![Meesho Scam: मीशो के नाम पर हो रही ठगी, स्कैमर्स इस तरह से लगा रहे चूना, जानें बचने का तरीका 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/3d7378c7-8c06-4485-8901-baaf9879f427/meesho_jpg.jpg)
Meesho Scam: आज के समय में ऑनलाइन स्कैम के मामले काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, स्कैमर्स हर दिन लोगों को चूना लगाने के लिए नयी तरकीबें खोज निकाल रहे हैं. ऐसे में जिम्मेदारी हमारी बनती है कि हम खुद को ऐसे स्कैमर्स से सुरक्षित रखें और अपने मेहनत की कमाई इन ठगों के हाथ लगने से बचाएं. आज इस स्टोरी में हम आपको एक ऐसे ही स्कैम के बारे में बताने वाले हैं. तो चलिए इस स्कैम के बारे में डीटेल से जानते हैं.
![Meesho Scam: मीशो के नाम पर हो रही ठगी, स्कैमर्स इस तरह से लगा रहे चूना, जानें बचने का तरीका 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/7741616d-8bd2-4471-ac24-891609de6efe/cheaper_affordable_smartphone.jpg)
स्मार्टफोन की मदद से हो रहे सभी काम: मौजूदा समय में सभी काम स्मार्टफोन की मदद से ही किये जा रहे हैं, बात चाहे बिल पेमेंट करने की हो या फिर शॉपिंग कि, सभी काम स्मार्टफोन की मदद से ही किये जा रहे हैं. अब आपका बैंक अकाउंट भी आपके स्मार्टफोन से ही लिंक किया हुआ है. ऐसे में आपके लिए सतर्क रहना और भी जरुरी हो जाता है. आपकी एक गलती आपको पूरी तरह से बरबाद कर सकती है.
![Meesho Scam: मीशो के नाम पर हो रही ठगी, स्कैमर्स इस तरह से लगा रहे चूना, जानें बचने का तरीका 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/62419e24-c53b-486a-90e6-3e812ec689d2/online_scam.jpg)
क्या आप भी हैं मीशो यूजर?: ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म मीशो के बारे में तो हम सभी जानते ही हैं और कभी ने कभी इसका इस्तेमाल भी किया ही है. ऐसे में अगर आप भी मीशो यूजर हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है. बता दें फिलहाल मीशो पर एक नये स्कैन की शुरुआत हुई है. इस स्कैम में जो ठग हैं वे यूजर्स को फ्री में मारुति की कार दिलाने का झांसा देकर चूना लगा रहे हैं.
![Meesho Scam: मीशो के नाम पर हो रही ठगी, स्कैमर्स इस तरह से लगा रहे चूना, जानें बचने का तरीका 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/a46dce28-31fe-4773-b79c-23f428a5a362/trap__1_.jpg)
ऐसे बिछा रहे हैं जाल: चूना लगाने के लिए ये ठग सबसे पहले किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले ग्राहक को उनके घर के पते पर एक फॉर्म और स्क्रैच कार्ड भेज रहे हैं. यह स्क्रैच कार्ड यूजर को प्राइज के लिफ़ाफ़े के रूप में दिया जा रहा है. लिफ़ाफ़े के अंदर मौजूद इस फॉर्म में उन्हें बताया जा रहा है कि वे इस लाखों रुपये के प्राइज को जीत चुके हैं.
![Meesho Scam: मीशो के नाम पर हो रही ठगी, स्कैमर्स इस तरह से लगा रहे चूना, जानें बचने का तरीका 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/5ac46cfb-f751-47e7-a0d9-11033867efd1/form_1.jpg)
फॉर्म फिल करने को कहा गया: इनाम पाने के लिए ग्राहकों को अपनी सभी डिटेल्स उस फॉर्म में भरने को कहा जा रहा है. इस फॉर्म में आपको कस्टमर केयर का नंबर भी देखने को मिल जाएगा. अगर आप इसपर कॉल करेंगे तो इस लकी ड्रा की बात को सही बताया जाएगा.
![Meesho Scam: मीशो के नाम पर हो रही ठगी, स्कैमर्स इस तरह से लगा रहे चूना, जानें बचने का तरीका 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/d433e183-25ba-42d8-98a1-692c065ed142/qr_code__1_.jpg)
क्यूआर कोड स्कैन: जो ग्राहक होते है उन्हें एक क्यूआर कोड को भी उनके स्मार्टफोन से स्कैन करने को कहा जाता है. ग्राहकों को बताया जाता है कि अगर उन्होंने जल्दी ऐसा नहीं किया तो यह इनाम किसी और को दे दिया जाएगा.
![Meesho Scam: मीशो के नाम पर हो रही ठगी, स्कैमर्स इस तरह से लगा रहे चूना, जानें बचने का तरीका 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/b3d31550-c7a9-46f8-977b-4732a8f410f1/0a892c71_e9b7_4b96_808f_5a9ff2b3e6ce.jpg)
स्कैन करते ही होगा नुकसान: जैसे ही कोई भी यूजर मीशो के नाम पर दिए गए इस क्यूआर कोड को स्कैन करते हैं वैसे ही यूजर का गूगल पे, फोन पे सब हैक हो जाता है. इसके बाद यूजर को बैंक अकाउंट खाली हो जाने का मैसेज आ जाता है.
![Meesho Scam: मीशो के नाम पर हो रही ठगी, स्कैमर्स इस तरह से लगा रहे चूना, जानें बचने का तरीका 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/b6ef65c6-15cd-46c0-9603-81bc851882d0/how_to__1_.jpg)
स्कैम से कैसे बचें: अगर आप भी इस तरह के स्कैम से बचना चाहते हैं तो बिना सोचे समझे किसी भी क्यूआर कोड को स्कैन न करें. किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें और तो और अगर इनाम से जुड़ी कोई भी खबर हो तो सबसे पहले कंपनी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से उसे वेरीफाई जरूर कर लें.