![Photos: सर्दी में घूमने के लिए जम्मू कश्मीर की इस जगह पर जरूर जाएं, यहां तस्वीर में देखिए धरती का स्वर्ग 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/ed8b2a1c-3f35-46c6-8340-01e1e2871509/___2_.jpg)
Best Places to Visit in Jammu and Kashmir: सर्दी का मौसम शुरू हो गया है ऐसे ही मौसम में सबसे अधिक लोग भारत की उन जगहों पर जाना पसंद करते हैं जहां सबसे अधिक बर्फबारी होती है. हम आपको इस आर्टिकल में भारत में मौजूद जन्नत यानी जम्मू-कश्मीर के उस जगह के बारे में बताएंगे. जहां आपको इस साल जरूर जाना चाहिए.
![Photos: सर्दी में घूमने के लिए जम्मू कश्मीर की इस जगह पर जरूर जाएं, यहां तस्वीर में देखिए धरती का स्वर्ग 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/d17dd360-83a4-4ba5-800d-45bb7108e19e/Photo_Himachal_12Jan________________________________________________________________________________.jpg)
जम्मू कश्मीर
ठंड के मौसम में सबसे ज्यादा लोग जम्मू-कश्मीर जाना पसंद करते हैं. यहां सैर करने के लिए एक से बढ़कर एक जगहें हैं, जहां घूमने के लिए न केवल भारत से बल्कि विदेश से भी पर्यटक आते हैं. लेकिन इस बार आप जम्मू कश्मीर में मौजूद ‘चंदनवाड़ी’ जरूर घूमने जाएं, यह जगह किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है.
![Photos: सर्दी में घूमने के लिए जम्मू कश्मीर की इस जगह पर जरूर जाएं, यहां तस्वीर में देखिए धरती का स्वर्ग 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/4e75a083-eff9-49e5-b068-ad8ecd3a5b14/e307579a-d49a-4896-88e7-419d4abedec3.jpeg)
क्या है चंदनवाड़ी की खासियत
जम्मू-कश्मीर में मौजूद चंदनवाडी बेहद खूबसूरत जगह है. दिसंबर और जनवरी में यह जगह बर्फ के सफेद चादर से ढक जाती है. यह जगह पहलगाम से बाहरी छोर पर स्थित है. चारों ओर से झील-झरने और मनमोहक बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच चंदनवाड़ी सच में बेहद मनमोहक है.चंदनवाड़ी हनीमून डेस्टिनेशन के लिए भी फेमस है.
Also Read: IRCTC लाया है लखनऊ से थाईलैंड के लिए सस्ता टूर पैकेज, अब बिना वीजा के विदेश घूमने का सपना होगा पूरा![Photos: सर्दी में घूमने के लिए जम्मू कश्मीर की इस जगह पर जरूर जाएं, यहां तस्वीर में देखिए धरती का स्वर्ग 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/3bd19d36-1c21-4e22-9b05-c84d90e6e43f/___1_.jpg)
चंदनवाड़ी के आसपास घूमने की जगह
पहलगाम
अगर आप चंदनवाड़ी घूमने के लिए आ रहे हैं तो पहलगाम जाना न भूलें. इसकी खूबसूरती देखने के लिए विदेश से भी लोग आते हैं. इस जगह को जम्मू कश्मीर का स्वर्ग माना जाता है. ठंड के मौसम में बर्फ से ढके पहाड, झील इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है.
![Photos: सर्दी में घूमने के लिए जम्मू कश्मीर की इस जगह पर जरूर जाएं, यहां तस्वीर में देखिए धरती का स्वर्ग 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/e1a304c0-d4e7-4297-a5e3-eb53bdfa8e97/____1_.jpg)
बेताब वैली
चंदनवाड़ी में घूमने के लिए बेताब वैली है. जो चारों तरफ से बर्फ से ढका रहता है. यहां पर पहाड़, घास और झरने हैं तो देखने में बेहद मनमोहक है. दिसंबर और जनवरी के मौसम में इस नजारा को देखने के लिए विदेश से भी पर्यटक आते हैं.
Also Read: PHOTOS: ये है नवंबर-दिसंबर में हनीमून के लिए बेस्ट जगह, जानें से पहले देख लें खूबसूरत तस्वीरें