![वर्ल्ड कप 2023 में टूटे कई रिकॉर्ड्स, विराट कोहली ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/475efcdd-b9af-4be9-baf8-c70c7b2f05e9/19111_pti11_19_2023_000957b.jpg)
वर्ल्ड कप 2023 का समापन हो चुका है. फाइनल मुकाबले में रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर छठी बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता. जबकि भारत का तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया. बहरहाल इस वर्ल्ड कप में कई रिकॉर्ड्स टूटे और बने. जिसमें विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच डाला. तो आइये वर्ल्ड कप 2023 में जो बड़े रिकॉर्ड्स बने उसपर एक नजर डालें.
![वर्ल्ड कप 2023 में टूटे कई रिकॉर्ड्स, विराट कोहली ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/c854fd45-6ca7-420f-ae5d-593692cf2811/19111_pti11_19_2023_001099b.jpg)
ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड 6 बार जीता वर्ल्ड कप
ऑस्ट्रेलिया ने रविवार 19 नवंबर को फाइनल मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हराकर रिकॉर्ड 6 बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. ऐसा करने वाला ऑस्ट्रेलिया पहला देश बन गया है. ऑस्ट्रेलिया के करीब केवल भारत और वेस्टइंडीज की टीमें हैं. दोनों देशों ने दो-दो बार आईसीसी वनडे का वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया है. ऑस्ट्रेलिया ने 1987, 1999, 2003, 2007, 2015 और 2023 में वर्ल्ड कप जीता. जबकि भारत 1983 और 2011 में वर्ल्ड चैंपियन बना.
![वर्ल्ड कप 2023 में टूटे कई रिकॉर्ड्स, विराट कोहली ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/50bc47f0-f2c0-4b88-9907-b08c52574e95/19111_pti11_19_2023_001050a.jpg)
ट्रेविस हेड वर्ल्ड कप फाइनल और सेमीफाइनल में मैन ऑफ दी मैच बनने वाले चौथे खिलाड़ी बने
ऑस्ट्रेलिया की जीत में बड़ी भूमिका निभाने वाले ट्रेविस हेड आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल और सेमीफाइनल में मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार जीतने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए. इससे पहले यह पुरस्कार मोहिंदर अमरनाथ, अरविंद डी सिल्वा और शेन वॉर्न जीत चुके हैं.
Also Read: वर्ल्ड कप 2023 में विदेशी खिलाड़ियों के बल्ले से जमकर बरसे रन, टॉप 10 में केवल एक भारतीय![वर्ल्ड कप 2023 में टूटे कई रिकॉर्ड्स, विराट कोहली ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/b2296820-b8a6-4cbb-bd95-1964b84a51eb/19111_pti11_19_2023_001100a.jpg)
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हारकर भारत ने बनाया रिकॉर्ड
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. टीम इंडिया एक वर्ल्ड कप एडिशन के फाइनल में एक मात्र हार झेलनी वाली तीसरी टीम बन गई है. इससे पहले 2015 में न्यूजीलैंड और 1979 में इंग्लैंड की टीम के साथ ऐसा हुआ था.
![वर्ल्ड कप 2023 में टूटे कई रिकॉर्ड्स, विराट कोहली ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/f20163bb-db6a-4c80-a6d0-261138ca3955/19111_pti11_19_2023_001106a.jpg)
विराट कोहली ने एक वर्ल्ड कप एडिशन में सबसे ज्याया रन का रिकॉर्ड बनाया
विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा 765 रन बनाए. इसके साथ ही कोहली ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. सचिन ने 2003 में 673 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था. विराट कोहली ने इस वर्ल्ड कप में तीन शतक और रिकॉर्ड 6 अर्धशतक बनाए.
![वर्ल्ड कप 2023 में टूटे कई रिकॉर्ड्स, विराट कोहली ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/2fdd69b9-1169-4180-a195-b21778ff13c8/05111_pti11_05_2023_000360b.jpg)
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में 24 विकेट चटकाए और गोल्डन बॉल पर कब्जा जमाया. इसके साथ ही शमी वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. वर्ल्ड कप में शमी के नाम अबतक कुल 55 विकेट हो चुके हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड जवागल श्रीनाथ और जहीर खान के नाम था. दोनों गेंदबाजों ने वर्ल्ड कप में 44- 44 विकेट चटकाए.
![वर्ल्ड कप 2023 में टूटे कई रिकॉर्ड्स, विराट कोहली ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/22fb2469-0ab3-4dd6-9470-706193a5d4aa/14101_pti10_14_2023_000382b.jpg)
रोहित शर्मा बने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले खिलाड़ी
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में सबसे अधिक शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. रोहित के नाम अब आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में कुल 7 शतक हो चुके हैं, जबकि सचिन ने 6 शतक जमाए हैं.