21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

झारखंड: दीपावली में जुए के अड्डों पर पुलिस की छापेमारी, छह जुआरी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

Advertisement

कोडरमा के तिलैया थाना प्रभारी बिनोद कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि देवी मंडप रोड में जुए का खेल चल रहा है. सूचना के बाद थाना प्रभारी, तिलैया पुलिस के पदाधिकारी और पैंथर के जवानों ने पहुंच कर सभी को धर दबोचा. जुआरियों के पास से पैसा और ताश की गड्डी बरामद की गई है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

झुमरी तिलैया (कोडरमा), विकास: झारखंड में दीपावली को लेकर जुए के अड्डों पर पुलिस की छापेमारी जारी है. इसी क्रम में रविवार को कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के देवी मंडप रोड से छह जुआरियों को पकड़कर जेल भेज दिया गया है. तिलैया थाना प्रभारी बिनोद कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि देवी मंडप रोड में जुए का खेल चल रहा है. सूचना के बाद थाना प्रभारी, तिलैया पुलिस के पदाधिकारी और पैंथर के जवानों ने पहुंच कर सभी को धर दबोचा. जुआरियों के पास से पैसा और ताश की गड्डी बरामद की गई है. पकड़े गए जुआरियों में अनीश सिंह, प्रिंस कुमार, रोशन कुमार, सोनू कुमार, राहुल सिंह और राजन कुमार शामिल हैं. सभी जुआरियों को गिरफ्तार कर कोडरमा जेल भेज दिया गया है.

- Advertisement -

पिछले दिनों 42 जुआरी हुए थे गिरफ्तार

दीपावली पर जगह-जगह जुए के अड्डों का संचालन हो रहा है. इन जगहों पर लाखों रुपए दांव पर लगाए जा रहे हैं. पुलिस को लगातार इसकी सूचनाएं भी मिल रही हैं. कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के देवी मंडप रोड से 6 जुआरियों को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पिछले दिनों पुलिस की विभिन्न टीमों ने देर रात जगह-जगह छापेमारी की थी. इस दौरान झामुमो के जिला सचिव कामेश्वर वर्मा सहित 42 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह के दिशा निर्देश पर हुई थी. शनिवार की शाम एसपी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार तिलैया, कोडरमा व डोमचांच थाना क्षेत्र में हुई छापेमारी के दौरान 42 लोग पकड़े गए थे. इनके खिलाफ धारा 420/109/34 भादवि एवं 3/4 बंगाल सार्वजनिक जुआ अधिनियम लगाया गया है. पूरी छापेमारी में 16 मोटरसाइकिल, 44 मोबाइल, 1,40,731 रुपये नकद, तास के कुल 9 बंडल बरामद किए गए थे.

Also Read: झारखंड: दीपावली से पहले जुए के अड्डों पर छापेमारी, झामुमो नेता समेत 42 जुआरी गिरफ्तार, 1.40 लाख रुपए कैश जब्त

जुआ खेल रहे 42 हुए थे अरेस्ट

पुलिस के अनुसार कोडरमा जिला अंतर्गत कोडरमा, तिलैया एवं डोमचांच थाना क्षेत्र में कई जगहों पर जुआ खेलने की गुप्त सूचना पर डीएसपी प्रशिक्षु दिवाकर कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी, कोडरमा, तिलैया व डोमचांच के साथ एक छापेमारी टीम का गठन किया गया था. टीम द्वारा कोडरमा, तिलैया एवं डोमचांच थाना क्षेत्र में कई स्थानों पर चल रहे जुए के ठिकानों पर छापेमारी कर जुआ खेल रहे कुल 42 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. छापेमारी दल में तिलैया थाना प्रभारी विनोद कुमार, कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम, डोमचांच थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खान के अलावा पुलिस बल के जवान शामिल थे.

Also Read: Weather Forecast: दीपावली से लेकर महापर्व छठ तक झारखंड में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज? ये है लेटेस्ट अपडेट

तिलैया में पकड़े गए थे 12 लोग

तिलैया के महतो आहर गझंडी रोड में संचालित जुआ अड्डा पर हुई छापेमारी में झामुमो नेता कामेश्वर वर्मा सहित 12 लोग पकड़े गए. इनके पास 14 मोबाइल, पांच मोटरसाइकिल, 67120 रुपये नकद बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में जयंत कुमार (पिता नरेश सिंह निवासी हटरगंज चतरा), सचिन सिंह (पिता सहदेव सिंह), बंटी कुमार (पिता कैलाश सिंह), मंटू कुमार (पिता सीताराम पांडेय), पप्पू वर्णवाल (पिता दशरथ मोदी), सुरेंद्र सिंह (पिता स्व़ जगदीश सिंह), रंजीत कुमार (पिता राजकुमार यादव), कामेश्वर वर्मा (पिता छत्रधारी कोयरी), सुधीर कुमार (पिता बद्री राम), मुकेश सिंह (पिता गोविंद सिंह), मिथुन कुमार (पिता प्रदीप कुमार) व विजय वर्मा सभी निवासी गुमो बस्ती थाना तिलैया शामिल हैं

Also Read: झारखंड:दिवाली पर बोलीं ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन, अंतर्मन में जलाएं ज्ञान के दीप, तनावमुक्त होकर मनाएं खुशियां

कोडरमा में हुए थे 14 गिरफ्तार

कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इंदरवा, पूतो, छतरबर आदि जगहों पर छापामारी की़ इस दौरान 14 जुआरियों को गिरफ़्तार किया गया़ गिरफ्तार आरोपियों में महेश कुमार, मंटू कुमार यादव, रंजीत राणा, दिलीप कुमार, सूरज गुप्ता, विवेक कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मो़ शमशाद, मो़ फिरोज, विशाल कुमार, रिंकू कुमार, गणेश कुमार, सूर्यनारायण यादव, प्रदीप साव के नाम शामिल हैं गिरफ्तार आरोपी करमा, पूतो, इंदरवा, छतरबर व झुमरीतिलैया के निवासी हैं पकड़े गए आरोपियों के पास 43 हजार नगद, ताश के पत्ते समेत 9 मोटरसाइकिल को जब्त की गयी है. इनके खिलाफ कांड संख्या 203/23 दर्ज किया गया है.

Also Read: रांची: महापर्व छठ को लेकर शुरू नहीं हुई तालाबों की सफाई, गंदगी के बीच कैसे भगवान सूर्य को देंगे अर्घ्य?

डोमचांच में 16 की हुई थी गिरफ्तारी

डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत महथाडीह व तेतरियाडीह से डोमचांच पुलिस ने छापेमारी कर 16 जुआरियों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी अब्दुल्ला खां ने बताया कि जुआ खेलने की सूचना मिली थी. छापामारी के क्रम में महथाडीह से 11 जुआरी पकड़े गए. इनके पास से 23860 रुपये नकद व मोबाइल जब्त किया गया. साथ ही ताश की गड्डी व एक बुलेट मोटरसाइकिल नंबर-जेएच-01सीपी-0751जब्त की गयी है. गिरफ्तार अभियुक्तों में मो शहनवाज आलम, बब्लु कुमार, प्रदीप साव, पप्पु कुमार यादव, दिनेश प्रकाश राणा, प्रेम चंद कुमार मेहता, कमलेश कुमार, उदित कुमार मेहता, ध्रुव कुमार, धीरज़ कुमार मेहता, विक्की वर्णवाल शामिल हैं वहीं तेतरियाडीह में खुले स्थान पीसीसी के पास जुआ खेलते हुए पांच व्यक्तियों को पकड़ा गया़ इसमें राजेश कुमार यादव, सुरेन्द्र पंडित, ललन सिंह, बिन्देश्वर कुमार, दीपेन्द्र कुमार सिंह डोमचांच निवासी शामिल हैं.उक्त स्थान से नगद 6070 रुपये, ताश के 50 पत्ते, मोटरसाईकिल (जेएच-12जी-5667) पैशन प्रो को जब्त की गयी. छापेमारी दल में थाना प्रभारी के अलावा सअनि नागेशनाथ कुजूर, रमेश मरांडी, सशस्त्र बल के हवलदार सोमाली मुंडा, दशरथ प्रजापति, लल्लु राम, मनोरंजन ओझा, दयानंद पासवान, पप्पु पासवान, बिरजू रजक एवं चालक पुलिस लखन कुमार व जैप के जवान शामिल थे.

Also Read: Jharkhand Holiday list: झारखंड में 2024 में कितने दिनों की होगी सरकारी छुट्टी? अधिसूचना जारी, ये है पूरी लिस्ट

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें