरुख खान ने जमाया कब्जा,देखें लिस्ट 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/296fc6e8-5652-4434-8b48-d73c348687af/leo9__1_.jpg)
फिल्म लियो तमिल भाषा की एक एक्शन थ्रिलर है, जिसमें मशहूर एक्टर विजय लीड रोल में हैं. इनके अलावा इस फिल्म में संजय दत्त, अर्जुन सरजा, तृषा गौतम जैसे बेहतरीन कलाकार भी मौजूद हैं. इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7.4 की है.
![ये हैं Imdb की 2023 में टॉप 10 पॉपुलर फिल्में, जिन्हें मिली तगड़ी रेटिंग,शाहरुख खान ने जमाया कब्जा,देखें लिस्ट 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/f459903c-37c1-4a6b-af85-6a55e2d7c687/omg_2.jpg)
अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर फिल्म ओएमजी 2 एक बेहतरीन कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7.7 की है.
![ये हैं Imdb की 2023 में टॉप 10 पॉपुलर फिल्में, जिन्हें मिली तगड़ी रेटिंग,शाहरुख खान ने जमाया कब्जा,देखें लिस्ट 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/71534d3d-a342-4427-b2a3-537488f328a6/pathaan_movie.jpg)
आदित्य चोपड़ा की निर्देशित फिल्म पठान एक बेहतरीन एक्शन थ्रिलर है, जिसमें शाहरुख खान हैं. उनके साथ इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी मौजूद हैं. फिल्म ने दुनियाभर में करीब 1050 करोड़ की शानदार कमाई की थी. इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 9/10 की है.
![ये हैं Imdb की 2023 में टॉप 10 पॉपुलर फिल्में, जिन्हें मिली तगड़ी रेटिंग,शाहरुख खान ने जमाया कब्जा,देखें लिस्ट 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/6e16955e-1508-437b-bdff-7ae5a48ec6ab/jawan_movie.jpg)
शाहरुख खान की इस साल की एक और शानदार फिल्म जवान ने पठान का रिकॉर्ड तोड़ते हुए कुल 1146 करोड़ की कमाई की. इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7.1 की है.
![ये हैं Imdb की 2023 में टॉप 10 पॉपुलर फिल्में, जिन्हें मिली तगड़ी रेटिंग,शाहरुख खान ने जमाया कब्जा,देखें लिस्ट 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/bcd6360f-62ed-4af9-8379-dffd6db9b1e2/jailer_twitter_review.jpg)
फिल्म जेलर तमिल भाषा की एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है,जिसमें लीड रोल में सुपरस्टार रजनीकांत नजर आए हैं. इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7.1 की है.
![ये हैं Imdb की 2023 में टॉप 10 पॉपुलर फिल्में, जिन्हें मिली तगड़ी रेटिंग,शाहरुख खान ने जमाया कब्जा,देखें लिस्ट 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/a21fd3f3-f0b0-483a-8a63-f4d4ae613352/rocky_rani_ki_prem_kahani.jpg)
करण जौहर की निर्देशित फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट है. इस फिल्म में जया बच्चन ,धर्मेंद्र, शबाना आजमी जैसे मशहूर चेहरे भी दिखाई दिए हैं. इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 6.7 की है.
![ये हैं Imdb की 2023 में टॉप 10 पॉपुलर फिल्में, जिन्हें मिली तगड़ी रेटिंग,शाहरुख खान ने जमाया कब्जा,देखें लिस्ट 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/b7731a72-7993-4909-ac15-76be1a7200ec/gadar_news.jpg)
एवरग्रीन फिल्म गदर की सीक्वल गदर 2 इस साल की सबसे ज्यादा पसंदीदा फिल्मों में से एक बनी. सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी ने दर्शकों का दिल बखूबी जीता. इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 5.3 की है.
Also Read: Animal OTT Release: थाम लीजिए दिल, इस ओटीटी पर रिलीज हो रही ‘एनिमल’, नोट कर लें डेट!