![वायु प्रदूषण से त्रस्त दिल्ली के लोगों की जेब पर लगा जोर का झटका, एनडीएमसी ने बढ़ाई पार्किंग चार्ज 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/55f0850c-b8f8-4c41-9564-e3e4850af1bb/13111_pti11_13_2023_000066b.jpg)
दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से राहत नहीं मिलती नजर आ रही है. इस वायु प्रदूषण के बीच राजधानी के लोगों को ज्यादा जेब ढीली करनी होगी. आइए आपको आगे की बात बताते हैं. दरअसल, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने लोगों को निजी वाहन के उपयोग में कमी लाने के उद्देश्य से अपने द्वारा चलाये जा रहे पार्किंग एरिया के लिए शुल्क दोगुना कर दिया है.
![वायु प्रदूषण से त्रस्त दिल्ली के लोगों की जेब पर लगा जोर का झटका, एनडीएमसी ने बढ़ाई पार्किंग चार्ज 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/79ad0763-7f4e-460a-a483-693dbcaf5454/13111_pti11_13_2023_000019b.jpg)
बताया जा रहा है कि एनडीएमसी एरिया में कुल 91 पार्किंग स्थल हैं. इनमें से 41 का रख रखाव एनडीएमसी के जिम्मे होता है जहां पार्किंग अब महंगा हो गया है. 41 के अलावा अन्य पार्किंग स्थल का रखरखाव अन्य एजेंसियों के हाथ है जिन्हें आउटसोर्स किया गया है.
![वायु प्रदूषण से त्रस्त दिल्ली के लोगों की जेब पर लगा जोर का झटका, एनडीएमसी ने बढ़ाई पार्किंग चार्ज 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/77c49b39-2e44-448a-9cce-1714306d8913/13111_pti11_13_2023_000042b.jpg)
राजपथ और एम्स के बीच पार्किंग स्थल, जिनमें सरोजिनी नगर बाजार, खान मार्केट, लोधी रोड, आईएनए, एम्स और सफदरजंग शामिल हैं, एनडीएमसी के कार्य क्षेत्र में आता है. इन साइटों पर भारी ट्रैफिक देखने को मिलता है.
![वायु प्रदूषण से त्रस्त दिल्ली के लोगों की जेब पर लगा जोर का झटका, एनडीएमसी ने बढ़ाई पार्किंग चार्ज 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/ef5c361a-6c41-426b-be82-12540bf5b94d/13111_pti11_13_2023_000048b.jpg)
पार्किंग के चार्ज बढ़ने को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि क्लाइमेट को देखते हुए पार्किंग चार्ज (off road/on road) को दोगुना करने का फैसला लिया गया है. निजी वाहन के उपयोग को कम करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है. यह चार्ज 31 जनवरी तक वसूला जाएगा.
![वायु प्रदूषण से त्रस्त दिल्ली के लोगों की जेब पर लगा जोर का झटका, एनडीएमसी ने बढ़ाई पार्किंग चार्ज 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/072f6e65-425d-4fe6-b0a8-e50fca3b8bdd/10111_pti11_10_2023_000189b__1_.jpg)
नोटिफिकेशन में कहा गया है कि प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए दिल्ली में लागू ग्रेडेड एक्शन रिस्पांस प्लान (जीआरएपी) चरण IV दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
Also Read: Delhi Weather: अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड ? दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में, जानें मौसम का हाल![वायु प्रदूषण से त्रस्त दिल्ली के लोगों की जेब पर लगा जोर का झटका, एनडीएमसी ने बढ़ाई पार्किंग चार्ज 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/545bcbb6-4f4a-4fa7-a4d7-b0ad7528abb8/09111_pti11_09_2023_000019b.jpg)
आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर के लिए केंद्र सरकार की वायु प्रदूषण कंट्रोल प्लान जीआरएपी, कार्यों को चार चरण में बांटा गया है. स्टेज I – खराब (AQI 201-300), स्टेज II – बहुत खराब (AQI 301-400), स्टेज III – Severe (AQI 401-450) और स्टेज IV – Severe Plus (AQI 450 से ऊपर).
![वायु प्रदूषण से त्रस्त दिल्ली के लोगों की जेब पर लगा जोर का झटका, एनडीएमसी ने बढ़ाई पार्किंग चार्ज 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/5dccf511-9129-478f-94d3-25be8aa6c36d/06111_pti11_06_2023_000015b.jpg)
अभी एनडीएमसी सरफेस पार्किंग के लिए तो चार्ज करती है वो इस प्रकार है- चार पहिया वाहनों के लिए प्रति घंटे 20 रुपये और अधिकतम 100 रुपये वसूला जाता है. दोपहिया वाहनों के लिए प्रति घंटे 10 रुपये और अधिकतम 50 रुपये शुल्क एनडीएमसी लेती है. चार पहिया वाहनों के लिए मासिक शुल्क 2,000 रुपया है जबकि दोपहिया वाहनों के लिए यह 1,000 रुपया निर्धारित है.