![झारखंड : बिसरा स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन शुरू, ट्रैक पर बैठे सैकड़ों लोग, देखें Photos 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/9bf590a6-1dce-4f2b-9724-995f49c2ecd9/______2.jpg)
झारखंड-बिहार की सीमा पर अवस्थित बिसरा रेलवे स्टेशन पर सोमवार को सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने एक साथ आकर रेल रोको आंदोलन शुरू कर दिया. सुबह 6 बजे से इस अनिश्चितकालीन आंदोलन की शुरुआत की गयी है. जिसके बाद ट्रेनों का परिचालन हावड़ा-मुंबई रेलमार्ग पर प्रभावित हो गया. आधा दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनों के दोबारा से बिसरा रेलवे स्टेशन में ठहराव की मांग को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है.
![झारखंड : बिसरा स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन शुरू, ट्रैक पर बैठे सैकड़ों लोग, देखें Photos 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/9246549b-4d6a-42d8-bd1f-27986156a659/______10.jpg)
इस आंदोलन में बिसरा के सभी राजनीतिक दलों के नेता शामिल हैं. पूर्व विधायक जार्ज तिर्की, पूर्व विधायक हालु मुंडारी, बीजद के प्रदीप राउतराय, बिसरा सरपंच सूरज नायक, वामपंथी नेता सुरेंद्र दास शामिल हैं.
![झारखंड : बिसरा स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन शुरू, ट्रैक पर बैठे सैकड़ों लोग, देखें Photos 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/0f30500c-6db0-4c23-aae6-c828aec3b301/______7.jpg)
आंदोलन के तहत सैकड़ों लोगों ने ट्रैक पर डेरा डाल लिया. केवल बिसरा रेलवे स्टेशन ही नहीं बिसरा शहर में भी अपनी मांगों को लेकर लोगों ने बंद का पालन किया. दुकान-बाजार बंद रखकर लोगों ने अपनी मांगों का झंडा बुलंद किया है.
![झारखंड : बिसरा स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन शुरू, ट्रैक पर बैठे सैकड़ों लोग, देखें Photos 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/55686c5f-6895-4fdf-9780-8fbabf189fc6/______11.jpg)
कमेटी ने रेल रोको की घोषणा पहले ही कर दी थी. बिसरा रेलवे स्टेशन में ट्रेनों की ठहराव की मांग को लेकर स्थानीय स्तर पर ज्ञापन रेल अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने के अलावा एक प्रतिनिधिमंडल ने चक्रधरपुर डीआरएम से मिलकर अपनी मांगों से अवगत कराया था. इसके लिए समयसीमा भी दी गयी थी, लेकिन इसके बावजूद कोई प्रगति नहीं हुई.
![झारखंड : बिसरा स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन शुरू, ट्रैक पर बैठे सैकड़ों लोग, देखें Photos 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/ed9062dd-0aaf-49ca-bbd5-8616d7692ffd/______9.jpg)
अंत में 30 अक्तूबर से रेलरोको करने की घोषणा की गयी. अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार कमेटी ने सोमवार को बंद का पालन किया.
![झारखंड : बिसरा स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन शुरू, ट्रैक पर बैठे सैकड़ों लोग, देखें Photos 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/eebf3677-0ab2-4e89-9ee5-7e716a2964ce/______8.jpg)
आंदोलन की सूचना पाकर चक्रधरपुर मंडल कार्यालय से एसीएम वीनित कुमार बिसरा पहुंचे. वहां कमेटी के पदाधिकारियों के साथ उनकी बातचीत हुई. जिसमें रेलवे ने छह सप्ताह का समय मांगा है ताकि वह मांगों पर विचार कर फैसला कर सके. वहीं अंतिम सूचना मिलने तक कमेटी ने न्यूनतम दो एक्सप्रेस ट्रेनों को मंगलवार से बिसरा रेलवे स्टेशन में ठहराव देने की मांग की है. खबर लिखे जाने तक बातचीत चल रही है.
![झारखंड : बिसरा स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन शुरू, ट्रैक पर बैठे सैकड़ों लोग, देखें Photos 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/2a7ef888-4516-4cfa-837f-dba0e6ebd067/______13.jpg)
इस आंदोलन में शहर के सभी वर्ग के लोगों ने भाग लिया. बंद के समर्थन में बच्चे, बुजुर्ग युवा सभी आगे आए. महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं.
![झारखंड : बिसरा स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन शुरू, ट्रैक पर बैठे सैकड़ों लोग, देखें Photos 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/7189c13f-c8c7-4a6f-8620-f2f46a9c0162/______5.jpg)
बता दें कोरोनाकाल से पहले बिसरा में एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होता था, लेकिन कोरोना के दौरान इस पर रोक लगा दी गयी थी. कोरानाकाल बीतने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा लगातार मांग करने के बावजूद ट्रेनों का ठहराव नहीं दिया गया.
![झारखंड : बिसरा स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन शुरू, ट्रैक पर बैठे सैकड़ों लोग, देखें Photos 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/c829e5ad-74f4-40b1-967b-bbaf2bdd15ad/______4.jpg)
इन ट्रेनों का ठहराव चाहते हैं बिसरावासी
ट्रेन नंबर 18005/06 समलेश्वरी एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 18477/78 उत्कल एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12871/72 इस्पात एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 18109/10 इतवारी एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 18111/12 टाटा वाईपीआर वीकली एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12889/90 टाटा बेंगलुरु वीकली एक्सप्रेस