![Photos: गोपालगंज में क्रिकेटर मुकेश कुमार की रिसेप्शन पार्टी की देखें तस्वीरें, डीएम व एसपी भी हुए शामिल 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/70ffd9a9-d1db-4bc0-8ad0-04f118ff69ad/reception.png)
गोपालगंज जिले के सदर प्रखंड स्थित कांकड़कुंड के रहने वाले क्रिकेट टीम के गेंदबाज मुकेश कुमार की रिसेप्शन पार्टी हुई. इस दौरान कई लोग शामिल हुए.
![Photos: गोपालगंज में क्रिकेटर मुकेश कुमार की रिसेप्शन पार्टी की देखें तस्वीरें, डीएम व एसपी भी हुए शामिल 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/40bb37b4-5ede-4736-8852-b8f97305522f/gopalgang.png)
शादी के बाद एक निजी होटल में रिसेप्शन की पार्टी का भव्यता के साथ आयोजन हुआ. इस रिसेप्शन पार्टी में जिले के बाहर से भी कई लोग पहुंचे. डीएम व एसपी भी पार्टी का हिस्सा बनें.
![Photos: गोपालगंज में क्रिकेटर मुकेश कुमार की रिसेप्शन पार्टी की देखें तस्वीरें, डीएम व एसपी भी हुए शामिल 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/7e6382d6-2b0b-415d-9ad4-fc63d68d1825/party.png)
डीएम नवल किशोर चौधरी के साथ ही एसपी स्वर्ण प्रभात ने नए जोड़े को अच्छे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. इस पार्टी में भारी संख्या में लोग पहुंचे थे.
![Photos: गोपालगंज में क्रिकेटर मुकेश कुमार की रिसेप्शन पार्टी की देखें तस्वीरें, डीएम व एसपी भी हुए शामिल 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/d6498b33-893f-4fdf-9d1d-90d6d7926745/b65aa0c8-b1f9-49bf-9baa-52d58ee884eb.png)
लोगों ने मिलकर संगीत और अच्छे खाने का आनंद लिया. सभी ने नए जोड़े को शानदार और खुशहाल वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी है.
![Photos: गोपालगंज में क्रिकेटर मुकेश कुमार की रिसेप्शन पार्टी की देखें तस्वीरें, डीएम व एसपी भी हुए शामिल 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/f1741742-50e5-4fc9-a52e-ed4ad269aa4f/2f2f78de-fecc-41c3-9200-be1871aac428.png)
दिव्या सिंह मुकेश कुमार की जीवन साथी बन चुकी है. दोनों के शादी के बाद की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. शादी के बाद दोनों के रिसेप्शन पार्टी की तस्वीर को भी सभी खूब पसंद कर रहे हैं.
![Photos: गोपालगंज में क्रिकेटर मुकेश कुमार की रिसेप्शन पार्टी की देखें तस्वीरें, डीएम व एसपी भी हुए शामिल 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/dfad984d-6df3-41ce-ae61-50e819d580ac/f3f428c6-1c47-4f51-b9ee-a9aa29f02d57.png)
रिसेप्शन के दौरान क्रिकेटर के साथ सेल्फी लेने की होड़ सी मच गई थी. सभी इनके साथ सेल्फी लेना चाह रहे थे. खासकर युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिला. निजी होटल में रिसेप्शन का आयोजन हुआ था. यहां बढ़िया सजावट की गई थी. शाकाहारी व मांसाहारी भोजन का यहां स्टॉल लगाया गया था.
![Photos: गोपालगंज में क्रिकेटर मुकेश कुमार की रिसेप्शन पार्टी की देखें तस्वीरें, डीएम व एसपी भी हुए शामिल 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/a4a8671b-a2a8-4418-8dd6-d993a72e7b92/3ae7355c-733e-4097-a5c2-28434f0ca1de.png)
रिसेप्शन पार्टी की तैयारी भी खास तौर पर की गई थी. इसके बाद यहां का सजावट भी लोगों को खूब पसंद आया है.
![Photos: गोपालगंज में क्रिकेटर मुकेश कुमार की रिसेप्शन पार्टी की देखें तस्वीरें, डीएम व एसपी भी हुए शामिल 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/83e0e886-0391-4378-b7e5-7d585a1f605b/9e55e01c-5c2f-477b-b250-d58aac5c7e2f.jpg)
गोपालगंज पहुंचने के बाद क्रिक्रेटर मुकेश कुमार ने मंदिर में पूजा- अर्चना भी की. पत्नी दिव्या सिंह के साथ थावे मंदिर में क्रिक्रेटर ने पूजा की.
![Photos: गोपालगंज में क्रिकेटर मुकेश कुमार की रिसेप्शन पार्टी की देखें तस्वीरें, डीएम व एसपी भी हुए शामिल 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/6959d3a4-c5ff-4994-bd48-525cee1f9f8d/2c89712a-477d-4310-a139-7257847ee0a4.jpg)
काकड़कुंड में रिप्सेप्शन पार्टी के पहले पत्नी दिव्या सिंह के साथ मुकेश कुमार पहुंचे थे. मुकेश कुमार भारतीय टीम के तेज गेंदबाज हैं.