तीन राज्यों में बीजेपी की जीत पर रांची बीजेपी ऑफिस में जश्न का माहौल है. बीजेपी नेता व कार्यकर्ताओं ने अबीर-गुलाल और पटाखे छोड़कर होली-दिवाली मनायी. आपको बता दें कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी को धमाकेदार जीत मिली है. जीत के इस मौके पर बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. उनका नेतृत्व लोगों को पसंद आ रहा है. उन्होंने आगे कहा कि अमित शाह जी की रणनीति और जेपी नड्डा के मागदर्शन और कार्यकर्ताओं की मेहनत ने ये जीत सुनिश्चित की है. उन्होंने इस जीत को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से जोड़ते हुए कहा कि यह परिणाम 2024 के लोकसभा चुनावों में कार्यकर्ताओं को काफी चार्ज करेगी. झारखंड में भी जनता बीजेपी को ही चुनेगी और यहां भी 14 सीटे भाजपा जीतेगी. वहीं रांची के सांसद संजय सेठ ने तीन राज्यों में बीजेपी की प्रचंड जीत पर बधाई दी है. सांसद सेठ ने कहा देश की जनता ने मोदी जी की गारंटी पर अपना विश्वास जताया.
चार राज्यों के विधानसभा परिणाम में बीजेपी के दमदार प्रदर्शन के बाद बीजेपी प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ जश्न मनाते प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी.
![Photos: तीन राज्यों में बीजेपी की शानदार जीत पर रांची में जश्न का माहौल 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/a89f154c-4845-44f8-8fd3-43a92e9cb2b5/Untitled_design__8_.jpg)
रंगों गुलाल के साथ मनाया जा रहा है जीत का जश्न. रांची के तमाम भाजपा कार्यालयों में इस वक्त होली-दीवाली का माहौल देखने को मिल रहा है
![Photos: तीन राज्यों में बीजेपी की शानदार जीत पर रांची में जश्न का माहौल 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/dbaf5fc7-c84b-4f8e-bd5d-4c97ccdbe538/Untitled_design__4_.jpg)
बीजेपी ने इस विधानसभा चुनाव में तीन राज्यों में एक बड़ी जीत दर्ज की है. इस मौके पर रांची में भाजपा के कार्यकर्ता एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की शुभकामनाएं देते नजर आए.
![Photos: तीन राज्यों में बीजेपी की शानदार जीत पर रांची में जश्न का माहौल 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/9193a519-7705-412a-b5fd-c866a98d2c2b/Untitled_design__10_.jpg)
इस बड़े जीत के अवसर पर रांची में जगह-जगह बीजेपी कार्यालयों के बाहर बीजेपी कार्यकर्ता इकट्ठा हो रहे हैं. इस जीत को 2024 के लोकसभा चुनाव का रोड मैप बताया जा रहा है .
![Photos: तीन राज्यों में बीजेपी की शानदार जीत पर रांची में जश्न का माहौल 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/1757c3ce-16a2-4579-a96e-c57f40d4c692/Untitled_design__3_.jpg)
जीत का जश्न मनातीं बीजेपी की महिला कार्यकर्ता.
![Photos: तीन राज्यों में बीजेपी की शानदार जीत पर रांची में जश्न का माहौल 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/754f4c2f-f019-4fd6-88a9-5177ec0caeee/Untitled_design__5_.jpg)
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के बाहर आतिशबाजी कर किया इस बड़ी जीत का ऐलान. पटाखों के शोर के बीच कुछ इस तरह मना इस बड़ी जीत का जश्न.
![Photos: तीन राज्यों में बीजेपी की शानदार जीत पर रांची में जश्न का माहौल 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/4f42b34d-bf6c-4aa8-b861-aec728c80609/Untitled_design__7_.jpg)
हर-हर मोदी, घर-घर मोदी के नारों और ढोल नगाड़ों के शोर में नाचते गाते बीजेपी कार्यकर्ता.
![Photos: तीन राज्यों में बीजेपी की शानदार जीत पर रांची में जश्न का माहौल 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/aaf5808e-79a1-472f-ab0b-83471a700ff9/Untitled_design__9_.jpg)