![Shah Rukh Khan के 58वें जन्मदिन पर होगा ग्रैंड सेलिब्रेशन, गेस्ट लिस्ट हुई लीक... यहां आएगा डंकी का टीजर 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/37270f4c-aa03-4570-867a-c1feb4ff0ec6/shahrukh_khan.jpg)
जवान स्टार शाहरुख खान 2 नवंबर को 58 साल के हो जाएंगे और यह साल किंग खान के लिए बेहद शानदार रहा है, क्योंकि उनकी दो फिल्में पठान और जवान बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही है.
![Shah Rukh Khan के 58वें जन्मदिन पर होगा ग्रैंड सेलिब्रेशन, गेस्ट लिस्ट हुई लीक... यहां आएगा डंकी का टीजर 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/7a77eef7-51e3-4d57-b742-a7eb77748c4b/shahrukh_khan__1_.jpg)
डंकी स्टार अपने जन्मदिन पर एक ग्रैंड पार्टी देने वाले हैं. पिंकविला की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पठान और जवान की भारी सफलता के बाद यह साल शाहरुख खान के लिए बेहद खास है और इसलिए वह इसे ग्रैंड तरीके से मनाना चाहते हैं. एक्टर इस जश्न का हिस्सा बनने के लिए इंडस्ट्री के तमाम दिग्गजों को इनवाइट भी करेंगे.
![Shah Rukh Khan के 58वें जन्मदिन पर होगा ग्रैंड सेलिब्रेशन, गेस्ट लिस्ट हुई लीक... यहां आएगा डंकी का टीजर 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/dc8ea352-3a6f-47de-9a19-f24687ddc3d7/shahrukh_khan__2_.jpg)
शाहरुख खान की बर्थडे पार्टी में करण जौहर, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, राजकुमार हिरानी, एटली जैसे स्टार्स की आने की संभावना है. वहीं सलमान खान बतौर चीफ गेस्ट एंट्री कर सकते हैं.
![Shah Rukh Khan के 58वें जन्मदिन पर होगा ग्रैंड सेलिब्रेशन, गेस्ट लिस्ट हुई लीक... यहां आएगा डंकी का टीजर 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/b2e8cd3c-8e62-4552-ab16-f98c7fe9317b/shahrukh_khan__3_.jpg)
खबर है कि राजकुमार हिरानी ने शाहरुख खान के जन्मदिन पर डंकी का टीज़र रिलीज़ करने का फैसला किया है, और फैंस इसकी एक झलक देखने के लिए उत्साहित हैं.
![Shah Rukh Khan के 58वें जन्मदिन पर होगा ग्रैंड सेलिब्रेशन, गेस्ट लिस्ट हुई लीक... यहां आएगा डंकी का टीजर 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/95372d3f-bba8-48fb-92a0-ad3126ff6544/shah_rukh_khan.jpg)
यह बताया गया है कि जन्मदिन का दिन किंग खान के लिए एक बिजी डे होगा, क्योंकि टीज़र रिलीज़ के बाद, वह अपने फैंस से रिएक्शन जरूर लेंगे, जो मन्नत के बाहर इकट्ठा होंगे और फिर शाम को सुपरस्टार एनएमएसीसी पहुंचेंगे.
![Shah Rukh Khan के 58वें जन्मदिन पर होगा ग्रैंड सेलिब्रेशन, गेस्ट लिस्ट हुई लीक... यहां आएगा डंकी का टीजर 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/e4b37bf6-a2bf-47f8-b188-8e997e7f765d/shahrukh_khan.jpg)
बता दें कि राजकुमार हिरानी की डंकी क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
![Shah Rukh Khan के 58वें जन्मदिन पर होगा ग्रैंड सेलिब्रेशन, गेस्ट लिस्ट हुई लीक... यहां आएगा डंकी का टीजर 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/43207326-30b0-4a62-b87d-9e3989bed7d8/eid_shahrukh.jpg)
शाहरुख खान की बर्थडे बैश में सुहाना खान की आर्चीज टीम भी पहुंचेगी और अपने फिल्म का भी प्रमोशन करेगी.
![Shah Rukh Khan के 58वें जन्मदिन पर होगा ग्रैंड सेलिब्रेशन, गेस्ट लिस्ट हुई लीक... यहां आएगा डंकी का टीजर 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/b5df1545-5623-42c9-ba42-a15e612a756b/pathaan_review.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान की पठान जब जनवरी में रिलीज हुई थी. तो इसने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. फिल्म ने 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था.
![Shah Rukh Khan के 58वें जन्मदिन पर होगा ग्रैंड सेलिब्रेशन, गेस्ट लिस्ट हुई लीक... यहां आएगा डंकी का टीजर 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/6e16955e-1508-437b-bdff-7ae5a48ec6ab/jawan_movie.jpg)
इसके बाद सितंबर में जवान फिल्म रिलीज हुई. इस मूवी ने भी इतिहास रचते हुए 1100 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया. अब सबकी नजर डंकी पर टिकी हुई है.