![World Cup 2023: पाकिस्तान के कोच ग्रांट ब्रैडबर्न ने हार का ठीकरा भारत पर फोड़ा, कह दी बड़ी बात 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/f64d57fa-3e0c-4366-9674-26a0019909b9/23101_pti10_23_2023_000210a.jpg)
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन लगातार जारी है. पहले दो मुकाबले जीतने के बाद पाकिस्तान को लगातार चार हार का सामना करना पड़ा है. यह वर्ल्ड कप में पहली बार हुआ है कि जब वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को लगातार चार हार का सामना करना पड़ा हो.
![World Cup 2023: पाकिस्तान के कोच ग्रांट ब्रैडबर्न ने हार का ठीकरा भारत पर फोड़ा, कह दी बड़ी बात 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/56736eea-3ac6-49fe-8ee7-cd716df44933/23101_pti10_23_2023_000097a.jpg)
पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन से आहत मुख्य कोच ग्रांट ब्रैडबर्न ने इसके लिए भारतीय परिस्थितियों को जिम्मेदार ठहराया. टीम को अंतिम चार में पहुंचने के उम्मीदों को बनाए रखने के लिए अपने बाकी तीनों मैचों को मैच बड़े अंतर से जीतना होगा और उम्मीद करनी होगी कि अन्य टीमों के परिणाम भी उनके मुताबिक रहे.
![World Cup 2023: पाकिस्तान के कोच ग्रांट ब्रैडबर्न ने हार का ठीकरा भारत पर फोड़ा, कह दी बड़ी बात 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/1c75a64f-5682-4ebf-8039-3fa6a43067b7/23101_pti10_23_2023_000211a.jpg)
बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार को यहां होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर पाकिस्तान के मुख्य कोच ब्रैडबर्न ने कहा, ‘हम ऐसी स्थिति में है जहां हम नहीं रहना चाहते थे. टूर्नामेंट के इस चरण में हम अपनी किस्मत को नियंत्रित करने के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन हम ऐसा नहीं कर पा रहे हैं. इससे टीम को निराशा हुई है.’
![World Cup 2023: पाकिस्तान के कोच ग्रांट ब्रैडबर्न ने हार का ठीकरा भारत पर फोड़ा, कह दी बड़ी बात 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/cd6611aa-07ea-49d9-93fd-137c36b002c0/23101_pti10_23_2023_000176b.jpg)
उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए यह टूर्नामेंट विदेशी परिस्थितियों में है. हमारा कोई भी खिलाड़ी पहले यहां नहीं खेला है. हमारे लिए प्रत्येक स्थल नया है, इसमें कोलकाता भी शामिल है.’ ब्रैडबर्न ने कहा कि उनकी टीम ने अपनी तैयारियों को सही तरीके से पूरा किया है.
![World Cup 2023: पाकिस्तान के कोच ग्रांट ब्रैडबर्न ने हार का ठीकरा भारत पर फोड़ा, कह दी बड़ी बात 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/98d9f01e-843b-4fe0-a7fa-079c3c64474e/27101_pti10_27_2023_000109a.jpg)
उन्होंने कहा, ‘हमने प्रतिद्वंद्वी टीमों और मैच स्थल को लेकर सावधानीपूर्वक अपनी तैयारी की है. हम प्रत्येक मुकाबले के लिए बहुत अच्छी तरह से तैयार हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए यहां वास्तविकता यह है कि प्रत्येक स्थान हमारे लिए नया है और हम खिलाड़ियों की समझ, गुणवत्ता, कौशल और समर्थन के मामले में बिल्कुल भी वंचित महसूस नहीं करते हैं.’
![World Cup 2023: पाकिस्तान के कोच ग्रांट ब्रैडबर्न ने हार का ठीकरा भारत पर फोड़ा, कह दी बड़ी बात 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/1baa285c-7920-4892-975f-6f919f3a195b/23101_pti10_23_2023_000181a.jpg)
स्कॉटलैंड के पूर्व कोच ब्रैडबर्न इससे पहले पाकिस्तान के क्षेत्ररक्षण कोच थे. उन्होंने इस साल मई में पीसीबी ने मुख्य कोच के तौर पर दो साल का करार दिया था. उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता की आदर्श तैयारी चार साल पहले शुरू हो जाती है. हमने यह तैयारी छह महीने पहले शुरू की और खासकर वनडे में अपने खेलने के तरीके में बदलाव किया. पिछले छह महीने में हमें इसके सकारात्मक परिणाम मिले.
![World Cup 2023: पाकिस्तान के कोच ग्रांट ब्रैडबर्न ने हार का ठीकरा भारत पर फोड़ा, कह दी बड़ी बात 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/379090ee-8e43-43d1-9957-e9fac0a74894/23101_pti10_23_2023_000265b.jpg)
विश्व कप से पहले पाकिस्तान की टीम कुछ समय के लिए रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर थी. टीम अभी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बाद तीसरे पायदान पर है. ब्रैडबर्न ने हालांकि रैंकिंग को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए कहा, ‘आईसीसी रैंकिंग के संदर्भ में, हम जानते हैं कि यह जटिल हैं क्योंकि हमें भारत से खेलने का मौका नहीं मिलता है. हमें कई शीर्ष देशों से खेलने का मौका नहीं मिलता है, जिन्होंने हाल के दिनों में पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है.’
![World Cup 2023: पाकिस्तान के कोच ग्रांट ब्रैडबर्न ने हार का ठीकरा भारत पर फोड़ा, कह दी बड़ी बात 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/da76f967-1e46-4dc1-97c9-278b11b0c41d/10101_pti10_10_2023_000311b.jpg)
इधर, एक और बड़े घटनाक्रम में पाकिस्तान नेशनल क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया हैं. उन्होंने हितो में टकराव का आरोप लगने के बाद अपना इस्तीफा पीसीबी चीफ जका अशरफ को सौंप दिया है.