![वर्ल्ड कप 2023 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देगा यह स्टार खिलाड़ी, कहा- अब समय आ गया है 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/db9578dd-0085-482e-b220-5c1c9996f161/David_Willey__5_.jpg)
गत चैंपियन इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप 2023 बेहद खराब रहा. 6 मैचों में केवल एक मैच जीतकर इंग्लैंड प्वाइंट्स टेबल में 10वें स्थान पर पहुंच गया है. इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल से बाहर हो चुकी है. खराब प्रदर्शन के बीच इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी डेविड विली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने भावुक मन से कहा कि अब समय आ गया है.
![वर्ल्ड कप 2023 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देगा यह स्टार खिलाड़ी, कहा- अब समय आ गया है 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/91334c6f-1cb2-4b2d-aafb-26261b572227/David_Willey__4_.jpg)
संन्यास का वर्ल्ड कप में टीम के खराब प्रदर्शन से कोई सरोकार नहीं: विली
इंग्लैंड के हरफनमौला डेविड विली ने बुधवार को कहा कि वह विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि उनके फैसले का विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन से कोई सरोकार नहीं है. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक सप्ताह पहले उन्हें 2023-24 के केंद्रीय अनुबंध से बाहर रखा था.
![वर्ल्ड कप 2023 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देगा यह स्टार खिलाड़ी, कहा- अब समय आ गया है 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/d6c11684-ae61-45a7-ad75-8fd3cc6a9aaf/David_Willey__3_.jpg)
विली ने इंस्टाग्राम पर कहा , मैं नहीं चाहता था कि यह दिन आये. बचपन से मैंने सिर्फ इंग्लैंड के लिये क्रिकेट खेलने का ही सपना देखा था. काफी सोच विचारकर और बड़े खेद के साथ मुझे लग रहा है कि वह समय आ गया है कि विश्व कप के बाद क्रिकेट के हर प्रारूप को अलविदा कह दूं.
![वर्ल्ड कप 2023 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देगा यह स्टार खिलाड़ी, कहा- अब समय आ गया है 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/73c65656-785d-4223-8b70-14ab0cd88679/David_Willey__2_.jpg)
उन्होंने कहा , मैंने हमेशा इंग्लैंड के लिये खेलने में गर्व अनुभव किया है. मैं खुशकिस्मत हूं कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों के साथ खेल सका.
![वर्ल्ड कप 2023 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देगा यह स्टार खिलाड़ी, कहा- अब समय आ गया है 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/310e4ed1-938f-440d-8b93-4e433ec2216d/David_Willey__1_.jpg)
विली ने 2015 में डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ पहला मैच खेला. वह अब तक 70 वनडे में 94 विकेट और 43 टी20 में 51 विकेट ले चुके हैं.