![Ind Vs Nz: सेमीफाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के पांच कीवियों से रहना होगा सावधान 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/ec39afed-527d-4f20-a830-a9e28b70faa8/12111_pti11_12_2023_000341b.jpg)
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल का मुकाबला खेला जाना है. ऐसे में भारत टीम जब मैदान में उतरेगी तो पूरी तैयारी के साथ उतरेगी. साथ ही साल 2019 के उस जख्म को भी दिल में रखे बदला लेने के इरादे से. लेकिन भारत को पांच कीवियों से सावधान रहने की जरूरत है. आइए विस्तार से जानते है इन पांच खिलाड़ियों के बारे में…
![Ind Vs Nz: सेमीफाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के पांच कीवियों से रहना होगा सावधान 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/0366bbbf-f2fd-43e0-ba0d-2fb73df62171/09111_pti11_09_2023_000351a.jpg)
भारतीय मूल के रचिन रवींद्र, इनके नाम में भारत के ही कई क्रिकेटरों का नाम छुपा हुआ मिल जाता है. शायद यह भारत के अभी के पसंदीदा कीवी खिलाड़ी है. लेकिन, ये पसंद नापसंद में भी बदल सकती है अगर 15 नवंबर को होने वाले मुकाबले में ये भारत के खिलाफ अच्छे रन लगाते है या विकेट लेते है. इसलिए भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों, दोनों को इनके लिए विशेष तैयारी करनी होगी तभी जाकर भारत का सपना साकार होगा.
![Ind Vs Nz: सेमीफाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के पांच कीवियों से रहना होगा सावधान 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/e63a792e-3f91-4926-827f-e1aad89abc05/07111_pti11_07_2023_000219b.jpg)
क्रिकेट जगत में जितना बड़ा नाम विराट कोहली का है उतना ही बड़ा नाम केन विलियम्सन का भी है. केन विलियम्सन उन बड़े खिलाड़ियों में शामिल है जो अकेले दम पर मैच पलट सकते है. केन विलियम्सन की कप्तानी में कीवी टीम मजबूत है. इसलिए इनके लिए ना केवल भारतीय गेंदबाजों को बल्कि, खुद कप्तान रोहित शर्मा को भी विशेष तैयारी करनी होगी.
![Ind Vs Nz: सेमीफाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के पांच कीवियों से रहना होगा सावधान 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/eafd5b1c-7622-4c00-af3a-0ad695985d2d/09111_pti11_09_2023_000183b.jpg)
साल 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में अगर भारत को हार मिली थी तो उसमें सबसे बड़ा हाथ था, न्यूजीलैंड के स्पिनर मिचेल सेंटनर का. अपनी फिरकी के आगे वह किसी भी खिलाड़ी को टिकने नहीं देते है और उन्हें अपनी जाल में फंसा ही लेते है. ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को इनसे बचने की जरूरत है. भारतीय खेमा मिचेल सेंटनर के जरूर अलग से तैयारी करेगा. यह खिलाड़ी भारत को गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में चोट दे सकता है. हालांकि, भारतीय पिच पर इनका रिकॉर्ड उतना बेहतर नहीं है.
![Ind Vs Nz: सेमीफाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के पांच कीवियों से रहना होगा सावधान 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/a7b90338-2c89-495c-89b2-fd10fc123717/09111_pti11_09_2023_000255a.jpg)
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज से भारत को बड़ा खतरा है. ट्रेंट बोल्ट अधिकतर टीम इंडिया के ओपनर्स और स्टार बल्लेबाजों को ही अपना शिकार बनाते हैं. रिकॉर्ड्स की अगर बात करें तो उन्होंने रोहित शर्मा को 4, विराट कोहली को 3 बार आउट किया है. साथ ही उन्होंने भारत के खिलाफ 14 वनडे मैच में 25 विकेट लिए हैं.
![Ind Vs Nz: सेमीफाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के पांच कीवियों से रहना होगा सावधान 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/9c258f33-c215-4ea2-ae53-4dc048df9294/09111_pti11_09_2023_000260a.jpg)
वहीं, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने मौजूदा वर्ल्ड कप में छह मैच खेलकर 10 विकेट लेकर भारत के लिए टेंशन बढ़ा दी है. फर्ग्यूसन शॉर्ट पिच और बाउंसर गेंदों पर विपक्षी बल्लेबाजों का टेस्ट लेते हैं. ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को इनसे खास सावधान रहने की जरूरत है.
![Ind Vs Nz: सेमीफाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के पांच कीवियों से रहना होगा सावधान 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/6dab6dd7-1d64-4c24-a512-18931e043759/09111_pti11_09_2023_000163b.jpg)
ये पांच खिलाड़ी भारत के लिए बड़ी परेशानी जा सकते है और वर्ल्ड कप जीतने के सपने को चकनाचूर कर सकते है. हालांकि, भारतीय टीम अभी गजब के फॉर्म में चल रही है ऐसे में उनका मुकाबला इतना आसान नहीं होगा. लेकिन, न्यूजीलैंड के ये पांच खिलाड़ी कभी भी स्थिति और परिस्थिति बदल सकते है.