![World Cup 2023: इंग्लैंड की तूफानी शुरुआत, पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ीं 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/622d76b9-a42a-4827-82b8-231bd4dcf747/11111_pti11_11_2023_000084b.jpg)
पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप के अपने आखिरी लीग मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने तूफानी शुरुआत की है. 13 ओवर में इंग्लैंड की टीम ने बिना कोई नुकसान के 82 रन बना लिया था. हालांकि 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर डेविड मलान 31 रन बनाकर इफ्तखार अहमद ने अपना शिकार बनाया. डेविड मलान और जॉनी बेयरस्टो ने पारी की शुरुआत की.
![World Cup 2023: इंग्लैंड की तूफानी शुरुआत, पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ीं 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/124e0642-7d10-440c-8dd5-bad14b50df08/11111_pti11_11_2023_000091b.jpg)
पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए करना होगा अजूबा
वर्ल्ड कप की तीन टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. चौथे स्थान के लिए पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत है. हालांकि न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग पक्का है. क्योंकि पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ अजूबा करके दिखाना है. पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड को बड़े अंतर से हराना होगा.
![World Cup 2023: इंग्लैंड की तूफानी शुरुआत, पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ीं 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/2cd4c0b1-f2d3-4af2-810c-f5b8ff19777d/11111_pti11_11_2023_000075a.jpg)
पाकिस्तान की क्या है सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद
पाकिस्तानी टीम की सेमीफाइनल में प्रवेश की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई है क्योंकि इसके लिये उसे इंग्लैंड से मिलने वाला लक्ष्य 284 गेंद बाकी रहते हासिल करना होगा.
Also Read: Pippa Movie Review: 1971 के भारत पाकिस्तान के वॉर बैकड्राप की शानदार कहानी पर बनी औसत फिल्म ‘पिप्पा’![World Cup 2023: इंग्लैंड की तूफानी शुरुआत, पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ीं 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/e1739457-7d38-4366-81f2-d2230a6e2b61/11111_pti11_11_2023_000078b.jpg)
पाकिस्तान टीम में एक बदलाव, इंग्लैंड में कोई बदलाव नहीं
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार को विश्व कप के मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. पाकिस्तानी टीम में हसन अली की जगह शादाब खान को शामिल किया गया है. दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
![World Cup 2023: इंग्लैंड की तूफानी शुरुआत, पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ीं 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/77f10747-4e42-4eda-afc2-294d89602770/11111_pti11_11_2023_000077a.jpg)
विश्व कप में इंग्लैंड की ओर से पावरप्ले में सबसे ज्यादा स्कोर
77/1 बनाम IND, बेंगलुरु, 2011
72/0 बनाम आईआरई, बेंगलुरु, 2011
72/0 बनाम PAK, कोलकाता, 2023
70/1 बनाम एनईडी, पुणे, 2023
Also Read: भारत-पाकिस्तान नहीं इन टीमों ने सबसे अधिक खेला है ODI वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल, देखें लिस्ट![World Cup 2023: इंग्लैंड की तूफानी शुरुआत, पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ीं 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/b711f314-f130-4393-8417-7355a90a0fb3/11111_pti11_11_2023_000093b.jpg)
इंग्लैंड प्लेइंग 11
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गस एटकिंसन, आदिल राशिद.
![World Cup 2023: इंग्लैंड की तूफानी शुरुआत, पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ीं 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/d82c09e9-5d42-499a-866b-7a65987b7dc7/11111_pti11_11_2023_000085b.jpg)
पाकिस्तान प्लेइंग 11
अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ.