![Aus Vs Sa: ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 212 रन पर रोका, क्या 'चोकर्स' का दाग धो पाएगी प्रोटियाज टीम 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/1e495de4-bfc7-463a-be53-1a126b29954d/16111_pti11_16_2023_000352a.jpg)
ऑस्ट्रेलिया की धारदार गेंदबाजी के आगे वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज धराशायी हो गए. ऑस्ट्रेलिया ने प्रोटियाज को 50 ओवर में 212 रन के स्कोर पर रोक दिया. केवल डेविड मिलर ने बहादुरी दिखाई और अपनी टीम के लिए शतक लगाया.
![Aus Vs Sa: ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 212 रन पर रोका, क्या 'चोकर्स' का दाग धो पाएगी प्रोटियाज टीम 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/ab09ea49-73b3-4fa7-9899-8aa3dac67969/16111_pti11_16_2023_000171a.jpg)
डेविड मिलर के शतक के बावजूद दक्षिण अफ्रीका की टीम 50 ओवर में 212 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया के लिए फाइनल की राहें आसान नजर आ रही हैं. ऑस्ट्रेलिया को यह मुकाबला जीतने के लिए केवल 213 रन बनाने होंगे.
![Aus Vs Sa: ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 212 रन पर रोका, क्या 'चोकर्स' का दाग धो पाएगी प्रोटियाज टीम 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/28b6c8a0-0a21-457c-8e6b-39a71e33c550/16111_pti11_16_2023_000161a.jpg)
ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे सफल गेंदबाज मिचेल स्टार्क साबित हुए. उन्होंने 10 ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए. पैट कमिंस थोड़े महंगे साबित हुए, लेकिन उन्होंने भी तीन विकेट चटकाए. कमिंस ने 9.4 ओवर में 51 रन लुटाए.
![Aus Vs Sa: ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 212 रन पर रोका, क्या 'चोकर्स' का दाग धो पाएगी प्रोटियाज टीम 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/cf4b62b6-0878-42d7-bf63-7cc65a25f2c8/16111_pti11_16_2023_000283a.jpg)
जोश हेजलवुड और ट्रेविस हेड ने भी दो-दो विकेट चटकाए. एडम जंपा को कोई सफलता नहीं मिली. उन्होंने सात ओवर में 55 रन लुटाए. वह आज के मैच में सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए. ग्लेन मैक्सवेल ने बिना कोई विकेट लिए 10 ओवर में 35 रन दिए.
![Aus Vs Sa: ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 212 रन पर रोका, क्या 'चोकर्स' का दाग धो पाएगी प्रोटियाज टीम 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/562a3764-447e-4830-989e-9a9f44621a36/16111_pti11_16_2023_000347a.jpg)
बल्लेबाजी की बात करें तो 24 के स्कोर पर एक समय टीम के टॉप चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे. कप्तान टेम्बा बावुमा का पूरे विश्व कप में सबसे खराब प्रदर्शन रहा है. क्विंटन डिकॉक भी तीन रन बनाकर आउट हो गए. रासी वान डेर डूसन और एडन मारक्रम से उम्मीदे थीं, लेकिन दोनों छह और 10 रन बनाकर आउट हुए.
![Aus Vs Sa: ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 212 रन पर रोका, क्या 'चोकर्स' का दाग धो पाएगी प्रोटियाज टीम 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/728a4155-d4fa-4473-bbac-cdbfe0faa8c5/16111_pti11_16_2023_000346b.jpg)
दक्षिण अफ्रीका की पारी को थामने का जिम्मा मिलर और हेनरिक क्लासेन ने उठाया. दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी हुई. इस जोड़ी को ट्रेविस हेड ने क्लासेन को बोल्ड करके तोड़ा. छह बल्लेबाज 10 का आंकड़ा नहीं छू पाए.
![Aus Vs Sa: ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 212 रन पर रोका, क्या 'चोकर्स' का दाग धो पाएगी प्रोटियाज टीम 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/372cac0d-a9a1-4b5f-958f-4393b5adbfc0/16111_pti11_16_2023_000354a.jpg)
दक्षिण अफ्रीका ने दो मैच लक्ष्य का पीछा करते हुए गंवाये थे जिससे कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. आस्ट्रेलिया के लिए नयी गेंद से गेंदबाजी करने वाले मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पावरप्ले में दक्षिण अफ्रीका के 17 रन पर दो विकेट झटक लिए.
![Aus Vs Sa: ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 212 रन पर रोका, क्या 'चोकर्स' का दाग धो पाएगी प्रोटियाज टीम 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/066bb2e5-18f4-4c79-8a7b-bdc5b6bfb62b/16111_pti11_16_2023_000357b.jpg)
पिच पर स्विंग और उछाल मिल रहा था जिससे दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज स्टार्क और हेजलवुड की गेंदों से सतर्क होकर खेल रहे थे जिससे उन्होंने पहले 10 ओवर में 50 ‘डॉट’ गेंद खेलीं.
![Aus Vs Sa: ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 212 रन पर रोका, क्या 'चोकर्स' का दाग धो पाएगी प्रोटियाज टीम 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/46d3b60c-6a3f-44e1-a70a-89ba26eb8bec/16111_pti11_16_2023_000293a.jpg)
दोनों गेंदबाजों ने अपना पहला स्पैल खत्म किया और मिलकर 13 ओवर डाले जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने ‘चोक’ होना शुरू कर दिया जिससे स्कोर चार विकेट पर 24 रन हो गया. तब स्टार्क ने सात ओवर में एक मेडन से 18 रन देकर दो विकेट और हेजलवुड ने छह ओवर में एक मेडन से 12 रन देकर दो विकेट झटक लिये थे.
![Aus Vs Sa: ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 212 रन पर रोका, क्या 'चोकर्स' का दाग धो पाएगी प्रोटियाज टीम 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/56748151-a0ba-42c2-8a7c-6a56cbeda3e8/16111_pti11_16_2023_000324b.jpg)
आस्ट्रेलिया ने गेंदबाजी ही नहीं बल्कि क्षेत्ररक्षण में भी कमाल दिखाया जिसमें मार्नस लाबुशेन और डेविड वार्नर ने रिंग के अंदर कम से कम 15-20 रन बचाए. बावुमा पूरी तरह फिट नहीं थे लेकिन वह खेलने उतरे और शून्य पर आउट हो गये.