15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 03:46 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Indian Railways: दिवाली और छठ पर्व पर यात्रियों को मिलेगी राहत, रेलवे ने चलाई 18 स्पेशल ट्रेनें, देखें शेड्यूल

Advertisement

यूपी का पहला महिला प्रधान आदर्श रेलवे स्टेशन गोविंदपुरी और पनकीधाम रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत विकसित किया जाना है. रेलवे ने दोनों जगहों पर काम शुरू करा दिया है. एनसीआर के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि दोनों रेलवे स्टेशनों में एक साल के अंदर यात्री सुविधाएं भी बढ़ जाएंगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Kanpur News: रेल प्रशासन ने दीपावली, छठ सहित अन्य आगामी पर्वों के मद्देनजर स्पेशल ट्रेनें चलाने की झड़ी लगा दी है. अपने परिवार से दूर रहने वाले लोग त्योहार की खुशियां परिवार के साथ मनाते हैं. इसके लिए वह काफी समय से ट्रेनों में रिजर्वेशन कराने के लिए माथापच्ची कर रहे हैं. लेकिन, सीट कंफर्म नहीं मिलने से उनकी मुश्किलें बढ़ गइर् हैं. ऐसे में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने मुंबई, गुजरात, पटना, गया और राजस्थान के लिए 18 ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इन ट्रेनों में सीटें हर श्रेणी में खाली हैं. 09117 सूरत से हर शुक्रवार को तीन से 24 नवंबर तक चलेगी. सूरत से यह ट्रेन सुबह छह बजे चलेगी. दूसरे दिन शनिवार को सुबह 5:25 बजे गोविंदपुरी स्टेशन आएगी और पांच मिनट बाद सूबेदारगंज के लिए छूटेगी. 09118 हर शनिवार को सूबेदारगंज से चार से 25 नवंबर तक चलेगी. यह ट्रेन शाम 7:25 बजे छूटेगी.गोविंदपुरी रात 10:25 बजे आएगी. पांच मिनट बाद छूटेगी, दूसरे दिन रात आठ बजे सूरत पहुंचेगी.

- Advertisement -

भारतीय रेलवे के मुताबिक 09185 मुंबई सेन्ट्रल से हर रविवार को 12 से 26 नवंबर तक चलेगी. मुंबई से सुबह 1105 बजे छूटेगी. दूसरे दिन सोमवार को दोपहर 3:25 बजे कानपुर अनवरगंज स्टेशन आएगी. 09186 अनवरगंज से हर सोमवार को 13 से 27 नवंबर तक चलेगी. अनवगरंज से शाम 6:25 बजे छूटेगी. मंगलवार रात 10:25 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. 01677 स्पेशल ट्रेन 7 से 28 नवंबर तक हर मंगलवार और शनिवार को गया से चलेगी. गया से 7:35 बजे चलकर उसी दिन कानपुर दोपहर 15:35 तो दिल्ली 23:35 बजे पहुंचेगी. इसी तरह 01678 नई दिल्ली से 6 से 27 नवंबर के बीच हर सोमवार और शुक्रवार को 8:10 बजे चलकर उसी दिन कानपुर 14:55 बजे आएगी. पांच मिनट बाद चलकर रात 00:30 बजे गया पहुंचेगी.02250 स्पेशल ट्रेन 10, 13, 15 और 17 नवंबर को नई दिल्ली से 19.10 बजे चलकर उसी रात 12.02 बजे कानपुर आएगी.

Also Read: UP Cabinet Decision: यूपी कैबिनेट का बड़ा फैसला, आजम खां के जौहर ट्रस्ट से जमीन वापस लेने का प्रस्ताव मंजूर
गोविंदपुरी और पनकीधाम स्टेशन का कायाकल्प शुरू

सूबे का पहला महिला प्रधान आदर्श रेलवे स्टेशन गोविंदपुरी और पनकीधाम रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत विकसित किया जाना है. रेलवे ने दोनों जगहों पर काम शुरू करा दिया है. एनसीआर के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि दोनों रेलवे स्टेशनों में एक साल के अंदर यात्री सुविधाएं भी बढ़ जाएंगी. वहीं, तीन गुबंद और ध्वज पनकी धाम स्टेशन की पहचान होगी जो दो मंजिला होगा. ओवर ब्रिज 12 मीटर चौड़ा होगा.सभी प्लेटफार्मों की लंबाई भी 26 कोच के बराबर होगी ताकि भविष्य में किसी भी लंबी ट्रेन का ठहराव दिया जा सके. पहली मंजिल पर डोरमेट्री, खान-पान सेंटर, वेटिंग हाल और रिटायरिंग रूम होंगे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें