13.6 C
Ranchi
Sunday, February 9, 2025 | 04:53 am
13.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

नीति आयोग की पहली डेल्टा रैंकिंग जारी, जमुई देश का दूसरा श्रेष्ठ जिला बना, पूर्वी जोन में सीवान शीर्ष पर

Advertisement

पहली डेल्टा रैंकिंग में जोन 6 में शामिल पूर्वी भारत में बिहार के सीवान ज़िले के आंदर ब्लॉक को शीर्ष स्थान मिला है.जबकि आकांक्षी जिला प्रोग्राम के तहत जमुई देश का दूसरा श्रेष्ठ जिला बना है.आकांक्षी प्रोग्राम के तहत देश के पिछड़े जिले और प्रखंड में बिहार ने बेहतर ढंग से योजनाएं लागू की है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

पटना. नीति आयोग की रैंकिंग में बिहार के जिलों और प्रखंडों का शानदार प्रदर्शन रहा है.नीति आयोग द्वारा घोषित आकांक्षी प्रखंड प्रोग्राम में(एबीपी) की पहली डेल्टा रैंकिंग में जोन 6 में शामिल पूर्वी भारत में बिहार के सीवान ज़िले के आंदर ब्लॉक को शीर्ष स्थान मिला है.जबकि आकांक्षी जिला प्रोग्राम के तहत जमुई देश का दूसरा श्रेष्ठ जिला बना है.आकांक्षी प्रोग्राम के तहत देश के पिछड़े जिले और प्रखंड में बिहार ने बेहतर ढंग से योजनाएं लागू की है. आयोग के मापदंड पर देश के आकांक्षी प्रखंडों में बिहार के 61 प्रखंड शामिल किये गये हैं. वहीं, इस प्रोग्राम के तहत बिहार के 13 जिले भी शामिल है.

- Advertisement -

जनवरी में हुई थी शुरुआत

पहली बार आकांक्षी प्रखंड की शुरुआत वर्ष जनवरी 2023 की गयी है. इस प्रोग्राम में शामिल देश के 500 प्रखंडों को भौगोलिक दृष्टि से छह जोनों में विभाजित किया गया है और प्रत्येक जोन के आधार पर दो प्रखंडों को दी गयी शीर्ष रैंकिंग. जिसमें पूर्वी जोन में बिहार के साथ-साथ झारखंड के दुमका जिला के रामगढ़ प्रखंड को दूसरा स्थान दिया गया है. उल्लेखनीय है कि आकांक्षी कार्यक्रम के तहत देश के 27 राज्यों और 4 केंद्रशासित प्रदेशों के 329 ज़िलों के 500 प्रखंड को शामिल किया गया है.

शीर्ष रैंक वाले प्रखंड को 1.5 करोड़ की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा

सभी श्रेणियों में विजेताओं को शीर्ष रैंक के लिये 1.5 करोड़ रुपए और दूसरे रैंक के लिये 1 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा. प्रखंडों की रैंकिंग की गणना प्रखंडों के प्रदर्शन और जून, 2023 के महीने में प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों (केपीआई) में प्राप्त प्रगति के आधार पर की गयी है.केपीइ के आधार पर प्रखंडों की रैंकिंग करना कार्यक्रम की एक मुख्य रणनीति है, जो प्रतिस्पर्द्धी और सहकारी संघवाद की भावना पर आधारित है.

Also Read: बिहार में त्योहारों के बाद अब लगन को लेकर बढ़ी भीड़, महाबोधि समेत कई ट्रेनों में सीटें फुल

पहली बार हुई है प्रखंडों की रैंकिंग

यह पहला मौका है कि आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के हिस्से के रूप में प्रखंडों की रैंकिंग की गणना की गयी है. सेएबीपी, देश के सबसे कठिन और अपेक्षाकृत अविकसित प्रखंडों में नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिये शासन में सुधार पर केंद्रित है.

बिहार के आकांक्षी प्रखंड

जिले का नाम चयनित प्रखंडों का नाम

  • बेगूसराय भगवानपुर,मंशूरचक,कुरहा,तेघड़ा

  • पूर्वी चंपारण केसरिया, कल्याणपुर

  • भोजपुर संदेश,साहपुर, बीहियां

  • कटिहार मनिहारी,कुर्सेला,बलरामपुर

  • भागलपुर सुल्तानगंज,जगदीशपुर,सोनहाउला,पीरपैंती,सबौर

  • मधेपुरा चौसा

  • कैमूर रामपुर,रामगढ़,कुंद्रा,भगवानपुर,चांद

  • मुंगेर धरहरा,बरियारपुर,जमालपुर,तारापुर

  • जमूई बरहट,लक्ष्मीपुर,खैरा,सोना

  • वैशाली लालगंज

  • गोपालगंज उचक्र गांव

  • औरंगाबाद कुटुंबा,मदरनपुर,नवीनगर,देव

  • लखीसराय सुरजगढ़ा

  • बक्सर चक्की,ब्रहमपुर

  • गया वजीरगंज,कोंच,इमामगंज,फतेहपुर

  • पूर्णिया बैसी,श्रीनागपुर

  • बांका चांदन,शंभूगंज, कटोरिया

  • नवादा पकड़ी बरावन

  • रोहतास काशीचक

  • समस्तीपुर हसनपुर,खानपुर

  • सीतामढ़ी बरगैनिया

  • मुजफ्फरपुर मुशहरिया

  • खगड़िया परबता

  • अररिया पलासी

  • शेखपुरा शेखपुरा सराय

  • सीवान अंदार

  • सुपौल बसंतपुर

कुल जिला- 27 कुल प्रखंड -61

चर्चा में क्यों?

7 दिसंबर, 2023 को नीति आयोग द्वारा घोषित एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम (एबीपी) की पहली डेल्टा रैंकिंग में जोन 6 में शामिल पूर्वी भारत में बिहार के सीवान ज़िले के आंदर ब्लॉक को शीर्ष स्थान मिला है.

प्रमुख बिंदू

  • एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम (एबीपी) की पहली डेल्टा रैंकिंग में तेलंगाना के आसिफाबाद के तिरियानी कुमुरम भीम ब्लॉक को पहला और उत्तर प्रदेश के कौशांबी ज़िले के कौशांबी ब्लॉक को दूसरा स्थान मिला.

  • ब्लॉकों को भौगोलिक दृष्टि से छह जोनों में विभाजित किया गया है और प्रत्येक जोन से दो ब्लॉकों को रैंकिंग दी गई है.

  • जोन 1, जिसमें पहाड़ी और पूर्वोत्तर राज्यों के साथ-साथ द्वीप भी शामिल हैं, में पहले और दूसरे स्थान पर क्रमश: अमरी ब्लॉक (पश्चिम कर्बी आंगलोंग, असम) और नगोपा ब्लॉक (सैतुअल, मिजोरम) रहे.

  • जोन 2, जिसमें उत्तर भारतीय राज्य शामिल हैं, में उत्तर प्रदेश के बस्ती ज़िले के हर्रैया ब्लॉक ने पहला और गाजीपुर ज़िले के विरनो ब्लॉक ने दूसरा स्थान हासिल किया.

  • दक्षिणी राज्यों वाले जोन 3 में, मस्की ब्लॉक (रायचूर, कर्नाटक) और नारनूर (आदिलाबाद, तेलंगाना) को शीर्ष रैंकर घोषित किया गया.

  • पश्चिमी भारतीय राज्यों में, जिसमें जोन 4 शामिल हैं, महाराष्ट्र के गढ़चिरोली ज़िले में सिरोंचा और अहेरी ब्लॉक विजेता बनकर उभरे.

  • जोन 5 के तहत मध्य भारत में मध्य प्रदेश के धार ज़िले का तिरला ब्लॉक और बड़वानी ज़िले का पाट ब्लॉक विजेता रहे.

  • जोन 6 में शामिल पूर्वी भारत में बिहार के सीवान ज़िले का आंदर और झारखंड के दुमका में रामगढ़ शीर्ष स्थान पर रहे.

  • सभी श्रेणियों में विजेताओं को शीर्ष रैंक के लिए 1.5 करोड़ रुपए और दूसरे रैंक के लिए 1 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा.

  • ब्लॉकों की रैंकिंग की गणना ब्लॉकों के प्रदर्शन और जून, 2023 के महीने में प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों (केपीआई) में प्राप्त प्रगति के आधार पर की गई.

  • केपीआई के आधार पर ब्लॉकों की रैंकिंग करना कार्यक्रम की एक मुख्य रणनीति है, जो प्रतिस्पर्द्धी और सहकारी संघवाद की भावना पर आधारित है. यह पहला मौका है कि आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के हिस्से के रूप में ब्लॉकों की रैंकिंग की गणना की गई है.

  • एबीपी के अलावा, अक्टूबर 2023 महीने के लिये एडीपी रैंकिंग की भी घोषणा की गई, जिसमें रायगड़ा (ओडिशा) और जमुई (बिहार) ने क्रमश: पहली और दूसरी रैंक हासिल की. एडीपी की विषयगत और समग्र श्रेणियों में शीर्ष रैंक पाने वालों को सम्मानित किया गया.

  • विदित हो कि एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम (एबीपी) 7 जनवरी, 2023 को शुरू किया गया था. एबीपी भारत के सबसे कठिन और अपेक्षाकृत अविकसित ब्लॉकों में नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिये शासन में सुधार पर केंद्रित है. भारत के 27 राज्यों और 4 केंद्रशासित प्रदेशों के 329 ज़िलों के 500 ब्लॉक इस कार्यक्रम का हिस्सा हैं.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें