![Ott पर नहीं खर्च करना चाहते पैसे, तो फ्री में देखिए ये 10 धांसू वेब सीरीज, चेक करें लिस्ट 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-04/126d60fe-ef3f-4ef9-860f-3cb611fbacaf/nohit.jpg)
भौकाल जतिन वागले निर्देशित 2020 की हिंदी क्राइम ड्रामा वेब सीरीज है. इसे आप एमएक्स प्लेयर पर फ्री में देख सकते है. इसमें मोहित रैना, अभिमन्यु सिंह, सिद्धांत कपूर, बिदिता बाग और प्रदीप नागर मुख्य भूमिकाओं में हैं.
![Ott पर नहीं खर्च करना चाहते पैसे, तो फ्री में देखिए ये 10 धांसू वेब सीरीज, चेक करें लिस्ट 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/19d7dd5d-6602-481a-8154-f2eeb0c53cfc/raktanchal1.jpg)
रक्तांचल एक हिंदी क्राइम ड्रामा वेब सीरीज है. जो ओटीटी एमएक्स प्लेयर पर आता है.वेब-सीरीज की कहानी 1980 के दशक के दो माफियाओं पूर्वांचल, पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक क्षेत्र की वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित है. सीरीज में क्रांति प्रकाश झा और निकितिन धीर के साथ चितरंजन त्रिपाठी, विक्रम कोचर, सौंदर्या शर्मा शामिल हैं.
![Ott पर नहीं खर्च करना चाहते पैसे, तो फ्री में देखिए ये 10 धांसू वेब सीरीज, चेक करें लिस्ट 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-06/d3a0f14a-d148-4bfb-8fcc-61dfd59c0fc6/bobby_deol_aasharam.jpg)
आश्रम प्रकाश झा निर्देशित एक क्राइम ड्रामा वेब सीरीज है. इसे आप एमएक्स प्लेयर पर फ्री में देख सकते है. इस सीरीज में बॉबी देओल के साथ अदिति पोहनकर, दर्शन कुमार, चंदन रॉय सान्याल, तुषार पांडे, अनुप्रिया गोयनका, अध्ययन सुमन, विक्रम कोचर, ईशा गुप्ता शामिल हैं.
![Ott पर नहीं खर्च करना चाहते पैसे, तो फ्री में देखिए ये 10 धांसू वेब सीरीज, चेक करें लिस्ट 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/c0061a11-ef3d-4de6-a52e-5c64525f673e/kaand.jpg)
मत्स्य कांड बनिजय एशिया के बैनर तले निर्मित एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है. इसमें रवि दुबे, रवि किशन, पीयूष मिश्रा, जोया अफरोज, मधुर मित्तल, राजेश शर्मा और नावेद असलम हैं.
![Ott पर नहीं खर्च करना चाहते पैसे, तो फ्री में देखिए ये 10 धांसू वेब सीरीज, चेक करें लिस्ट 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/10130c17-e6cc-427c-9723-6bc52cb33969/indori.jpg)
इंदौरी इश्क एक रोमांटिक-ड्रामा वेब सीरीज है, जो समित कक्कड़ द्वारा निर्देशित है और कुणाल मराठे द्वारा लिखित है. शो में ऋत्विक साहोरे वेदिका भंडारी, आशय कुलकर्णी हैं. इसे आप एमएक्स प्लेयर पर फ्री में देख सकते हैं.
![Ott पर नहीं खर्च करना चाहते पैसे, तो फ्री में देखिए ये 10 धांसू वेब सीरीज, चेक करें लिस्ट 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/3c129641-30f9-49d1-af83-a1eedaa6c697/ritvik.jpg)
कार्टेल बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले एकता कपूर द्वारा निर्मित एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है. इसमें सुप्रिया पाठक ,ऋत्विक धनजानी , जितेंद्र जोशी , तनुज विरवानी और दिव्या हैं. इसे 20 अगस्त 2021 को रिलीज किया गया था. इसे आप एमएक्स प्लेयर पर फ्री में देख सकते है.
![Ott पर नहीं खर्च करना चाहते पैसे, तो फ्री में देखिए ये 10 धांसू वेब सीरीज, चेक करें लिस्ट 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/4f4fb091-3ea2-4469-adde-791b1f72da72/Chhatrasal.jpg)
छत्रसाल 2021 भारतीय ऐतिहासिक ड्रामा वेब सीरीज है, जो महाराजा छत्रसाल के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने मुगल साम्राज्य के खिलाफ लड़ाई लड़ी और 1675 में बुंदेलखंड में अपना राज्य स्थापित किया. इसमें नीना गुप्ता, आशुतोष राणा, जितिन गुलाटी, वैभवी शांडिल्य हैं.
![Ott पर नहीं खर्च करना चाहते पैसे, तो फ्री में देखिए ये 10 धांसू वेब सीरीज, चेक करें लिस्ट 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/81a34dc5-da45-4864-bb15-aa8c97686051/sunil_shetty.jpg)
धारावी बैंक निर्देशक समित कक्कड़ और अभिनेता सुनील शेट्टी , विवेक ओबेरॉय ,सोनाली कुलकर्णी और समीक्षा बटनागर द्वारा लिखित एक भारतीय क्राइम ड्रामा वेब सीरीज है. इसे आप एमएक्स प्लेयर पर फ्री में देख सकते हैं.
![Ott पर नहीं खर्च करना चाहते पैसे, तो फ्री में देखिए ये 10 धांसू वेब सीरीज, चेक करें लिस्ट 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/0906463a-55f0-475f-b626-920ff3066679/hello_mini1.jpg)
हैलो मिनी एक रोमांटिक-थ्रिलर वेब सीरीज है जो एक युवा लड़की मिनी और उसके पीछा करने वाले व्यक्ति के बारे में है. वेब शो में अनुजा जोशी मुख्य किरदार मिनी का किरदार निभा रही हैं. सीरीज एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है.
![Ott पर नहीं खर्च करना चाहते पैसे, तो फ्री में देखिए ये 10 धांसू वेब सीरीज, चेक करें लिस्ट 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/b36c89f5-f15e-485e-adb7-f31201a2f351/high.jpg)
हाई 2020 की क्राइम, थ्रिलर ड्रामा वेब सीरीज है, जो निखिल राव निर्देशित और एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई है. सीरीज में अक्षय ओबेरॉय, मृण्मयी गोडबोले और रणवीर शौरी मुख्य भूमिका में हैं. शिव माथुर एक नेकदिल ड्रग एडिक्ट है और इलाज के लिए रिहैब सेंटर में जाता है.
Also Read: इस साल इन 10 वेब सीरीज ने जीता लोगों का दिल, IMDb पर मिली हैं तगड़ी रेटिंग, नहीं देखने पर होगा पछतावा