28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

पहली बार आरंग और दूसरी बार अहिवारा विधानसभा सीट से जीते कांग्रेस नेता गुरु रुद्रकुमार

Advertisement

छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्रकुमार कांग्रेस के युवा नेता हैं. वर्ष 2018 में दूसरी बार विधायक बने. भूपेश बघेल की कैबिनेट में मंत्री भी बने. अहिवारा (एससी) विधानसभा सीट से चुनाव जीते थे. पहली बार आरंग (एससी) सीट से विधायक चुने गए थे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

गुरु रुद्रकुमार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के नेता हैं. छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री हैं. वर्ष 2008 में पहली बार विधायक बने थे. इसके बाद वर्ष 2018 में दूसरी बार छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव जीतकर सदन में पहुंचे और मंत्री बने. इसके पहले विधानसभा की कई समितियों में सदस्य रहे थे. राजनीति के साथ-साथ वह सामाजिक गतिविधियों में भी हिस्सा लेते रहे हैं. जगत गुरु सतनामी समाज से जुड़े हैं. छत्तीसगढ़ युवक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे. छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव के पद पर भी काम कर चुके हैं.

- Advertisement -

2008 में पहली बार विधायक बने गुरु रुद्रकुमार

गुरु रुद्रकुमार का जन्म रायपुर में 23 जुलाई 1977 को हुआ. उनके पिता का नाम विजय कुमार गुरु है. 29 अप्रैल 1998 को गुरु रुद्रकुमार का विवाह सरिता से हुआ. दोनों की दो संतानें (एक पुत्र, एक पुत्री) हैं. रुद्रकुमार आर्ट्स में ग्रेजुएट हैं. व्यवसाय कृषि है. तैराकी का शौक है. सिंगापुर की यात्रा की है. वर्ष 2008 में पहली बार विधायक बने. वर्ष 2009 से 2011 तक छत्तीसगढ़ विधानसभा में सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति के सदस्य रहे. वर्ष 2009-10 में स्पीकर ने उन्हें विशेषाधिकार समिति का सदस्य बनाया था. वर्ष 2011 से 2013 तक पटल पर रखे गये पत्रों का परीक्षण करने संबंधी समिति में वह सदस्य रहे.

2018 में बीजेपी प्रत्याशी को 31 हजार से अधिक वोट से हराया

वर्ष 2013-14 में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता गुरु रुद्रकुमार को विधानसभा की सदस्य सुविधा एवं सम्मान समिति का सदस्य बनाया गया. इसके बाद वर्ष 2018 के चुनाव में जीतकर जब वह विधानसभा पहुंचे, तो भूपेश बघेल की सरकार बनी और उनकी कैबिनेट में इन्हें मंत्री बनाया गया. विधानसभा चुनाव में रुद्रकुमार अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित अहिवारा विधानसभा क्षेत्र का नेतृत्व करते हैं. 2018 के चुनाव में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राजमहंत सांवला राम डहरे को 31 हजार से अधिक मतों के अंतर से पराजित कर दिया था. गुरु रुद्रकुमार को 54.98 फीसदी वोट प्राप्त हुए थे.

Also Read: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का ऐसा है राजनीतिक जीवन, अंबिकापुर से लगातार तीन बार जीते चुनाव

गुरु रुद्रकुमार को मिले 88,735 वोट

पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर 2,20,416 वोटर मतदान के लिए पंजीकृत थे. इनमें से 82.36 फीसदी लोगों ने यानी 1,85,321 वोटर्स ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. सबसे ज्यादा 88,735 मतदाताओं ने कांग्रेस उम्मीदवार गुरु रुद्रकुमार के पक्ष में मतदान किया. दूसरे नंबर पर बीजेपी के राजमहंत सांवला राम डहरे रहे. उन्हें 35.35 फीसदी यानी 57,048 वोटरों का समर्थन मिला. बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के डॉ शोभाराम बंजारे 5,844 वोट हासिल कर तीसरे नंबर पर रहे. उन्हें 3.62 फीसदी मत प्राप्त हुए. 3,681 (2.28 फीसदी) मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना.

अहिवारा (एससी) सीट से विधायक हैं रुद्रकुमार

अहिवारा (एससी) विधानसभा सीट पर वर्ष 2008 में बीजेपी के डोमन लाल कोरसेवाडा ने जीत दर्ज की थी. वर्ष 2013 में राजमहंत सांवला राम डहरे ने बीजेपी के लिए यह सीट जीती थी. वर्ष 2018 में कांग्रेस के टिकट पर गुरु रुद्रकुमार ने चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. डॉ रमन सिंह के कार्यकाल के दौरान लगातार दो बार इस विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी ने विजय पताका लहराया था. इसके बाद वर्ष 2018 के चुनाव में बीजेपी 15 सीट पर सिमट गई. कांग्रेस पार्टी ने 68 सीट जीतकर सरकार बनाई.

Also Read: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : तीन बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते नारायण चंदेल का ऐसा रहा है राजनीतिक सफर

पहली बार आरंग (एससी) से विधायक बने थे गुरु

पहली बार गुरु रुद्रकुमार आरंग (एससी) विधानसभा सीट से चुने गए थे. इसके पहले इस सीट पर संजय ढीढी ने जीत दर्ज की थी. गुरु रुद्रकुमार ने वर्ष 2008 में बीजेपी को पराजित कर इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा दिलाया. वर्ष 2013 के चुनावों में आरंग (एससी) सीट पर बीजेपी ने एक बार फिर जीत दर्ज की और वर्ष 2018 के चुनावों में कांग्रेस की लहर चली और सीट एक बार फिर कांग्रेस के हाथ आ गई. पिछले चुनाव में आरंग (एससी) सीट पर कांग्रेस नेता डॉ शिवकुमार डहरिया ने जीत दर्ज की.

छत्तीसगढ़ इलेक्शन 2023 कब होंगे?

बता दें कि छत्तीसगढ़ में सात एवं 17 नवंबर को चुनाव है. पहले चरण में 20 सीट पर सात नवंबर को मतदान होगा. 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा, जिसमें 70 विधानसभा सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी जीत के दावे कर रही है, तो बीजेपी का दावा है कि कांग्रेस सरकार के पांच साल के शासन से जनता दुखी है और अब एक बार फिर बीजेपी की सरकार छत्तीसगढ़ में लौटेगी. बहरहाल, तीन दिसंबर को जब मतगणना होगी, तभी पता चलेगा कि छत्तीसगढ़ में अबकी बार किसकी सरकार बनेगी.

Also Read: छात्र संघ से विधायक और मंत्री बनने का ऐसा रहा है डॉ शिवकुमार डहरिया का 4 दशक का सफर

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें