![Diwali पर रील्स बनाकर होना चाहते हैं वायरल... तो अभी बॉलीवुड के इन गानों में बनाए वीडियो, मिलेंगे तगड़े व्यूज 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/8ff622a4-2b9d-4e86-afa2-4012cdedbd31/movies.jpg)
दिवाली फेस्टिवल किसे पसंद नहीं है. हर कोई इस त्योहार को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाता है. आज के डिजिटल युग में, लोग पूजा करने के साथ-साथ इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर रील्स बनाना काफी ज्यादा पसंद करते हैं.
![Diwali पर रील्स बनाकर होना चाहते हैं वायरल... तो अभी बॉलीवुड के इन गानों में बनाए वीडियो, मिलेंगे तगड़े व्यूज 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/e76033e0-1b1b-483c-852e-d1c6f3669d02/Instagram_Reel_Play_Bonus_Offer.jpg)
वीडियो बनाने में वह काफी ज्यादा मेहनत करते हैं और कंटेंट बनाते है. साथ ही ऐसा गाना चुनते हैं, जिससे निश्चित रूप से ढेर सारे लाइक और व्यूज मिले. साथ ही रील वायरल भी हो जाएं. आइये जानते हैं दिवाली पर किस गाने को आप इस्तेमाल कर ज्यादा से ज्यादा हिट्स पा सकते हैं.
![Diwali पर रील्स बनाकर होना चाहते हैं वायरल... तो अभी बॉलीवुड के इन गानों में बनाए वीडियो, मिलेंगे तगड़े व्यूज 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/82d3c5d1-86e7-44f9-a823-cc3a077c65e3/pasori.jpg)
पसूरी
अली सेठी और शे गिल का मोस्ट वायरल सॉन्ग पसूरी को जब दर्शकों ने सुना तो वह इससे प्यार करने लगे. इस ट्रैक में अबतक लाखों रील्स बन चुके हैं. ऐसे में आप दिवाली पार्टी में अच्छी वाइब बनाने के लिए इस गाने पर रील्स बना सकते हैं.
केसरिया
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट-स्टारर ‘ब्रह्मास्त्र’ का केसरिया सॉन्ग को आप अपने पार्टनर के साथ रील बनाने में यूज कर सकती है. दीयों के बीच और लाइट्स के सामने इस सॉन्ग पर वीडियो बनाना आपके लिए काफी फायदेमंद होगा.
![Diwali पर रील्स बनाकर होना चाहते हैं वायरल... तो अभी बॉलीवुड के इन गानों में बनाए वीडियो, मिलेंगे तगड़े व्यूज 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/66c1d0e6-f963-44d6-b047-78d91d45a1fa/tareef.jpg)
‘तारीफ’
यदि आप इंस्टाग्राम रील्स के शौक़ीन हैं, तो आपने कई लोगों को ‘तारीफ़’ गाने पर रील्स बनाते हुए देखा ही होगा. वास्तव में, गाने के ऑफिशियल वीडियो को यूट्यूब पर पहले ही लगभग 4.5 लाख बार देखा जा चुका है. इस गाने पर आप ट्रेडिशनल आउटफिट में डांस कर चार चांद लगा सकते हैं.
![Diwali पर रील्स बनाकर होना चाहते हैं वायरल... तो अभी बॉलीवुड के इन गानों में बनाए वीडियो, मिलेंगे तगड़े व्यूज 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/2bb64319-6828-48b8-9ab2-0845e3ad171d/gallan.jpg)
गल्लां गूड़ियां
अगर आप दिवाली के मौके पर अपनी पूरी फैमिली के साथ हैं, तो ये गाना एवरग्रीन है. इसपर आप सभी परिवार वालों के साथ शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं. इसके वायरल होने के चांस काफी ज्यादा है.
![Diwali पर रील्स बनाकर होना चाहते हैं वायरल... तो अभी बॉलीवुड के इन गानों में बनाए वीडियो, मिलेंगे तगड़े व्यूज 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/0c2e76c0-018f-4a05-b87c-c78a5afa330b/jhumnka.jpg)
वॉट झुमका
आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर रॉकी और रानी प्रेम कहानी के झुमका सॉन्ग पर आप इंडियन आउटफिट में ढेर सारे रील्स बना सकती है. ये गाना ट्रेडिंग है और काफी अच्छी वाइब भी देता है. इस ट्रेंडी गाने के सिग्नेचर डांस स्टेप भी आप अपने रील में शामिल कर सकते हैं, जो निश्चित रूप से लाइक और व्यूज को आकर्षित करेगा
![Diwali पर रील्स बनाकर होना चाहते हैं वायरल... तो अभी बॉलीवुड के इन गानों में बनाए वीडियो, मिलेंगे तगड़े व्यूज 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/816aa640-a317-4d90-a755-383e5a391e08/diya.jpg)
दीये जल उठते हैं
सलमान खान की फिल्म प्रेम रत्म धन पायो तो लगभग सभी ने देखी होगी. इसका गाना दीये जल उठते हैं, दिवाली के मौके पर काफी ट्रेंडिंग हो जाता है. इस सॉन्ग पर हर कोई एक न एक रील तो बनाता ही है.
![Diwali पर रील्स बनाकर होना चाहते हैं वायरल... तो अभी बॉलीवुड के इन गानों में बनाए वीडियो, मिलेंगे तगड़े व्यूज 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/3e10c409-913d-482a-82a2-b7791286b6f6/diya__1_.jpg)
आई है दिवाली
इस गाने को आप अपनी पत्नी के साथ मिलकर बना सकते हैं. ये एवरग्रीन सॉन्ग हर साल काफी ट्रेंड में रहता है और इंस्टाग्राम पर छाया रहता है.