
IRCTC Dubai Abu Dhabi Tour: नए साल पर बहुत से लोग विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं. अगर आप भी न्यू ईयर 2024 सेलिब्रेट करने के लिए दुबई जाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इस टूर पैकेज में आपको ढरों सुविधाएं दी जाएगी. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

दरअसल इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म (IRCTC ) इस बार लखनऊ से दुबई जाने के लिए स्पेशल टूर पैकेज (IRCTC Dubai Abu Dhabi Tour) लॉन्च किया है. इस पैकेज में आपको सस्ते दाम में दुबई की सैर कराया जाएगा.
Also Read: Christmas Day 2023: क्रिसमस को यादगार बनाने के लिए भारत के इन जगहों पर घूमने का बना सकते हैं प्लान, देखें LIST
अगर आप आईआरसीटीस के टुर पैकेज से दुबई जाते हैं तो आपको अबू धाबी के साथ-साथ यहां की खूबसूरत गगनचुंबी इमारत, लग्जरी लाइफ स्टाइल और बुर्ज खलीफा घूमाया जाएगा. खास बात यह है कि इस टूर पैकेज में आपको होटल में ठहरने और खाने की सुविधा दी जाएगी.
Also Read: Christmas 2023: ये हैं भोपाल के फेमस चर्च, क्रिसमस डे पर जरूर करें विजिट
बता दें कि आईआरसीटीसी आपको लखनऊ से दुबई, अबू धाबी की सैर करने जा रहा है. इस टूर पैकज की शुरुआत लखनऊ एयरपोर्ट से 24 जनवरी 2024 को होगी. यह टूर पैकेज 5 रात 6 दिन का है.
Also Read: PHOTOS: क्रिसमस के मौके पर सजाए गए दिल्ली के ये फेमस मॉल्स, जल्द बना लें घूमने का प्लान, यहां देखें तस्वीरें
आपको बताते चलें कि लखनऊ से दुबई जाने वाले आईआरसीटीसी टूर पैकेज में एक व्यक्ति के लिए किराया 1,29,300 रुपए देने होंगे. दो लोग अगर यात्रा करते हैं तो प्रति व्यक्ति 1,07,500 रुपए देने होंगे. अगर तीन लोग यात्रा करते हैं तो प्रति व्यक्ति 1,06,800 रुपए देने होंगे.
Also Read: Famous Church In Mumbai: ये हैं मुंबई के फेमस चर्च, जहां शानदार तरीके से मनाया जाता है क्रिसमस डे, देखें फोटो