![Photos: रूठी पत्नी को चाहते हैं मनाना, तो घुमा लाओ गोवा, Irctc दे रहा स्पेशल टूर पैकेज 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/83d70c54-31b5-4107-b974-4727924bd712/___1_.jpg)
Goa Tour: वैसे तो आए दिन आईआरसीटी घुमक्कड़ों के लिए के लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आता रहता है. इस बीच एक बार फिर IRCTC आपका फेवरेट डेस्टिनेश यानी गोवा घूमने जा रहा है. इस पैकेज में आपको सभी सुविधाएं दी जाएगी. आइए जाते हैं पूरी डिटेल
![Photos: रूठी पत्नी को चाहते हैं मनाना, तो घुमा लाओ गोवा, Irctc दे रहा स्पेशल टूर पैकेज 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/3ec553fa-756f-4a82-b648-29a699b8a126/749ff4d1-5929-40ff-9b37-b5a9952e7259.jpg)
गोवा टूर
भारत का सबसे फेमस जगह गोवा, आपको आईआरसीटी घूमने के लिए तैयार है. अगर आप भी दिसंबर के महीने में गोवा घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए शानदार टूर पैकेज है.
Also Read: PHOTOS: भारत के इन शहरों में रहते हैं सबसे अधिक अमीर लोग, यकीन न हो तो देख लें लिस्ट![Photos: रूठी पत्नी को चाहते हैं मनाना, तो घुमा लाओ गोवा, Irctc दे रहा स्पेशल टूर पैकेज 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/f256bda4-8e63-423b-91a4-6b63f8771f8e/gp__1_.jpg)
कहां से शुरू है गोवा टूर पैकेज
बता दें कि गोवा टूर पैकेज की शुरुआत उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से होगी. जिसमें आपको 4 दिन और 3 रात गोवा घूमाया जाएगा. इस टूर पैकेज की शुरुआत 15 दिसंबर से होगी.
![Photos: रूठी पत्नी को चाहते हैं मनाना, तो घुमा लाओ गोवा, Irctc दे रहा स्पेशल टूर पैकेज 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/20892b1a-6825-476b-8683-96ab4747d38c/RR__1_.jpg)
ये रहेगी सुविधा
गोवा टूर पैकेज में आपको नॉर्थ और साउथ गोवा की सैर कराया जाएगा. इस टूर पैकेज में आपको 3 स्टार होटल में रुकने की सुविधा, 3 ब्रेकफास्ट और 3 डिनर की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा यहां से आपको एसी बस में घूमाया जाएगा.
Also Read: Haunted Hill Station In India: भारत का ये हिल स्टेशन हैं सबसे भूतिया, जहां जो भी गया उसकी मौत है निश्चित![Photos: रूठी पत्नी को चाहते हैं मनाना, तो घुमा लाओ गोवा, Irctc दे रहा स्पेशल टूर पैकेज 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/abebf34b-3d30-4d46-afbc-26b748d635ca/Q__1_.jpg)
लखनऊ से गोवा
गौरतलब यात्रियों को इंडिगो एयरलाइंस से लखनऊ से गोवा जाने और आने की टिकट मिलेगी. इस पैकेज में आप गोवा के कई फेमस बीच, चर्च और मंदिर घूमाया जाएगा.
![Photos: रूठी पत्नी को चाहते हैं मनाना, तो घुमा लाओ गोवा, Irctc दे रहा स्पेशल टूर पैकेज 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/c732b92c-e9d5-486d-9846-9678e5f47b9e/______1_.jpg)
गोवा टूर पैकेज का किराया
बता दें कि गोवा टूर पैकेज में अगले जाने पर प्रति व्यक्ति 44,000 रुपये, दो लोगों को 37,700 रुपये और तीन लोगों को 37,300 रुपये प्रति व्यक्ति देना होगा.
Also Read: Diwali 2023: धनतेरस के दिन भारत में इस मंदिर में दर्शन करने से होती है धन की बरसात, यकीन न हो तो जरूर जाएं