![Photos: डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए काशी है बेस्ट, घाट और गंगा आरती थीम बेस्ड हो रहीं यहां शादियां, देखें तस्वीर 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/6c84af2b-535f-4bf3-9b68-c3bd54148864/_____2_.jpg)
Destination Wedding In Kashi: इन दिनों सबसे अधिक लोगों के बीच डेस्टिनेशन वेडिंग का क्रेज चल रहा है. कपल्स अपनी शादी ज्यादातर जयपुर, उदयपुर, गोवा में कर रहे हैं. लेकिन इस बीच सबसे अधिक लोग सात फेरा काशी में लेना चाहते हैं. अगर आप भी वाराणसी में शादी के लिए बेस्ट लोकेशन खोज रहे हैं तो चलिए जानते हैं विस्तार से.
![Photos: डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए काशी है बेस्ट, घाट और गंगा आरती थीम बेस्ड हो रहीं यहां शादियां, देखें तस्वीर 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/fdcf8ac5-a954-48bc-a02f-83060f0c78f2/_____1_.jpg)
काशी में वेडिंग डेस्टिनेशन
अगर आप काशी में शादी करने के लिए लोकेशन खोज रहे हैं तो बता दें कि यहां पर होटल, लॉन और रिजॉर्ट बुक होने लगे हैं. दरअसल इवेंट कंपनियों के प्रतिनिधियों के मुताबिक 23 नवंबर से 13 दिसंबर के बीच करीब 50 डेस्टिनेशन वेडिंग के होटलों में बुकिंग हो चुके हैं. जिसमें कैंटोनमेंट से लेकर घाट किनारे वाले होटल बुक हो गए हैं.
Also Read: Places To Visit In Goa: गोवा में घूमने के लिए बेस्ट जगह![Photos: डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए काशी है बेस्ट, घाट और गंगा आरती थीम बेस्ड हो रहीं यहां शादियां, देखें तस्वीर 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/d7da8e7b-9f10-4af2-92f1-84427f2d0d82/____2_.jpg)
15 चार्टर्ड प्लेन डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बुक
गौरतलब है कि जयपुर से अधिक लोग रॉयल वेडिंग के लिए लोग काशी को चुन रहे हैं. नवंबर-दिसंबर 2023 में दिल्ली और मुंबई से करीब 15 चार्टर्ड प्लेन डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बुक हो चुके हैं. जिसमें अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब छह से सात शादियों का खर्च करोड़ों में होने वाला है.
![Photos: डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए काशी है बेस्ट, घाट और गंगा आरती थीम बेस्ड हो रहीं यहां शादियां, देखें तस्वीर 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/93f85ad1-88be-41e1-b784-365b09abd31f/_____1_.jpg)
घाट और गंगा आरती थीम बेस्ड हो रही हैं यहां शादियां
काशी यानी बनारस में डेस्टिनेशन वेडिंग को रायल बनाने के लिए काशी के घाट और गंगा आरती की थीम पर बेस्ड हो रही हैं. कई शादियों के लिए क्रूज भी बुक हो चुके हैं. यहां पर कपल्स के डिमांड पर स्टेज पर ही इंट्री गंगा आरती के बीच हो रही है.
Also Read: PHOTOS: पशुपतिनाथ मंदिर से लेकर घंटाघर तक, ये हैं काठमांडू में घूमने की बेस्ट जगहें![Photos: डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए काशी है बेस्ट, घाट और गंगा आरती थीम बेस्ड हो रहीं यहां शादियां, देखें तस्वीर 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/74eb0ff3-6c15-444b-8141-d8b5d47bbfc8/______2_.jpg)
डेस्टिनेशन वेडिंग में चार चांद लगा रहे हैं काशी की ये चीजें
बात करें डेस्टिनेशन वेडिंग की तो काशी के ऐतिहासिक धरोहरों के सौंदर्य, काशी विश्वनाथ धाम, गंगा किनारा और सुबह ए बनारस की क्रूज से सैर, घाट किनारे महलनुमा होटल, ये सभी चीजें काशी में डेस्टिनेशन वेडिंग में चार चांद लगाने का काम कर रहे हैं.
![Photos: डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए काशी है बेस्ट, घाट और गंगा आरती थीम बेस्ड हो रहीं यहां शादियां, देखें तस्वीर 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/e6adfd0e-d2ab-40db-96ba-2633fc817066/___1_.jpg)
यही कारण है कि कपल्स शादी के लिए काशी में सबसे अधिक आ रहे हैं. फिलहाल बताते चलें कि वाराणसी में सबसे अधिक शादियों और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए लोग क्रूज की बुकिंग करा रहे हैं.
Also Read: शिमला-मनाली घूमने का है मन तो झारखंड की इन जगहों पर चले जाएं