![Pm Kisan Scheme: Kyc, भू-सत्यापान और बेनिफिशियरी लिस्ट में नाम होने के बाद भी नहीं मिली राशि, यहां करें शिकायत 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/f1a24247-0cce-4b06-89fa-1a56b9f341ae/05041_pti04_05_2022_000156b.jpg)
केंद्र सरकार की ओर से देश के गरीब और सीमांत किसानों को साल में तीन बार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत रकम मुहैया कराई जाती है. इस योजना में किसानों को सालाना 6000 रुपये की राशि केंद्र सरकार की ओर से दी जाती है. किसान को यह राशि तीन किस्तों में दी जाती है.
![Pm Kisan Scheme: Kyc, भू-सत्यापान और बेनिफिशियरी लिस्ट में नाम होने के बाद भी नहीं मिली राशि, यहां करें शिकायत 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/bc64315d-8995-461e-a4e8-b93e26a9b1d5/p3.jpg)
गौरतलब है कि केंद्र की पीएम मोदी सरकार ने किसानों के खाते में 15वीं किस्त की रकम डाल दी है. केंद्र सरकार की ओर से 15 नवंबर को 15वीं किस्त जारी की गई थी. देश के अधिकांश किसानों के खाते में सम्मान निधि की रकम आ भी गई है. ऐसे में अब किसानों को 15वीं किस्त का इंतजार है.
![Pm Kisan Scheme: Kyc, भू-सत्यापान और बेनिफिशियरी लिस्ट में नाम होने के बाद भी नहीं मिली राशि, यहां करें शिकायत 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/accb94f7-4971-4072-b093-693976e8966d/farmer.jpg)
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से इस योजना की शुरुआत की गई है. इसका मकसद है देश के छोटे और सीमांत किसानों को महाजन और साहूकारों के चंगुल से बचाना. साथ ही उनकी छोटी-छोटी जरूरतों के लिए रकम मुहैया कराना. किसान योजना के तहत सरकार किसानों के खाते में सीधे पैसे डालती है. इसके कोई बिचौलिया नहीं होता.
![Pm Kisan Scheme: Kyc, भू-सत्यापान और बेनिफिशियरी लिस्ट में नाम होने के बाद भी नहीं मिली राशि, यहां करें शिकायत 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/45999559-29b3-40b1-8414-63f6e96ca3ac/pm_kisan_yojana.jpg)
केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के बैंक खाते में छह हजार रुपये की राशि तीन किस्तों में देती है. किसानों को ये राशि दो-दो हजार रुपये की किस्त में साल में तीन बार मिलती है.पीएम मोदी ने अभी हाल ही में झारखंड के खूंटी से किसानों के खाते में बतौर 15वीं किस्त 18 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किया था.
![Pm Kisan Scheme: Kyc, भू-सत्यापान और बेनिफिशियरी लिस्ट में नाम होने के बाद भी नहीं मिली राशि, यहां करें शिकायत 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/f0793197-31cd-417c-93e5-21f167e5c26b/PM_Kisan_Yojana_Latest_Update.jpg)
इस योजना के सभी लाभुक किसानों के खाते में योजना की रकम पहुंच गई है. हालांकि कुछ किसान ऐसे हैं जिनके खाते में 2000 रुपये नहीं आये हैं. ऐसे में अगर आपके खाते में भा योजना की रकम नहीं आयी है तो घबराने की कोई बात नहीं है.
![Pm Kisan Scheme: Kyc, भू-सत्यापान और बेनिफिशियरी लिस्ट में नाम होने के बाद भी नहीं मिली राशि, यहां करें शिकायत 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/3d0e672f-40b9-4a75-b0b9-2d83bc8f24e3/pm_kisan_yojana.jpg)
दरअसल केंद्र की ओर से जारी रकम उन किसानों के खाते में नहीं पहुंचे हैं जिन्होंने अभी तक अपना ई-केवाईसी नहीं करवाया है. पीएम किसान योजना का लाभुक बनने के लिए केंद्र सरकार की आवश्यक है कि किसानों का अपना ईकेवाईसी कराना होगा. जिन किसानों ने अभी तक ईकेवाईसी नहीं करवाया है उनके खाते में राशि नहीं आई है.
![Pm Kisan Scheme: Kyc, भू-सत्यापान और बेनिफिशियरी लिस्ट में नाम होने के बाद भी नहीं मिली राशि, यहां करें शिकायत 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/051a5e6c-50e8-4d16-bc71-c69aad57ea62/p5.jpg)
ई-केवाईसी के अलावा उन किसानों के खाते में भी सम्मान निधि की रकम नहीं पहुंचेगी जिन्होंने अब तक भू-सत्यापन नहीं कराया है. सम्मान निधि की रकम लेने के लिए बेनिफिशियरी लिस्ट में नाम होने के साथ-साथ भी-सत्यापन करना आवश्यक है.
![Pm Kisan Scheme: Kyc, भू-सत्यापान और बेनिफिशियरी लिस्ट में नाम होने के बाद भी नहीं मिली राशि, यहां करें शिकायत 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/d56dc829-b6e3-4f2d-9a37-52321938182c/19121_pti12_19_2022_000177a.jpg)
अगर किसी किसान का ईकेवाईसी और भू-सत्यापन पूरा हो चुका है और बेनिफिशियरी लिस्ट में उसका नाम भी है, इसके बाद भी खाते में योजना की रकम नहीं आई है तो किसान अपनी शिकायत पीएम किसान योजना के लिए बनाए गए हेल्प डेस्क में कर सकते हैं.
![Pm Kisan Scheme: Kyc, भू-सत्यापान और बेनिफिशियरी लिस्ट में नाम होने के बाद भी नहीं मिली राशि, यहां करें शिकायत 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/63e98a61-4c29-41de-ac29-49c494a9cf4d/p6.jpg)
पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी किसी भी तरह की शिकायत के लिए 011-243 00 606 और 155 261 या टोल फ्री नंबर 1800 1155 266 पर कॉल कर सकते हैं. लाभार्थी किसान pmkisan-ict@gov.in और pmkisan-funds@gov.in पर ईमेल भी कर सकते हैं.