![Alert: 'आपका फोन 2 दिन में बंद हो जाएगा', ऐसा कॉल या मैसेज आपको भी आये तो हो जाएं सावधान 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/0ebb36dc-21c4-4d0d-8129-92cf3d2005b4/smartphone_speed_up_tips.jpg)
दूरसंचार विभाग / डॉट (Department of Telecommunications / DoT) ने लोगों को उनकी मोबाइल सेवाएं बंद करने की धमकी देने वाली कॉल के संबंध में एक जरूरी एडवाइजरी जारी की है.
![Alert: 'आपका फोन 2 दिन में बंद हो जाएगा', ऐसा कॉल या मैसेज आपको भी आये तो हो जाएं सावधान 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/b277662e-2637-4580-ab5c-e5c179d73ae4/trai_data.jpg)
डॉट देश में दूरसंचार सेवाओं को नियंत्रित करता है. उसने आम लोगों को ऐसी धोखाधड़ी वाली कॉल बढ़ने के बारे में सचेत किया है, जिसमें कहा जा रहा है कि डॉट उनके मोबाइल नंबर दो घंटे के भीतर बंद कर देगा.
Also Read: मुकेश अंबानी का दिवाली गिफ्ट, सस्ते Jio Recharge में डेटा-कॉलिंग के साथ 1 साल के लिए मिलेगा यह फ्री बेनिफिट![Alert: 'आपका फोन 2 दिन में बंद हो जाएगा', ऐसा कॉल या मैसेज आपको भी आये तो हो जाएं सावधान 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/aadff31e-897f-4dfc-8331-1b9186d305de/trai_sms_call_block.jpg)
डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने नागरिकों से आग्रह किया कि अगर उन्हें कनेक्शन काटने की धमकी देने वाली कोई कॉल आती है तो वे कोई भी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें.
![Alert: 'आपका फोन 2 दिन में बंद हो जाएगा', ऐसा कॉल या मैसेज आपको भी आये तो हो जाएं सावधान 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/fcb9ba5b-c19f-48bb-a092-803097522311/trai_news.jpg)
टेलीकॉम डिपार्टमेंट की एडवाइजरी में कहा गया है, डॉट नागरिकों के कनेक्शन काटने की धमकी देने वाली कॉल नहीं करता है. नागरिकों से आग्रह किया जाता है कि वे सावधानी बरतें और ऐसी कॉल आने पर कोई भी व्यक्तिगत जानकारी न दें.
Also Read: OTT ऐप से कॉलिंग और मैसेजिंग बढ़ी, घट गई टेलीकॉम कंपनियों की कमाई![Alert: 'आपका फोन 2 दिन में बंद हो जाएगा', ऐसा कॉल या मैसेज आपको भी आये तो हो जाएं सावधान 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/ea4ad57b-383b-4aff-8219-87da226d71ac/TRAI_New_KYC_System.jpg)
डॉट की एडवाइजरी में कहा गया कि अपने सेवा प्रदाताओं से ऐसी कॉल की प्रामाणिकता का पता लगाएं. सावधान रहें, क्योंकि डॉट फोन कॉल के माध्यम से कनेक्शन काटने की चेतावनी नहीं देता है. ऐसी किसी भी कॉल को संदिग्ध माना जाना चाहिए.
![Alert: 'आपका फोन 2 दिन में बंद हो जाएगा', ऐसा कॉल या मैसेज आपको भी आये तो हो जाएं सावधान 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/9a0e462d-47b4-4311-9ee6-843e554d82d1/call_data_record.jpg)
डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने इसके साथ ही नागरिकों से राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर किसी भी संदिग्ध कॉल की जानकारी देने को भी कहा है. दूरसंचार मंत्रालय के अनुसार, इस तरह की कॉल फर्जीवाड़े की मंशा और ग्राहकों के शोषण के इरादे से किये जा रहे हैं.
![Alert: 'आपका फोन 2 दिन में बंद हो जाएगा', ऐसा कॉल या मैसेज आपको भी आये तो हो जाएं सावधान 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/33f5a451-5515-4732-9267-d667dda7f33e/dot_sim_card.jpg)
डॉट क्या है? डॉट यानी डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम देश में दूरसंचार सेवाओं को नियंत्रित करता है. यह यूनीफाईड ऐक्सेस सर्विस इंटरनेट और वीसैट सर्विस जैसी विभिन्न दूरसंचार सेवाओं को लाइसेंस प्रदान करने वाला सरकारी विभाग है. साथ ही, मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी, मोबाइल सेवा कनेक्शन उपभोक्ता सत्यापन, वैश्विक कॉलिंग कार्ड, जैसे मुद्दों सहित कई तरह के काम इस विभाग के जिम्मे हैं.