![Aimim चीफ असदुद्दीन ओवैसी कितनी संपत्ति के मालिक हैं? कब रखा राजनीति में कदम? यहां जानें सबकुछ 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/77f5b798-959b-487a-b7a0-12ed2fccf090/Asaduddin_Owaisi.jpg)
Asaduddin Owaisi Net Worth: तेलंगाना में असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM किंगमेकर की भूमिका में रह सकती है. इस तरह ओवैसी तेलंगाना की सियासत में तुरुप के एक्का साबित हो सकते हैं. आज हम आपको AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी से जुड़ी कुछ रोचक बातें बताने वाले हैं जिन्हें शायद आप पहले से न जानते हों. इस स्टोरी को पढ़ने के बाद आपको उनके करियर की शुरुआत से लेकर कुल संपत्ति की पूरी जानकारी मिल जाएगी। तो चलिए जानते हैं डीटेल से.
![Aimim चीफ असदुद्दीन ओवैसी कितनी संपत्ति के मालिक हैं? कब रखा राजनीति में कदम? यहां जानें सबकुछ 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/ac411f20-7acb-43fc-80d4-1f898748a9b1/Asaduddin_Owaisi.jpg)
कहां से सांसद हैं ओवैसी: साल 2019 में असदुद्दीन ओवैसी ने हैदरबाद लोकसभा सीट से जीत हासिल की और वहां के सांसद बन गए. वे अभी भी हैदराबाद से लोकसभा सांसद हैं.
![Aimim चीफ असदुद्दीन ओवैसी कितनी संपत्ति के मालिक हैं? कब रखा राजनीति में कदम? यहां जानें सबकुछ 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/e9fc25d7-0732-4f71-831f-bb8169da9851/Asaduddin_Owaisi.jpg)
1994 में रखा राजनीति में कदम: आपकी जानकारी के लिए बता दें असदुद्दीन ओवैसी से साल 1994 के दौरान राजनीति में कदम रखा था. पहली बार उन्होंने आंध्र प्रदेश की चार मीनार सीट से चुनाव लड़ी और जीत भी हासिल की.
![Aimim चीफ असदुद्दीन ओवैसी कितनी संपत्ति के मालिक हैं? कब रखा राजनीति में कदम? यहां जानें सबकुछ 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-09/88a0eb2d-1a44-4d9f-abcb-e7524f51e70c/E_w_ph0UcAUQK2f.jpeg)
साल 2004 में लड़ा लोकसभा का चुनाव: असदुदीन ओवैसी से साल 2004 में पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ा और तभी से लेकर वे लगातार जीतते भी आ रहे हैं.
![Aimim चीफ असदुद्दीन ओवैसी कितनी संपत्ति के मालिक हैं? कब रखा राजनीति में कदम? यहां जानें सबकुछ 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-08/7740c5ed-4d26-4b80-902d-7dcf9e0f5a23/asaduddin_owaisi_on_uttar_pradesh_politics.jpg)
चल और अचल प्रॉपर्टी: असदुदीन ओवैसी के हलफनामे के अनुसार ओवैसी के पास 2 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 16 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है.
![Aimim चीफ असदुद्दीन ओवैसी कितनी संपत्ति के मालिक हैं? कब रखा राजनीति में कदम? यहां जानें सबकुछ 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/1a633c10-5d64-4af5-9ca7-65c614e99275/Asaduddin_Owaisi.jpg)
कितने की है देनदारी: मीडिया की एक रिपोर्ट की अगर माने तो असदुद्दीन ओवैसी के ऊपर 9 करोड़ 30 लाख रुपये की देनदारी भी है.