![Photos: छठ की अनुपम छटा, मजदूर व वेटर के परिजनों के साथ सीएम हेमंत सोरेन ने रांची में सूर्य को दिया अर्घ्य 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/48f59fed-5a91-44f0-a66e-78aa83e45a38/chhath_puja_arghya_ranchi_2.jpg)
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची के हटनिया तालाब छठ घाट पर परिजनों के साथ आम श्रद्धालु के रूप में पहुंचे. मजदूरी करने वाले मनोज शाह और वेटर का काम करने वाले मनोज कुमार के परिजनों के संग अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया. भगवान भास्कर को नमन किया और व्रतियों से आशीर्वाद लिया.
![Photos: छठ की अनुपम छटा, मजदूर व वेटर के परिजनों के साथ सीएम हेमंत सोरेन ने रांची में सूर्य को दिया अर्घ्य 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/71c1e895-e368-4d21-a05c-458e5843cbf9/chhath_puja_arghya_ranchi_3.jpg)
रांची में छठ घाट सजे थे. छठी मइया के गीत गूंज रहे थे. इसी बीच निर्धारित समय पर छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. छठ घाट पहुंचे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना सोरेन के साथ अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया और आशीर्वाद लिया.
![Photos: छठ की अनुपम छटा, मजदूर व वेटर के परिजनों के साथ सीएम हेमंत सोरेन ने रांची में सूर्य को दिया अर्घ्य 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/67baa63e-4760-4d6a-8926-e288de8c2894/chhath_puja_arghya_ranchi_4.jpg)
पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि त्योहार ही हैं, जो लोगों के उत्साह और आस्था को एक दूसरे से जोड़कर रखते हैं. विभिन्न तालाबों में लोग भगवान भास्कर को अर्घ्य दे रहे हैं. इसकी तैयारी बहुत पहले से शुरू हो गई थी. मुझे लगता है जो मंजर छठ में चार दिनों तक रहता है, वह 12 महीने रहे.
![Photos: छठ की अनुपम छटा, मजदूर व वेटर के परिजनों के साथ सीएम हेमंत सोरेन ने रांची में सूर्य को दिया अर्घ्य 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/dac4f56a-3cbe-4f26-93b3-25e8e4b3fa3a/chhath_puja_arghya_ranchi_5.jpg)
छठ घाट पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना की. मीडिया से बातचीत करते हुए वह कहते हैं कि हम उम्मीद करेंगे कि टीम जीते. यह भारत का पहला प्रदर्शन नहीं है. इससे पहले भी भारत कई बार अपना परचम लहरा चुका है. ऐसे में छठ पर्व ने इस अवसर को और भी खास बना दिया है. हम यही चाहते हैं कि आज भारत वर्ल्ड कप विजेता बने.
![Photos: छठ की अनुपम छटा, मजदूर व वेटर के परिजनों के साथ सीएम हेमंत सोरेन ने रांची में सूर्य को दिया अर्घ्य 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/6aca74d6-c6c3-4717-b14d-9b7fbb3cd265/chhath_puja_arghya_ranchi_6.jpg)
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने छठी मइया से झारखंड की उन्नति और राज्यवासियों की सुख-समृद्धि, खुशहाली, शांति और निरोग जीवन की प्रार्थना की. सीएम ने कहा कि छठ महापर्व असीम आस्था, पवित्रता, आत्मानुशासन, स्वच्छता और प्रकृति पूजा का प्रतीक है.
![Photos: छठ की अनुपम छटा, मजदूर व वेटर के परिजनों के साथ सीएम हेमंत सोरेन ने रांची में सूर्य को दिया अर्घ्य 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/5329e4bc-7665-4eb9-81a2-9ee201e4d763/chhath_puja_arghya_ranchi_8.jpg)
धर्मपत्नी कल्पना सोरेन और दोनों पुत्रों के साथ हटनिया तालाब छठ घाट पर सीएम हेमंत सोरेन आम श्रद्धालु के रूप में पहुंचे. उन्होंने यहां न्यू पुलिस लाइन निवासी दैनिक मजदूर मनोज शाह की धर्मपत्नी और व्रती अलका देवी एवं रेस्टोरेंट में वेटर का काम करने वाले मनोज कुमार की धर्मपत्नी अनीता देवी (व्रती) के परिजनों के साथ अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर नमन किया और व्रतियों का आशीर्वाद लिया.
![Photos: छठ की अनुपम छटा, मजदूर व वेटर के परिजनों के साथ सीएम हेमंत सोरेन ने रांची में सूर्य को दिया अर्घ्य 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/72ff1e00-1174-4e51-b2e8-90f3bba62a21/chhath_puja_arghya_ranchi_9.jpg)
मुख्यमंत्री ने कहा कि महापर्व छठ की अलौकिक परंपरा निभाने की संस्कृति सदियों से चली आ रही है. इस महापर्व में सभी तरह के फासले मिट जाते हैं. छठी मइया के लिए हर कोई समर्पित भाव से अपनी सेवा देता है.
![Photos: छठ की अनुपम छटा, मजदूर व वेटर के परिजनों के साथ सीएम हेमंत सोरेन ने रांची में सूर्य को दिया अर्घ्य 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/10068382-7476-47ed-901a-c1fa1e95ebf1/chhath_puja_arghya_ranchi_10.jpg)
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि छठव्रती 36 घंटे का निर्जला उपवास रखकर भगवान भास्कर की उपासना करते हैं. यह महापर्व असीम आस्था, पवित्रता, आत्मानुशासन, स्वच्छता और प्रकृति पूजा का प्रतीक है.
![Photos: छठ की अनुपम छटा, मजदूर व वेटर के परिजनों के साथ सीएम हेमंत सोरेन ने रांची में सूर्य को दिया अर्घ्य 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/ae243cc5-dd73-4480-9301-7cccfa7c8d5b/chhath_puja_arghya_ranchi_11.jpg)
चार दिवसीय महापर्व छठ के अवसर पर रविवार की शाम को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया. सोमवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इसके साथ ही छठ महापर्व संपन्न हो जाएगा.