![वर्ल्ड कप फाइनल के दिन ऐसा होगा Air Show, सूर्यकिरण टीम ने किया अभ्यास 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/60ff876d-1f6e-4cc9-84e0-1bfc7098971d/17111_pti11_17_2023_000134b.jpg)
Air Show At World Cup Final : भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम ने विश्व कप फाइनल से पहले एयर शो के लिए अभ्यास किया है.
![वर्ल्ड कप फाइनल के दिन ऐसा होगा Air Show, सूर्यकिरण टीम ने किया अभ्यास 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/fd02b829-29eb-49ba-8678-906d446f91de/17111_pti11_17_2023_000118a.jpg)
भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की एरोबेटिक (हवा में कलाबाजी) टीम सूर्यकिरण ने 19 नवंबर को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट विश्व कप फाइनल से पहले शुक्रवार को एयर शो (हवा में विमानों का करतब) का अभ्यास किया.
![वर्ल्ड कप फाइनल के दिन ऐसा होगा Air Show, सूर्यकिरण टीम ने किया अभ्यास 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/6c20acf3-b2a0-4c4e-9ce9-be0a1e866569/17111_pti11_17_2023_000121b.jpg)
गुजरात के रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि सूर्यकिरण टीम ने स्टेडियम के ऊपर अभ्यास किया और फाइनल से पहले शनिवार को भी अभ्यास जारी रहेगा.
![वर्ल्ड कप फाइनल के दिन ऐसा होगा Air Show, सूर्यकिरण टीम ने किया अभ्यास 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/5e28959b-0792-45af-8d6d-272e30cfa57c/17111_pti11_17_2023_000120a.jpg)
गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) के प्रवक्ता जगत पटेल ने कहा, ‘‘फाइनल मैच से पहले एक एयर शो की योजना बनाई गई है, जिसके लिए शुक्रवार को स्टेडियम के ऊपर अभ्यास किया गया.’’
![वर्ल्ड कप फाइनल के दिन ऐसा होगा Air Show, सूर्यकिरण टीम ने किया अभ्यास 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/b16f2b68-59dd-4a7a-a288-117ac343fb58/17111_pti11_17_2023_000136b.jpg)
भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम में आमतौर पर नौ विमान शामिल होते हैं और इसने देश भर में कई एयर शो किए हैं.
![वर्ल्ड कप फाइनल के दिन ऐसा होगा Air Show, सूर्यकिरण टीम ने किया अभ्यास 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/23c1867d-4f67-43d6-8f85-a4dd4feb369f/17111_pti11_17_2023_000141b.jpg)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. 19 नवंबर को खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए कई तरह के प्रबंध किए गए है.
![वर्ल्ड कप फाइनल के दिन ऐसा होगा Air Show, सूर्यकिरण टीम ने किया अभ्यास 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/d4f987d9-d613-4740-8e7f-4376f746b99a/17111_pti11_17_2023_000140a.jpg)
आईसीसी ने फाइनल से जुड़ा एक शेड्यूल जारी कर दिया है. इसमें पहली पारी के बाद एक अलग खास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
![वर्ल्ड कप फाइनल के दिन ऐसा होगा Air Show, सूर्यकिरण टीम ने किया अभ्यास 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/16525b08-bed9-4fae-8506-b6b1e1e497a7/17111_pti11_17_2023_000142b.jpg)
साथ ही आज तक के वर्ल्ड कप के सभी विजेता कप्तानों को भी आमंत्रित किया गया है. साथ ही उनको सम्मानित भी किया जाएगा.