![Chhath Puja 2023: बिहार में व्यवस्थित हो रहे छठ घाट, ड्रोन से होगी निगरानी, देखिए तस्वीरें 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/5b8fe3d6-fdcd-4150-8ef1-9c4d2b7da480/13pat_55_13112023_2.jpg)
छठ पूजा में अब मात्र तीन दिन शेष रह गए है. छठ पूजा की तैयारी जारी है. घाटों पर भी सफाई की जा रही है. साथ ही मरम्मत का काम भी किया जा रहा है. श्रद्धालुओं की सुविधा का खास ख्याल रखा जाएगा.
![Chhath Puja 2023: बिहार में व्यवस्थित हो रहे छठ घाट, ड्रोन से होगी निगरानी, देखिए तस्वीरें 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/526d29ee-b813-41b1-bffc-74f816ff033d/13pat_69_13112023_2.jpg)
छठ पूजा के मौके पर ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी. सीएम नीतीश कुमार से लेकर पटना के जिलाधिकारी ने घाटों का निरीक्षण किया है और घाट पर कार्य में लगे लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है.
![Chhath Puja 2023: बिहार में व्यवस्थित हो रहे छठ घाट, ड्रोन से होगी निगरानी, देखिए तस्वीरें 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/6f01a799-785f-451d-ab77-54675814a7a9/13pat_67_13112023_2.jpg)
छठ घाटों पर रोशनी की विशेष व्यवस्था की जाएगी. प्रत्येक घाट पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. यात्री शेड की भी बढ़िया व्यवस्था की जाएगी. घाटों पर सुरक्षा की बढ़िया व्यवस्था की जाएगी.
![Chhath Puja 2023: बिहार में व्यवस्थित हो रहे छठ घाट, ड्रोन से होगी निगरानी, देखिए तस्वीरें 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/946617d9-2de5-49e2-8357-e879b7f78190/13pat_76_13112023_2.jpg)
दलदल जगहों पर छठ व्रती नहीं जाए, इसका भी खास ख्याल रखा जा रहा है. उस स्थल की घेराबंदी करने का निर्देश है. छठ घाटों पर मेडिकल की टीम भी तैनात रहेगी.
![Chhath Puja 2023: बिहार में व्यवस्थित हो रहे छठ घाट, ड्रोन से होगी निगरानी, देखिए तस्वीरें 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/ac06ace0-feaf-441d-af32-b7405e927935/13pat_77_13112023_2.jpg)
छठ पर्व को लेकर नगर परिषद तैयारियों में जुटा है. घाटों पर लगातार काम जारी है. अधिकारी लगातार छठ घाट पर चल रही तैयारियों का जायजा ले रहे हैं.
![Chhath Puja 2023: बिहार में व्यवस्थित हो रहे छठ घाट, ड्रोन से होगी निगरानी, देखिए तस्वीरें 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/8341224d-db6d-4211-af4f-53ebd7f55d3c/13pat_78_13112023_2.jpg)
नगर परिषद के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. दो दिन पूर्व ही घाट को पूरी तरह से तैयार करने का आदेश है. ऐसा इसलिए कहा गया है कि छठ पर्व के दौरान आने वाले लोगों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो.
![Chhath Puja 2023: बिहार में व्यवस्थित हो रहे छठ घाट, ड्रोन से होगी निगरानी, देखिए तस्वीरें 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/9815a4ff-6860-413e-8a69-ec752cb566c6/13pat_79_13112023_2.jpg)
घाट के चारों ओर पानी के भीतर बांस बल्ला लगा कर सुरक्षा घेरा भी बनाया जा रहा है. इसके साथ ही प्रकाश और सजावट की व्यवस्था का भी खास ख्याल रखा जा रहा है.
![Chhath Puja 2023: बिहार में व्यवस्थित हो रहे छठ घाट, ड्रोन से होगी निगरानी, देखिए तस्वीरें 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/2fd40d48-39bf-4be3-88bd-7d381ea2d185/13pat_172_13112023_2.jpg)
अधिकारियों ने छठ घाट पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया है. घाट पर नगर परिषद की ओर से व्यवस्था की जा रही है.
![Chhath Puja 2023: बिहार में व्यवस्थित हो रहे छठ घाट, ड्रोन से होगी निगरानी, देखिए तस्वीरें 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/489d757d-5e18-410d-bb94-4fcc18daa84d/13pat_173_13112023_2.jpg)
घाट पर चल रही तैयारियों को जल्द पूरा करने का आदेश है. वहीं, छठ पूजा को लेकर अब बाजार भी सज रहा है. लोग खरीददारी करने भी बाजार में आ रहे हैं.