![बॉक्स ऑफिस पर एनिमल ने पहले दिन मचाया तहलका, इन 10 फिल्मों ने ओपनिंग डे पर किया कमाल, देखें लिस्ट 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/6e16955e-1508-437b-bdff-7ae5a48ec6ab/jawan_movie.jpg)
एटली की शाहरुख खान अभिनीत फिल्म जवान ने ओपनिंग डे पर 75 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण, नयनतारा और विजय सेतुपति ने काम किया है.
![बॉक्स ऑफिस पर एनिमल ने पहले दिन मचाया तहलका, इन 10 फिल्मों ने ओपनिंग डे पर किया कमाल, देखें लिस्ट 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/eff769a8-c3eb-4f51-b21e-7f3737e580d4/animal__11_.jpg)
रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने सभी भाषाओं में 61 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. वहीं, एनिमल से दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है. मूवी इस साल को दूसरी सबसे बड़े ओपनर फिल्म बन चुकी है.
![बॉक्स ऑफिस पर एनिमल ने पहले दिन मचाया तहलका, इन 10 फिल्मों ने ओपनिंग डे पर किया कमाल, देखें लिस्ट 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/57940028-3f06-4dbb-a6bf-b98afec63f18/pathaan_moviee.jpg)
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट की मानें तो सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित शाहरुख-स्टारर फिल्म पठान में एक्टर रॉ एजेंट के रोल में दिखे थे. मूवी में जॉन अब्राहम विलेन के रोल में नजर आए थे. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 57 करोड़ रुपए कमाए थे.
प्रशांत नील द्वारा निर्देशित केजीएफ चैप्टर 2 ने पहले दिन 53 करोड़ रुपए की कमाई की. फिल्म में श्रुति हासन, जगपति बाबू, ईश्वरी राव, श्रिया रेड्डी और पृथ्वीराज सुकुमारन भी प्रमुख भूमिकाओं में होंगे.
![बॉक्स ऑफिस पर एनिमल ने पहले दिन मचाया तहलका, इन 10 फिल्मों ने ओपनिंग डे पर किया कमाल, देखें लिस्ट 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/c3a2a0ab-d25f-4b8f-b0c6-4486f05a9bff/vikram_vedha.jpg)
स्पाई-थ्रिलर फिल्म वॉर में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ थे. फिल्म ने पहले दिन 53.35 करोड़ की कमाई की थी. बता दें कि वॉर 2 भी आ रही है.
![बॉक्स ऑफिस पर एनिमल ने पहले दिन मचाया तहलका, इन 10 फिल्मों ने ओपनिंग डे पर किया कमाल, देखें लिस्ट 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/prabhatkhabar/import/2018/11/2018_11$largeimg08_Nov_2018_165532561.jpg)
आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने अपने शुरुआती दिन में 52 करोड़ रुपये की कमाई की. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो सकी.
![बॉक्स ऑफिस पर एनिमल ने पहले दिन मचाया तहलका, इन 10 फिल्मों ने ओपनिंग डे पर किया कमाल, देखें लिस्ट 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/f8c124bf-9a14-41e2-a454-20297b281562/happy_new_year.jpg)
शाहरुख खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर अक्टूबर 2014 में रिलीज हुई थी. इसने ओपनिंग डे पर 44.97 करोड़ की कमाई की थी.
![बॉक्स ऑफिस पर एनिमल ने पहले दिन मचाया तहलका, इन 10 फिल्मों ने ओपनिंग डे पर किया कमाल, देखें लिस्ट 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/9edea8a8-a66e-4b33-a2c6-b6c554b81a51/tiger_3.jpg)
सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म टाइगर 3 ने ओपनिंग डे पर 44.50 करोड़ रुपए की कमाई की थी. फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है.
![बॉक्स ऑफिस पर एनिमल ने पहले दिन मचाया तहलका, इन 10 फिल्मों ने ओपनिंग डे पर किया कमाल, देखें लिस्ट 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/a3161e2c-a9ee-40f6-b070-86ce4851c67f/Salman.jpg)
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट की मानें तो साल 2019 में सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ आयी थी. फिल्म ने 42.30 करोड़ की ओपनिंग की थी.
Also Read: Animal: रणबीर कपूर की फिल्म इन 5 कारणों से बॉक्स ऑफिस पर कर रही हैं धुआंधार कमाई, तोड़ डाले कई रिकॉर्ड