![Photos : आईएनटीटीयूसी समर्थित 72 ठेका श्रमिकों ने छंटनी के खिलाफ कारखाने के सामने किया प्रदर्शन 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/9db5c2f2-fc27-4ad2-a768-4df13fee2952/asansol_1111.jpg)
पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के बाबूनाड़ा औद्योगिक अंचल में मौजूद एक लौह कारखाना वीएसपी उधोग प्राइवेट लिमिटेड कारखाना के प्रबंधन द्वारा आईएनटीटीयूसी समर्थित 72 ठेका श्रमिकों की छंटनी किए जाने के खिलाफ उक्त ठेका श्रमिकों ने कारखाने के मुख्य गेट के समक्ष बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
![Photos : आईएनटीटीयूसी समर्थित 72 ठेका श्रमिकों ने छंटनी के खिलाफ कारखाने के सामने किया प्रदर्शन 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/3da34f35-f432-47e6-a441-6431e1e65440/asansol_1__7_.jpg)
ठेका श्रमिकों की मांग है कि जब तक उन्हें कारखाने में पुनः बहाल नहीं किया जाएगा तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा .बुधवार सुबह से ही कारखाने के गेट के समक्ष ठेका श्रमिकों के इस आंदोलन के कारण उत्तेजना और तनाव की स्थिति कायम हो गई है .
![Photos : आईएनटीटीयूसी समर्थित 72 ठेका श्रमिकों ने छंटनी के खिलाफ कारखाने के सामने किया प्रदर्शन 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/a39e7e3c-82ec-4d62-b995-7deaa35ffb63/asansol_11__3_.jpg)
इन ठेका श्रमिकों के साथ उनका परिवार भी धरने पर बैठ गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद कांकसा थाना पुलिस बल मौके वारदात पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई है. छंटनी किए गए ठेका श्रमिकों का आरोप है की कारखाना प्रबंधन विभिन्न राज्यों से ठेका श्रमिकों को लेकर काम करवा रही है. है.
![Photos : आईएनटीटीयूसी समर्थित 72 ठेका श्रमिकों ने छंटनी के खिलाफ कारखाने के सामने किया प्रदर्शन 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/b5d01f6f-fc53-4798-80e7-772132286363/asansol_111__2_.jpg)
जबकि स्थानीय इलाके के युवकों की छंटनी की जा रही है. आज सुबह से ही ठेका श्रमिक गेट के सामने धरना दे रहे हैं. श्रमिकों का दावा है कि उन्होंने इस उद्योग के लिए जमीन दी है और वे पिछले बीस साल से इस निजी स्टील फैक्ट्री में काम कर रहे हैं लेकिन अचानक कारखाना प्रबंधन 72 मजदूरों को काम से क्यों निकाल दिया हैं.