![Photos: विदेश में हनीमून मनाने का सपना होगा पूरा, Irctc लाया है इन 3 देशों का सस्ता ट्रिप प्लान 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/2b5a5b35-c7ca-47be-a84b-ffee3664d200/___1_.jpg)
IRCTC Honeymoon Package: अगर आपकी शादी होने वाली है और हनीमून मनाने के लिए विदेश जाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हैं. दरअसल IRCTC ने एक शानदार टूर पैकेज लाया है जिसमें आप विदेश में हनीमून मना सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.
![Photos: विदेश में हनीमून मनाने का सपना होगा पूरा, Irctc लाया है इन 3 देशों का सस्ता ट्रिप प्लान 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/774e8e90-7e40-4578-a7c6-cf2588885b29/y__1_.jpg)
सिंगापुर और मलेशिया में मनाए हनीमून
आईआरसीटीसी आपके लिए सिंगापुर और मलेशिया टूर पैकेज लेकर आयाहै. इस पैकेज की बुकिंग आप IRCTC की वेबसाइट irctctourism.com से कर सकते हैं. इसकी शुरूआत दिल्ली से 21 नवंबर 2023 से हो रही है. जिसमें आपको 6 रात और 7 दिन घूम पाएंगे. इसमें आपको टिकट प्राइस के साथ ही ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर सब कुछ दिया जाएगा. दो लोग ट्रैवल करते हैं तो इसमें प्रति व्यक्ति 134950 रुपए किराया देना होगा, और अगर एक लोग ट्रैवल कर रहे हैं तो 163700 रुपए किराया देना होगा.
Also Read: PHOTOS: खुल गया भारत का सबसे महंगा मॉल, तस्वीर में देखिए कितना लग्जरी है जियो वर्ल्ड प्लाजा![Photos: विदेश में हनीमून मनाने का सपना होगा पूरा, Irctc लाया है इन 3 देशों का सस्ता ट्रिप प्लान 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/a78a44b7-0b81-45c7-8085-cf009943287a/g__1_.jpg)
थाईलैंड टूर पैकेज
अगर आप हनीमून के लिए थाईलैंड जाने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटी का लाभ उठा सकते हैं. जो 28 अक्टूबर से शुरू हो गई है. इसमें आपको थाईलैंड में 4 रात 5 दिन का टूर कराया जाएगा. दो लोगों के लिए 58,900 रुपये प्रति व्यक्ति किराया देना होगा.
![Photos: विदेश में हनीमून मनाने का सपना होगा पूरा, Irctc लाया है इन 3 देशों का सस्ता ट्रिप प्लान 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/175ab720-6f02-4f3e-9216-76d39d1741e2/n__1_.jpg)
दुबई टूर पैकेज
हनीमून के लिए दुबई जा सकते हैं. आईआरसीटी एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. जिसमें आपको रहना, खाना सब कुछ इसी टूर पैकेज में दिया जाएगा. बता दें कि इस टूर पैकेज की शुरूआत 64,999 रुपये किराया है.
Also Read: PHOTOS: पूर्वोत्तर राज्यों में 16 नवंबर से घूमाने जा रहा है आईआरसीटीसी, यहां देखें धांसू पैकेज