19.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 09:47 pm
19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

पाकिस्तान में भारत का एक और दुश्मन ढेर, जानें कौन था लश्कर कमांडर अकरम गाजी जिसे मारी गई गोली

Advertisement

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में अज्ञात बाइक सवार ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के कमांडर अकरम खान गाजी को गोली मार दी. जानें कैसे वह भारत के खिलाफ उगलता था जहर और कैसे देता था आतंकी घटना को अंजाम

Audio Book

ऑडियो सुनें

पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. भारत के एक दुश्मन के मारे जाने की खबर पड़ोसी मुल्क से आ रही है. इस संबंध में अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया ने खबर दी है. खबरों की मानें तो लश्कर ए-तैयबा के पूर्व कमांडर अकरम खान उर्फ अकरम गाजी की गोली मारी गई है जिसमें उसकी जान चली गई. अकरम भारत को अपना दुश्मन मानता था और भारत विरोधी बातें करता था. जो खबर आ रही है उसके अनुसार 2018 से 2020 तक लश्कर में भर्ती का काम अकरम गाजी के जिम्मे था. अकरम गाजी को दस नवंबर को बाजौर में अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. अकरम की बात करें तो उसकी गिनती लश्कर के टॉप कमांडर्स में होती थी. काफी लंबे समय से वह आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता आ रहा था. अकरम से पहले भी कई आतंकी इसी तरह मारे जा चुके हैं. मुफ्ती कैसर फारूक हो या खालिस्तानी आतंकी परमजीत सिंह पंजवड़, इनको भी हमलावरों ने मार गिराया था. इनके अलावा एजाज अहमद अहंगर, बशीर अहमद पीर जैसे तमाम आतंकियों की जान इसी तरह जा चुकी है.

- Advertisement -

भारत के खिलाफ जहर उगलता था अकरम खान गाजी

जो खबर सामने आ रही है उसके अनुसार, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में अज्ञात बाइक सवार ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के कमांडर अकरम खान गाजी को गोली मार दी. पाकिस्तानी एजेंसियां गाजी की हत्या की जांच के लिए स्थानीय गुटों में तनाव के साथ-साथ लश्कर के भीतर की लड़ाई की भी जांच कर रही हैं. गाजी के बारे में बताया जा रहा है कि वह लश्कर के सेंट्रल रिक्यूटमेंट सेल का एक प्रमुख सदस्य था और आतंकवादियों को कट्टरपंथी बनाने की जिम्मेदारी वह निभाता था. कश्मीर घाटी में घुसपैठ कराने में उसकी अहम भूमिका रहती थी. जो खबर सामने आई है उसके अनुसार पाकिस्तानी जासूसी एजेंसी आईएसआई गाजी की हत्या की खबर को दबाने का प्रयास कर रही है, जो भारत के खिलाफ जहरीला बयान देता था.

कई आतंकी मारे जा चुके हैं पहले

गाजी की हत्या पर गौर करें तो यह हाल के दिनों में लश्कर के किसी शीर्ष आतंकवादी की तीसरी हत्या है. यही नहीं यह हत्या इस साल सीमा पार से सक्रिय आतंकवादी संगठन के शीर्ष कमांडर की छठी हत्या है. गत रविवार को, 2018 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड ख्वाजा शाहिद की लाश मिली थी जिसका सिर कटा हुआ था. इस आतंकी की लाश पाकिस्तान में नियंत्रण रेखा के पास मिली थी. इससे पहले धांगरी आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक रियाज अहमद उर्फ अबू कासिम की सितंबर में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हत्या कर दी गई थी. उसे एक मस्जिद के अंदर अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार दी थी. मूल रूप से जम्मू क्षेत्र का रहने वाला अहमद 1999 में सीमा पार घुसपैठ करके चला गया था. उसे पुंछ और राजौरी के सीमावर्ती जिलों में आतंकवाद का प्रसार करने की जिम्मेदारी दी गई थी. वह ज्यादातर मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा बेस कैंप से काम करता था लेकिन हाल ही में रावलकोट में उसे भेज दिया गया था.

Also Read: Lashkar-e-Taiba: लश्कर में बगावत, आतंकी फारूक को गोलियों से भून डाला, हाफिज सईद को बड़ा झटका

मार्च के महीने में, प्रतिबंधित हिजबुल मुजाहिदीन के एक शीर्ष कमांडर की पाकिस्तान के रावलपिंडी में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसकी चर्चा पूरे पाकिस्तान में हुई थी. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के रहने वाले बशीर अहमद पीर उर्फ इम्तियाज आलम 15 साल से अधिक समय से पाकिस्तान को अपना ठिकाना बनाए हुए था. फरवरी के महीने में, अज्ञात बंदूकधारियों ने बंदरगाह शहर कराची में अल-बद्र मुजाहिदीन के पूर्व कमांडर सैयद खालिद रज़ा की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसे पुलिस ने टारगेट हमला करार दिया था.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें