झारखंड के मुख्य सचिव बदल दिए गए हैं. नए सीएस एल खियांग्ते बने हैं. इससे पहले सुखदेव सिंह राज्य के मुख्य सचिव थे, लेकिन अब उन्हें एटीआई का महानिदेशक बना दिया गया है. इससे पहले एल खियांग्ते एटीआई के महानिदेशक थे. झारखंड सरकार के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इस संबंध में सूचना भी जारी कर दिया है. झारखंड के नए सचिव एल खियांग्ते के पास अपर मुख्य सचिव, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार होगा.
![झारखंड के मुख्य सचिव बदले, एल खियांग्ते बने नए सीएस 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/0c937580-2727-4071-9b79-9eaf70af41f3/Jharkhand_news___2023_12_06T163602_704.jpg)