![सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ेंगे विराट कोहली! रवि शास्त्री ने दिया ये जवाब 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/0dc624fd-f784-4d9a-9c2a-6023af5325d9/15111_pti11_15_2023_000717a.jpg)
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली क्या क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ेंगे. भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेल कर एकदिवसीय में सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने वाले विराट कोहली के पास सचिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने की क्षमता है. जिस तरह से विराट कोहली खेल रहे हैं उससे यह लगता भी है कि वो सचिन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.
![सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ेंगे विराट कोहली! रवि शास्त्री ने दिया ये जवाब 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/4ef6b068-7cf2-47d0-9ee9-e34ea6e62d07/15111_pti11_15_2023_000420a.jpg)
सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट, वनडे और टी-20 क्रिकेट मैच के तीनों फॉर्मेट में खेले कुल 664 मैचों में 100 शतक लगाए हैं. तेंदुलकर को 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने में 24 साल लगे. वहीं विराट कोहली ने 15 साल और 517 मैचों में 80 शतक लगा चुके हैं.
![सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ेंगे विराट कोहली! रवि शास्त्री ने दिया ये जवाब 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/6d7a4d44-6306-4d08-992b-7f341224c74d/15111_pti11_15_2023_000420a.jpg)
विराट कोहली 15 सालों से देश के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं. अभी उनका क्रिकेट करियर जारी है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं है कि वो आने वाले समय में कई और रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे.
![सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ेंगे विराट कोहली! रवि शास्त्री ने दिया ये जवाब 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/a0dc973c-1333-44aa-9f57-c5fdb52211cc/15111_pti11_15_2023_000421b.jpg)
कोहली के लिए अभी संभावना खत्म नहीं हुई है. आने वाले दिनों में टीम इंडिया के साथ कई देशों का क्रिकेट मुकाबला होने वाला है. अगले महीने दक्षिण अफ्रीका का दो मैचों का दौरा है. जनवरी से घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों का मुकाबला होने वाला है.
![सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ेंगे विराट कोहली! रवि शास्त्री ने दिया ये जवाब 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/9938c8b3-2a43-4fd7-95c2-88620229e8a8/15111_pti11_15_2023_000422a.jpg)
अगले साल टीम इंडिया बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की मेजबानी भी करेगा. 2024 के अंत में पांच टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा भी टीम इंडिया करेगी. यानी इन 13 महीने की अवधि में भारत 17 टेस्ट खेलेगा. कोहली के भी टीम इंडिया का हिस्सा रहने की पूरी संभावना है.
![सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ेंगे विराट कोहली! रवि शास्त्री ने दिया ये जवाब 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/7f58710a-88f9-41df-aa61-9bf971efd8ae/15111_pti11_15_2023_000291b.jpg)
हालांकि सारा कुछ कोहली के परफॉर्मेंस पर निर्भर करेगा. कोहली आज जिस फॉर्म में खेल रहे है अगर आने वाले दिनों में भी उनका यही फॉर्म बरकरार रहा तो 100 शतकों का सफर पूरा करने की संभावनी बन भी सकती है.
![सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ेंगे विराट कोहली! रवि शास्त्री ने दिया ये जवाब 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/69128685-4e81-4dcb-8d26-6f92bf5f013a/15111_pti11_15_2023_000428b.jpg)
कोहली के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 80 शतक हैं, जिसमें वनडे में 50 एकदिवसीय में 29 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में एक शतक दर्ज हैं और वह तेंदुलकर जिनके टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक के रिकॉर्ड से 20 शतक पीछे हैं.
![सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ेंगे विराट कोहली! रवि शास्त्री ने दिया ये जवाब 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/370105df-2956-4619-a3a5-978375dfe9c7/15111_pti11_15_2023_000312b.jpg)
द आईसीसी रिव्यू में रवि शास्त्री ने कहा कि जब सचिन तेंदुलकर ने 100 शतक बनाए तो किसने सोचा होगा कि कोई उनके करीब भी आएगा? और उसने 80 शतक बना लिए हैं. इसमें 50 शतक एकदिवसीय में आये है. यह कई बार वास्तविकता से परे लगता है.
![सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ेंगे विराट कोहली! रवि शास्त्री ने दिया ये जवाब 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/2d90caac-a4ee-42ca-adc8-ed19da10c2ed/15111_pti11_15_2023_000313b.jpg)
भारत के इस पूर्व हरफनमौला ने कहा है कि कुछ भी असंभव नहीं है क्योंकि ऐसे खिलाड़ी जो शतक बनाने की कोशिश करते हैं तो बहुत तेजी से शतक बना लेते हैं. उनकी अगली 10 पारियों में आपको पांच और शतक देखने को मिल सकते हैं.