India vs New Zealand, 1st Semi-Final : विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम जब से मैदान में उतरी है, रनों की बरसात हो रही है और एक के बाद एक रिकाॅर्ड बन रहे हैं और टूट रहे हैं.
![विराट कोहली के 50वें शतक पर ‘God Of Cricket’ सचिन तेंदुलकर ने लिखा इमोशनल पोस्ट, ग्राउंड पर ऐसा था रिएक्शन 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/ca4aef5f-c6a5-44bc-b2b5-2bfebeef8517/15111_pti11_15_2023_000415b.jpg)
विराट कोहली ने आज क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर का रिकाॅर्ड तोड़ दिया और एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे अधिक 50 शतक बनाने का रिकाॅर्ड बनाया. विराट कोहली ने अपने करियर में अब कुल 80 शतक बना लिए हैं. टेस्ट में उनके 29 शतक हैं, जबकि टी-20 में एक शतक है.
![विराट कोहली के 50वें शतक पर ‘God Of Cricket’ सचिन तेंदुलकर ने लिखा इमोशनल पोस्ट, ग्राउंड पर ऐसा था रिएक्शन 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/c1c97ea9-b5ae-4443-b359-ab10fba70f4b/15111_pti11_15_2023_000424b.jpg)
विराट कोहली ने जब 50वां शतक जड़ा और God of Cricket का रिकाॅर्ड तोड़ा तो सचिन तेंदुलकर ने स्टेडियम में खड़े होकर उनका अभिवादन किया और उनके लिए तालियां बजाईं. सचिन के लिए भी यह बहुत अवसर था.
![विराट कोहली के 50वें शतक पर ‘God Of Cricket’ सचिन तेंदुलकर ने लिखा इमोशनल पोस्ट, ग्राउंड पर ऐसा था रिएक्शन 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/9ccd7232-846b-47a5-ad4e-676255e47c0e/c63ea8cd-ef5a-4525-aa99-416a75e9f0e6.jpg)
सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली को शुभकामनाएं देते हुए लिखा है कि मुझे इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती कि एक भारतीय ने मेरा रिकॉर्ड तोड़ा. वह भी विश्व कप के सेमीफाइनल में मेरे होम ग्राउंड पर, यह सोने पर सुहागा है.
The first time I met you in the Indian dressing room, you were pranked by other teammates into touching my feet. I couldn’t stop laughing that day. But soon, you touched my heart with your passion and skill. I am so happy that that young boy has grown into a ‘Virat’ player.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 15, 2023
I… pic.twitter.com/KcdoPwgzkX
KING took over baton from GOD of Cricket in ODI!
— ѕняυтι ♡ (@_SweetShruti) November 15, 2023
Lucky to be part of this moment 🤌🏻❤️#ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/OOqPgsr8oh
![विराट कोहली के 50वें शतक पर ‘God Of Cricket’ सचिन तेंदुलकर ने लिखा इमोशनल पोस्ट, ग्राउंड पर ऐसा था रिएक्शन 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/05daf1af-26d7-42d2-92fc-146d61f5baa0/15111_pti11_15_2023_000420a.jpg)
सचिन तेंदुलकर ने पुरानी बातों को याद करते हुए एक्स पर पोस्ट लिखा है कि जब मैं पहली बार आपसे ड्रेसिंग रूम में मिला था, तो टीम के अन्य साथियों ने आपके साथ प्रैंक किया था, मेरे पैर छूने को लेकर लेकिन जल्दी ही, आपने मेरा दिल छू लिया. मैं बहुत खुश हूं कि वह लड़का आज ‘विराट’ खिलाड़ी बन गया है.
![विराट कोहली के 50वें शतक पर ‘God Of Cricket’ सचिन तेंदुलकर ने लिखा इमोशनल पोस्ट, ग्राउंड पर ऐसा था रिएक्शन 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/a2474ef1-ed3c-4201-8037-9c3942954440/15111_pti11_15_2023_000405a__1_.jpg)
विराट कोहली ने भी अपने आदर्श और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का अभिवादन बैट को ग्राउंड में रखकर दोनों हाथ उठाकर झुक कर किया. यह एक ऐसा अवसर था जब दोनों बहुत ही खुश और भावुक भी थे.
![विराट कोहली के 50वें शतक पर ‘God Of Cricket’ सचिन तेंदुलकर ने लिखा इमोशनल पोस्ट, ग्राउंड पर ऐसा था रिएक्शन 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/0ae7e882-6ce4-49fe-89da-9145d71ced3f/15111_pti11_15_2023_000409b.jpg)
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के लिए इससे बड़ी खुशी क्या होगी कि उनके 50 शतक के रिकाॅर्ड को एक भारतीय विराट कोहली ने तोड़ा, जो उनको अपना आदर्श मानता है. सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को एक साथ खेलने का मौका भी मिला है और 2011 विश्व कप की टीम का दोनों हिस्सा थेे.
![विराट कोहली के 50वें शतक पर ‘God Of Cricket’ सचिन तेंदुलकर ने लिखा इमोशनल पोस्ट, ग्राउंड पर ऐसा था रिएक्शन 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/42a775e9-3b67-4da7-b90d-0accda5a0d1d/15111_pti11_15_2023_000407a.jpg)
सचिन तेंदुलकर ने अपने आदर्श सुनील गावस्कर का टेस्ट में 36 शतक का रिकाॅर्ड तोड़ा था, जो उनके जीवन की बड़ी उपलब्धि थी. सुनील गावस्कर ने डाॅन ब्रेडमैन के 34 शतक के रिकाॅर्ड को तोड़ा था और विश्व के सबसे अधिक शतक बनाने वाले खिलाड़ी बने थे.
Also Read: PHOTOS : सारा तेंदुलकर ने शेयर किया सचिन तेंदुलकर का ये पोस्ट और खुल गए कई राज…