18.1 C
Ranchi
Saturday, February 22, 2025 | 11:58 pm
18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

कोहली-श्रेयस के शतक के बाद शमी ने झटके सात विकेट, 12 वर्ष बाद हम फाइनल में

Advertisement

विराट कोहली ने वनडे में शतकों का अर्धशतक पूरा करके सचिन तेंडुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, जबकि मोहम्मद शमी ने सात विकेट लेकर गेंदबाजी में फिर से कमाल दिखाया. 12 साल के बाद भारत ने विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

विराट कोहली ने वनडे में शतकों का अर्धशतक पूरा करके सचिन तेंडुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, जबकि मोहम्मद शमी ने सात विकेट लेकर गेंदबाजी में फिर से कमाल दिखाया, जिससे भारत ने बुधवार को यहां न्यूजीलैंड को 70 रन से हरा कर सेमीफाइनल में हारने के मिथक को तोड़ कर चौथी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बनायी. भारत इससे पहले 1987, 1996, 2015 और 2019 में सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाया था. चार साल पहले मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड ने उसका विजय अभियान थामा था, जिसका उसने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हिसाब चुकता किया. भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 397 रन बनाये और इस तरह से विश्व कप के नॉकआउट चरण में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 रन बनाकर आउट हो गयी. अहमदाबाद में रविवार को होने वाले फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा. दो बार का चैंपियन भारत इससे पहले 1983, 2003 और 2011 में फाइनल में पहुंचा था. भारत की तरफ से कोहली ने 117 गेंद पर 113 रन, जबकि श्रेयस अय्यर ने 70 गेंद पर 105 रन बनाये. इन दोनों ने 128 गेंद पर 163 रन जोड़े.

श्रेयस का नॉकआउट मैच में सबसे तेज शतक

67गेंदों पर अय्यर ने अपना शतक पूरा किया, जो विश्व कप के नॉकआउट मैचों में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी है. अय्यर ने अपनी पारी में चार चौके और आठ छक्के लगाये. वह विश्व कप की एक पारी में आठ छक्का जड़ने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गये हैं. विश्व कप के सेमीफाइनल में शतक जड़ने वाले भारत के तीसरे क्रिकेटर बन गये हैं. मैच के दौरान अय्यर ने 105 रन की तूफानी पारी खेली.

कोहली के रिकॉर्ड 

  • 711 रन हो गये हैं इस विश्व कप में विराट के. वह विश्व कप के एक सत्र में सबसे अधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गये हैं. सचिन ने 2003 विश्व कप में 673 रन बनाये थे.

  • 13,794 रन हो गये हैं वनडे में कोहली के, वह वनडे में सबसे अधिक रन बनानेवाले बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर आ गये हैं.

  • 08 वीं बार विश्व कप के एक सत्र में 50 या उससे अधिक रन बनानेवाले क्रिकेटर बन गये हैं कोहली. सचिन व शाकिब (सात बार 50+ रन) का रिकॉर्ड तोड़ा.

रोहित शर्मा बने विश्व कप के नये
‘सिक्सर किंग’

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी संक्षिप्त पारी के दौरान विश्व कप में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गये. रोहित ने अपनी 47 रन की पारी के दौरान चार छक्के लगाये, जिससे विश्व कप में उनके कुल छक्कों की संख्या 51 हो गयी. उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 49 छक्के लगाये थे. रोहित मौजूदा टूर्नामेंट में अभी तक 28 छक्के लगा चुके हैं.

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बने भारत के
‘नंबर-1 गेंदबाज’

शमी ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 57 रन देकर सात विकेट लेकर भारतीय रिकॉर्ड बनाया. यह पहला अवसर है, जबकि भारत के किसी गेंदबाज ने वनडे मैच में सात विकेट हासिल किये.

बेकहम सहित कई सितारे पहुंचे मैच देखने

सेमीफाइनल मैच देखने के लिए इंग्लैंड के स्टार फुटबॉलर डेविड बेकहम पहुंचे. बेकहम ने महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर से मुलाकात की व भारतीय क्रिकेटरों से भी बात की. सेमीफाइनल मैच देखने के लिए अभिनेता रजनीकांत, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा, रणबीर कपूर, जॉन अब्राहम, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी समेत कई हस्तियां पहुंची थीं.

मुख्यमंत्री ने दी बधाई

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने टीम इंडिया को बधाई दी है. उन्होंने कहा : वाह! कमाल कर दिया टीम इंडिया. विश्व कप अब सिर्फ एक कदम दूर. फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को हार्दिक बधाई.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें