![Ott Movies/Web Series: इस हफ्ते थियेटर्स का भूल जाएंगे रास्ता... ओटीटी पर रिलीज हुई हैं ये धमाकेदार फिल्में 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/6d021d16-8a01-47ce-b5dd-c445327c9be9/wen.jpg)
OTT Releases This Week: इस वीकेंड पर अगर आप के पास कोई प्लान्स नहीं हैं, तो कोई बात नहीं क्योंकि कुछ बेहद ही रोमांचक फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज हुई, जिसे आप देखकर एंजॉय कर सकते हैं.
![Ott Movies/Web Series: इस हफ्ते थियेटर्स का भूल जाएंगे रास्ता... ओटीटी पर रिलीज हुई हैं ये धमाकेदार फिल्में 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-05/8dc680d4-8f8b-4a6c-81e3-a0213b5a7477/suhana_khan_The_Archies.jpg)
The Archies
स्टार किड्स स्टारर ये फिल्म एक म्यूजिकल ड्रामा है. जिसे ‘द आर्चीज’ नामक कॉमिक पर बनाया गया है. ये फिल्म जोया अख्तर द्वारा निर्देशित है जिसमें 1960 के दशक के भारतीय जीवन को दिखाया गया है. दोस्ती,आजादी,प्यार और धोखा इस फिल्म के मुख्य थीम्स हैं.
![Ott Movies/Web Series: इस हफ्ते थियेटर्स का भूल जाएंगे रास्ता... ओटीटी पर रिलीज हुई हैं ये धमाकेदार फिल्में 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/61644ca6-6631-4a4e-9cda-33dbe9db0bce/the_archies.jpg)
ये फिल्म 3 स्टार किड्स सुहाना खान,खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा की डेब्यू फिल्म है. ये फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है और इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
![Ott Movies/Web Series: इस हफ्ते थियेटर्स का भूल जाएंगे रास्ता... ओटीटी पर रिलीज हुई हैं ये धमाकेदार फिल्में 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/83d5fab1-919a-49c8-9ee2-867f543ed359/kadak_singh.jpg)
कड़क सिंह
ये एक थ्रिलर फिल्म है जो एक ‘फाइनेंशियल क्राइम डिपार्टमेंट’ के ऑफिसर की कहानी है जिन्हें भूलने की बीमारी हो जाती है. इस बिमारी के बावजूद वो एक मुश्किल ‘चिट फंड स्कैम’ के केस को सॉल्व करते हैं. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी लीड रोल में हैं . ये फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है और इसे आप जी 5 पर देख सकते हैं.
![Ott Movies/Web Series: इस हफ्ते थियेटर्स का भूल जाएंगे रास्ता... ओटीटी पर रिलीज हुई हैं ये धमाकेदार फिल्में 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/178d1bbb-fe9e-4c7d-9c54-4ff6d755180e/dhak_dhak.jpg)
धक-धक
तरुण दुदेजा की निर्देशित और लिखित ये कहानी 4 औरतों पर आधारित है, जो एक मुश्किल बाइक ट्रिप पर ‘दिल्ली से खारदुंग ला’ के लिए जाती हैं. इस फिल्म में दिया मिर्जा, फातिमा सना शेख, रत्ना पाठक शाह और संजना सांघी लीड रोल में हैं. ये फिल्म 8 दिसंबर को रिलीज हुई है और इसे आप नेटफ्लिकस पर देख सकते हैं.
![Ott Movies/Web Series: इस हफ्ते थियेटर्स का भूल जाएंगे रास्ता... ओटीटी पर रिलीज हुई हैं ये धमाकेदार फिल्में 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/54336356-297d-4972-9a7e-0e6942f29e53/Mast_Mein_Rehne_Ka.jpg)
मस्त में रहने का
विजय मौर्य की निर्देशित ये फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा है जिसमें लीड रोल में जैकी श्रॉफ, और नीना गुप्ता नजर आ रहे हैं. ये फिल्म 8 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई है. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
![Ott Movies/Web Series: इस हफ्ते थियेटर्स का भूल जाएंगे रास्ता... ओटीटी पर रिलीज हुई हैं ये धमाकेदार फिल्में 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/85722c2d-cdd9-4fc0-aa62-af066a0a6c93/chamaak.jpg)
चमक
ये एक म्यूजिकल थ्रिलर है, जिसमें गिप्पी ग्रेवाल, सिद्धार्थ शॉ और सुविंदर विक्की लीड रोल में दिखाई दे रहे हैं. ये फिल्म आर्टिस्ट्स के जीवन के मुश्किलों को दर्शाती है. इसे आप सोनी लिव पर देख सकते हैं.
Also Read: Horror Web Series: रोंगटे खड़े कर देने वाले 8 हॉरर वेब सीरीज, जिसे देखकर चकरा जाएगा दिमाग![Ott Movies/Web Series: इस हफ्ते थियेटर्स का भूल जाएंगे रास्ता... ओटीटी पर रिलीज हुई हैं ये धमाकेदार फिल्में 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/cd1f5158-a1e1-4ffd-b866-4fa49e8e33d5/Vadhuvu.jpg)
वधुवु
ये एक मैरेज ड्रामा सीरीज है. इसके कास्ट में नंदू, अली रेजा, रूप लक्ष्मी, मोनिका और माधवी प्रसाद मौजूद हैं. ये सीरीज 8 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो चुकी है. इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
रिपोर्ट- पुष्पाजंलि