![Ind Vs Eng: 'यूपी वालों ने मचाया भौकाल'...शमी की आग उगलती गेंदबाजी पर बोले कमेंटेटर 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/be699d4f-103a-42f4-9a5a-cca3cb272a19/Mohamad_shami_2.jpg)
भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है .जिसमें भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने गेंद से तबाही मचा दी है.
![Ind Vs Eng: 'यूपी वालों ने मचाया भौकाल'...शमी की आग उगलती गेंदबाजी पर बोले कमेंटेटर 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/a6f1561d-8677-4add-859b-494df78c9146/Mohamad_shami.jpg)
दर्शकों के शोर से उस समय पूरा स्टेडियम गूंज उठा जब मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड दो दोहरा झटका दिया. दर्शकों के साथ-साथ कमेंट्री बॉक्स पर बैठे कमेंटेटर भी अपनी खुशी नहीं रोक पाए और टिप्पणी करते हुए कहा, यूपी वालों ने तो भौकाल मचा दिया.
Also Read: मोहम्मद शमी की वाइफ का नजर आया बदला हुआ अंदाज, फैन्स उठा रहे हैं कई तरह के सवाल![Ind Vs Eng: 'यूपी वालों ने मचाया भौकाल'...शमी की आग उगलती गेंदबाजी पर बोले कमेंटेटर 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/760c7712-0c8b-4ad6-9414-15f72e602412/Mohamad_shami_3.jpg)
शमी ने स्टोक्स और बेयरस्टो का किया शिकार
मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के ओपनर जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स को अपना शिकार बनाया. दोनों बल्लेबाजों को शमी ने बोल्ड किया. बेयरस्टो को उन्होंने 14 के निजी स्कोर पर आउट किया, तो स्टोक्स को खाता भी नहीं खोलने दिया. शमी अपने पहले स्पेल में 4 ओवर की गेंदबाजी में केवल 5 रन देकर दो विकेट लिए.
![Ind Vs Eng: 'यूपी वालों ने मचाया भौकाल'...शमी की आग उगलती गेंदबाजी पर बोले कमेंटेटर 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/356d26c9-3a31-422d-898e-5ab801ae1ef0/Mohamad_shami_4.jpg)
अमरोहा, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी का जन्म उत्तर प्रदेश के अमरोह में 9 मार्च 1990 में हुआ था. सहसपुर गांव में पले-बढ़े शमी का जन्म किसान परिवार में हुआ था. उनके पिता तौसीफ अली भी तेज गेंदबाज थे. शमी 15 साल के थे उसी समय से क्रिकेट खेल रहे हैं. शमी के बचपन के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने कहा था कि जब मैंने पहली बार शमी को नेट्स पर गेंदबाजी करते हुए देखा, तो मैं समझ गया था कि यह लड़का सामान्य नहीं है. इसलिए मैंने उसे प्रशिक्षित करने का फैसला किया. मोहम्मद शमी के अलावा कुलदीप यादव भी उत्तर प्रदेश से हैं. उनका जन्म उन्नाव में हुआ, लेकिन उनका पालन-पोषण उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ. कुलदीप यादव के पिता एक ईंट भट्ठा के मालिक थे.
Also Read: ‘मोहम्मद शमी फेरारी की तरह हैं’, टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ने की स्टार तेज गेंदबाज की तारीफ![Ind Vs Eng: 'यूपी वालों ने मचाया भौकाल'...शमी की आग उगलती गेंदबाजी पर बोले कमेंटेटर 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/ce9f5600-4640-4510-83d0-953acf0e70e9/29101_pti10_29_2023_000356b.jpg)
इंग्लैंड के खिलाफ टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 229 रन ही बना पाई. भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 87 रन की पारी खेली. जिसमें उन्होंने 101 गेंदों का सामना किया. रोहित ने अपनी पारी के दौरान 10 चौके और 3 छक्के जमाए. रोहित के अलावा केएल राहुल ने 39 और सूर्यकुमार यादव ने 19 रनों की पारी खेली.