![न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले विराट कोहली सहित इन भारतीय स्टार्स ने बहाया जमकर पसीना, Photos 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/0fc9379e-615c-4133-aec7-662f527e2b8c/14111_pti11_14_2023_000334a_1_.jpg)
भारतीय खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले विश्व कप सेमीफाइनल से पहले मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में वैकल्पिक अभ्यास सत्र में भाग लिया. लेकिन कई खिलाड़ियों ने ज्यादा अभ्यास नहीं किया.
![न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले विराट कोहली सहित इन भारतीय स्टार्स ने बहाया जमकर पसीना, Photos 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/63684fdc-86d6-4863-8afc-16d3f682102c/14111_pti11_14_2023_000322b.jpg)
इस अभ्यास सत्र में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी सहित कुछ प्रमुख खिलाड़ियों ने विश्राम करने को प्राथमिकता दी. विराट कोहली ने काफी देर तक बल्लेबाजी की.
![न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले विराट कोहली सहित इन भारतीय स्टार्स ने बहाया जमकर पसीना, Photos 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/d37379ac-377d-4315-9dc5-4688827a9fb3/14111_pti11_14_2023_000303b.jpg)
भारत ने लीग चरण का अपना आखिरी मैच रविवार को बेंगलुरु में खेला था और टीम सोमवार को यहां पहुंची थी. ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों के लिए वैकल्पिक अभ्यास सत्र ही रखा गया था.
![न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले विराट कोहली सहित इन भारतीय स्टार्स ने बहाया जमकर पसीना, Photos 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/0f7498ca-e2ef-452e-b87d-7fe8b5f3d3a4/14111_pti11_14_2023_000304b.jpg)
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शानदार फॉर्म में चल रहे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. कोहली ने तीनों नेट्स पर अभ्यास किया. पहले उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और बाद में स्पिनरों और थ्रो डाउन विशेषज्ञ का सामना किया.
![न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले विराट कोहली सहित इन भारतीय स्टार्स ने बहाया जमकर पसीना, Photos 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/4f4ff192-2603-48e9-87d9-bad8b9fc3eb7/14111_pti11_14_2023_000316b.jpg)
ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा ने भी बल्लेबाजी का अभ्यास किया तथा इसके बाद क्षेत्ररक्षण कोच टी दिलीप के साथ भी पर्याप्त समय बिताया. लीग चरण में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पहले मैच के बाद किसी भी मैच में नहीं खेलने वाले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी लंबे समय तक गेंदबाजी की.
![न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले विराट कोहली सहित इन भारतीय स्टार्स ने बहाया जमकर पसीना, Photos 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/28e3bc85-028c-40da-91b7-2543b1cf3069/14111_pti11_14_2023_000320b.jpg)
इसको देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है के सेमीफाइनल जैसे अहम मुकाबले में हो सकता है रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में मौका दें. अश्विन किफायती गेंदबाजी करते हैं.
![न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले विराट कोहली सहित इन भारतीय स्टार्स ने बहाया जमकर पसीना, Photos 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/5b0b9b57-6be7-45ac-8a03-b817dae23aad/14111_pti11_14_2023_000324b.jpg)
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भी अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया. राहुल द्रविड़ को कप्तान रोहित के साथ चर्चा करते देखा गया.
![न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले विराट कोहली सहित इन भारतीय स्टार्स ने बहाया जमकर पसीना, Photos 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/1f88b330-d87c-455a-8069-3857722e578d/14111_pti11_14_2023_000348b.jpg)
रोहित ने सेमीफाइनल की पूर्व संध्या पर कहा कि समय आ गया है कि भाग्य आपका साथ दे और भाग्य बहादुरों का साथ देता है. रोहित ने कहा कि सिर्फ सेमीफाइनल मुकाबले में उतरने के कारण मेजबान टीम को अपनी मानसिकता और रवैये को लेकर कोई बड़ा बदलाव करने की जरूरत नहीं है.
![न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले विराट कोहली सहित इन भारतीय स्टार्स ने बहाया जमकर पसीना, Photos 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/3c21c325-e3f1-40f0-8781-7e770543e56b/14111_pti11_14_2023_000349a.jpg)
मौजूदा विश्व कप में भारत सबसे अधिक दबदबा बनाने वाली टीम रहा है जिसने अपने सभी नौ लीग मैच जीते और अंक तालिका में शीर्ष पर रहा. टीम अब वानखेड़े स्टेडियम में पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी.
![न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले विराट कोहली सहित इन भारतीय स्टार्स ने बहाया जमकर पसीना, Photos 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/147a351b-b388-4ca7-b558-e27ec333e6ad/14111_pti11_14_2023_000345b.jpg)
सेमीफाइनल से पूर्व भारत के एकमात्र ट्रेनिंग सत्र से पूर्व रोहित ने कहा कि अगर आप देखेंगे तो टूर्नामेंट के पहले हाफ में हमने शुरुआती पांच मैच में लक्ष्य का पीछा किया और फिर अगले चार मैच में पहले बल्लेबाजी की. हम जिन विभागों पर ध्यान देना चाहते थे उनमें से अधिकांश पर हम काम कर चुके हैं.
![न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले विराट कोहली सहित इन भारतीय स्टार्स ने बहाया जमकर पसीना, Photos 11 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/07c5c422-e827-4847-98a1-f6cea4ba5be7/14111_pti11_14_2023_000340b.jpg)
उन्होंने कहा, लेकिन जैसा कि मैंने पहले कहा, हमें इस हफ्ते की अहमियत पता है लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम जो कुछ कर रहे है, हमें उससे कुछ अलग करने की जरूरत है.