OpenAI Sam Altman Microsoft News : माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ सत्या नडेला ने चैटजीपीटी बनानेवाले ओपनएआइ के पूर्व सीइओ सैम ऑल्टमैन और सह-संस्थापक ग्रेग ब्रॉकमैन की नियुक्ति की घोषणा की है. सैम की नियुक्ति का ऐलान करते हुए नडेला ने एक्स पर पोस्ट किया.
![Openai के बाद सैम ऑल्टमैन के Microsoft से जुड़ने पर Elon Musk ने क्या कहा? 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-05/ed0476ef-6908-4882-b82f-b4d7d3d64117/satya_nadella_microsoft.jpg)
नडेला का एक्स पर पोस्ट
‘हम एम्मेट शियर और ओएआइ की नयी नेतृत्व टीम को जानने और उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक है और हम इस खबर को साझा करने के लिए बेहद उत्साहित हैं कि दोनों अपने सहयोगियों के साथ एक नयी उन्नत एआइ अनुसंधान टीम का नेतृत्व करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट में शामिल होंगे.’
Also Read: ChatGPT बनानेवाली कंपनी OpenAI में क्यों मची है खलबली? CEO की छुट्टी, प्रेसिडेंट का इस्तीफा, जानें पूरी बातNow they will have to use Teams!
— Elon Musk (@elonmusk) November 20, 2023
एलन मस्क ने किया यह कमेंट
सैम और ब्रॉकमैन की नियुक्ति पर अरबपति एलन मस्क ने मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया दी. मस्क ने नडेला के एक्स पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, अब उन्हें टीम्स का उपयोग करना होगा. मस्क टीम्स का जिक्र कर रहे थे, जो माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित किया हुआ प्लैटफॉर्म है.
![Openai के बाद सैम ऑल्टमैन के Microsoft से जुड़ने पर Elon Musk ने क्या कहा? 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/ad729311-5ead-4008-a162-d8fd4a76b74e/elon_musk__1_.jpg)
एलन मस्क का इशारा किस ओर?
गौरतलब है कि ब्रॉकमैन ने अपने पोस्ट में बताया था कि उन्हें और सैम को गूगल मीट की वीडियो कॉल पर निकाल दिया गया. इस पोस्ट पर एलन मस्क की ओर से प्रतिक्रिया आयी कि ओपनएआइ की पार्टनरशिप तो माइक्रोसॉफ्ट के साथ है. उनके कहने का मतलब था कि यह माइक्रोसॉफ्ट के टीम्स का उपयोग करने के बजाय गूगल मीट का क्यों इस्तेमाल कर रहे थे.
Also Read: ChatGPT बनानेवाले सैम ऑल्टमैन को OpenAI ने कंपनी से निकाला, प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी दिया इस्तीफा![Openai के बाद सैम ऑल्टमैन के Microsoft से जुड़ने पर Elon Musk ने क्या कहा? 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/afee51df-1248-433e-8fe4-4682ddc14f43/chatgpt_sam_altman__1_.jpg)
ऑल्टमैन को हटाये जाने के मामले की होगी जांच
ओपनएआइ के अंतरिम सीइओ की जिम्मेदारी संभालने के बाद एम्मेट शियर ने एक्स पर कहा कि वह ऑल्टमैन को हटाये जाने के मामले की जांच के लिए एक स्वतंत्र जांचकर्ता की सेवाएं लेंगे, जो 30 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगा. शियर ने माना कि ऑल्टमैन को हटाने का मामला बहुत खराब ढंग से निपटाया गया है और इससे कंपनी के प्रति विश्वास को गहरी चोट पहुंची है.