![Weather Forecast: फिर सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ, इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, Imd ने जारी किया अलर्ट 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/c8db7b66-9384-4925-a2c0-a1e0e0bf3537/15091_pti09_15_2023_000014b.jpg)
देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी से मैदानी इलाकों में तापमान में बदलाव हो रहा है. ठंड में इजाफा हो रहा है साथ ही कई राज्यों में बारिश भी देखने को मिल रही है. दिल्ली, यूपी, राजस्थान समेत कई राज्यों में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है.
![Weather Forecast: फिर सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ, इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, Imd ने जारी किया अलर्ट 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/e0eca0bf-8fd9-4b8c-943c-dc3cb570ed96/10091_pti09_10_2023_000376b.jpg)
स्काईमेट वेदर के मुताबिक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय पर है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिमी राजस्थान तक फैला हुआ है. दक्षिणी अंडमान सागर के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इसके कारण 27 नवंबर को एक कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है जो 28 नवंबर के आसपास दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और इससे सटे अंडमान सागर के ऊपर एक अवसाद में बदल सकता है. इसके कारण कई राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.
![Weather Forecast: फिर सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ, इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, Imd ने जारी किया अलर्ट 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/5cbf285f-c1dc-4810-a5a3-6f5dd147c36e/23101_pti10_23_2023_000186b.jpg)
इधर, भारतीय मौसम विभाग ( IMD) ने मौसम (Weather)को लेकर जो अपडेट दिया है उसके मुताबिक उत्तराखंड के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. विभाग कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. साथ ही येलो अलर्ट भी जारी किया है. विभाग ने कल यानी सोमवार को भारी बारिश के साथ बर्फबारी की चेतावनी दी है.
![Weather Forecast: फिर सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ, इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, Imd ने जारी किया अलर्ट 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/9cb26e84-84b9-45a7-999e-70953273545a/15091_pti09_15_2023_000039b.jpg)
राजस्थान में भी मौसम में बदलाव का अनुमान है. मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक आने वाले कुछ घंटों में बाड़मेर, जैसलमेर, सिरोही, जालोर, श्रीगंगानगर, बीकानेर समेत कुछ और इलाकों में बारिश हो सकती है. इसके अलावा प्रदेश में तेजी से ठंड बढ़ रही है. दिन और रात के तापमान में काफी अंतर महसूस हो रहा है.
![Weather Forecast: फिर सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ, इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, Imd ने जारी किया अलर्ट 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/5c3be767-6246-46f0-a6c4-78f084308339/15091_pti09_15_2023_000013b.jpg)
स्काईमेट वेदर के अनुसार, रविवार को तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है. 26 नवंबर को उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण गुजरात और दक्षिणी-पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है.
![Weather Forecast: फिर सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ, इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, Imd ने जारी किया अलर्ट 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/757cba77-224b-43cb-b551-aec5515c8631/04111_pti11_04_2023_000063b.jpg)
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 27 नवंबर से उत्तर-पश्चिमी भारत को प्रभावित करने वाले एक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव नजर आने की संभावना है जिसकी वजह से दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है. जिससे प्रदूषण से भी थोड़ी राहत मिल सकती है.
![Weather Forecast: फिर सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ, इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, Imd ने जारी किया अलर्ट 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/ecf5c9a2-ebfd-4108-8dfc-2c4261f00870/11091_pti09_10_2023_000365b.jpg)
बीते 24 घंटों में तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हुई. तमिलनाडु, केरल, कोंकण, गोवा गुजरात और राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में बना हुआ है.
![Weather Forecast: फिर सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ, इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, Imd ने जारी किया अलर्ट 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/c3ebb6ac-a051-4310-ba31-2905fe253af4/23091_pti09_23_2023_000203a.jpg)
स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी कोंकण गोवा, गुजरात, राजस्थान के कुछ हिस्सों और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, लक्षद्वीप और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
![Weather Forecast: फिर सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ, इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, Imd ने जारी किया अलर्ट 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/be25ac1d-ba9f-41fd-b37f-6e6afe78fe7d/02091_pti09_02_2023_000177b.jpg)
स्काइमेट वेदर का अनुमान है कि 27 और 28 नवंबर को पूरे विदर्भ और मध्य प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में बारिश हो सकती है. इंदौर, भोपाल, रतलाम, उज्जैन, खंडवा, धार, खरगोन, जलगांव, शिरडी समेत कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.
![Weather Forecast: फिर सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ, इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, Imd ने जारी किया अलर्ट 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/af548fe5-71fc-4c2e-8699-19316b4b5698/19081_pti08_19_2023_000084b.jpg)
इधर पहाड़ों में ठंड में लगातार इजाफा हो रहा है. कश्मीर के ज्यादातर स्थानों पर न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में कोकेरनाग को छोड़कर घाटी के सभी मौसम केंद्रों पर रात को तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है.