बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अपने खेल से दर्शकों को इम्प्रेस कर रहे हैं. हाल ही में उन दोनों के बीच जमकर लड़ाई हुई, जिसने सबका ध्यान खींचा था.
![Bigg Boss 17: क्या अंकिता लोखंडे बनने वाली हैं मां? प्रेग्नेंसी टेस्ट का आया रिजल्ट 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/d2f11d83-9dae-4315-8a04-42011e0220f6/ankita_lokende__1_.jpg)
हाल ही में बिग बॉस 17 के घर में अंकिता लोखंडे ने प्रेगनेंसी टेस्ट करवाया था. उसके बाद फैंस ये जानना चाहते है कि वो क्या सच में प्रेग्नेंट है. अब इसपर अपडेट आया है.
![Bigg Boss 17: क्या अंकिता लोखंडे बनने वाली हैं मां? प्रेग्नेंसी टेस्ट का आया रिजल्ट 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/b635b5e8-a03e-444b-a2fb-e8a67fbe1d4e/bigg_boss_17__4_.jpg)
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, अंकिता लोखंडे प्रेग्नेंट नहीं हैं क्योंकि उनकी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसका खुलासा करते हुए, एक सूत्र ने पोर्टल को बताया, ‘उसके टेस्ट और सब कुछ हुए थे, बाद में पूछा की रिपोर्ट क्या आई तो बताया गया कि ये नेगेटिव है. ये बहुत पर्सनल चीजें होती हैं तो इस से ज्यादा कुछ नहीं पूछ सकते.’
![Bigg Boss 17: क्या अंकिता लोखंडे बनने वाली हैं मां? प्रेग्नेंसी टेस्ट का आया रिजल्ट 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/94c98f07-0b81-44cf-bff1-3c936b5ddf3e/ankita_lokhande.jpg)
हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक फैन पेज पर वीडियो शेयर किया था, जिसमें अंकिता को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘मुझे लगता है कि मैं बीमार हूं. मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं ठीक नहीं हूं. मुझे पीरियड्स नहीं आ रहे हैं. मैं बस घर जाना चाहती हूं.’
बिग बॉस 17 के घर के अंदर ड्रामा नवीनतम एपिसोड में बढ़ गया, क्योंकि घर के सदस्यों ने बिग बॉस पर विक्की जैन और अंकिता लोखंडे को एक्स्ट्रा फैसिलिटी देने का आरोप लगाया.
इस हफ्ते छह कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं, जिसमें अंकिता लोखंडे, सना रईस खान, जिग्ना वोरा, अनुराग डोभाल और तहलका रेड जोन में थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जिग्ना वोरा हैं घर से बेघर हो गई है.
![Bigg Boss 17: क्या अंकिता लोखंडे बनने वाली हैं मां? प्रेग्नेंसी टेस्ट का आया रिजल्ट 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/9cee5d94-44be-4593-b6ab-862355f750fd/anjali_arora_news.jpg)
कयास लगाया जा रहा है कि अंजलि अरोड़ा जल्द ही वाइल्डकार्ड एंट्री के रूप में बिग बॉस के घर में जाएंगी. इसपर उन्होंने एक पोस्ट भी किया है. बता दें कि वो लॉक अप का हिस्सा रह चुकी है.
![Bigg Boss 17: क्या अंकिता लोखंडे बनने वाली हैं मां? प्रेग्नेंसी टेस्ट का आया रिजल्ट 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-04/7fc52666-bd1d-45d4-a436-10ab8bba546f/vhjbj.jpg)
अंजलि अरोड़ा ने इसपर कहा, अगर मैं किसी भी शो में एंट्री लूंगी, तो मैं अपने दम पर और अपनी योग्यता के आधार पर किसी को कुछ साबित करने या दिखाने के लिए नहीं बल्कि अपने लिए और अपने फैंस के लिए खेलने और अपने परिवार को गौरवान्वित करने के लिए जाऊंगी.
![Bigg Boss 17: क्या अंकिता लोखंडे बनने वाली हैं मां? प्रेग्नेंसी टेस्ट का आया रिजल्ट 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/8261df00-6466-4beb-9e45-8f5a4834d42e/nidhi_1.jpg)
अनुपमा की किंजल निधि शाह को लेकर खबरें चल रही थी कि वो बिग बॉस 17 में मजर आएंगी. इस लेकर एक्ट्रेस ने कहा, ‘ये सब सच नहीं है, प्लीज अफवाहें नहीं फैलाएं.’
![Bigg Boss 17: क्या अंकिता लोखंडे बनने वाली हैं मां? प्रेग्नेंसी टेस्ट का आया रिजल्ट 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/984bdd13-c514-4b72-acc8-45fceffd85db/orhan.jpg)
हाल ही में ओरहान उर्फ ओरी ने बिग बॉस 17 में एंट्री लिया है. ओरी एक पॉपुलर सोशल मीडिया स्टार है और वो कई स्टारकिड्स के दोस्त भी है.
Also Read: Bigg Boss 17 में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने पर अंजलि अरोड़ा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- किसी को भी मुझे…