!['वंदे मातरम्' से गूंजा लखनऊ का इकाना स्टेडियम, प्रशंसकों ने कुछ इस तरह की भारतीय टीम की हौसला अफजाई 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/e8df85ae-af1e-4d61-a36e-99fe68eed942/29101_pti10_29_2023_000526a.jpg)
World Cup Cricket : विश्व कप 2023 में आज यानी 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड की टीमें के बीच रोमांचक मुकाबला हो रहा है. इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. वहीं बल्लेबाजी करने उतरे टीम इंडिया के बल्लेबाज आज कुछ खास नहीं चले.
!['वंदे मातरम्' से गूंजा लखनऊ का इकाना स्टेडियम, प्रशंसकों ने कुछ इस तरह की भारतीय टीम की हौसला अफजाई 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/0f2f8196-f8d7-4cca-8aea-6e905a8bdc77/29101_pti10_29_2023_000533a.jpg)
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे भारत की शुरुआत खराब रही और टीम ने 12वें ओवर में 40 रन तक ही सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (09), विराट कोहली (00) और श्रेयस अय्यर (04) के विकेट गंवा दिए.
!['वंदे मातरम्' से गूंजा लखनऊ का इकाना स्टेडियम, प्रशंसकों ने कुछ इस तरह की भारतीय टीम की हौसला अफजाई 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/bd2e1347-1a4f-497c-92b1-f7ac9c91770f/29101_pti10_29_2023_000429a.jpg)
भारत के कप्तान रोहित शर्मा को छोड़कर आज कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. रोहित शर्मा के अर्धशतक के बाद भी इंग्लैंड की धारदार गेंदबाजी के सामने विश्व कप मुकाबले में भारत नौ विकेट पर 229 रन ही बना सका.
!['वंदे मातरम्' से गूंजा लखनऊ का इकाना स्टेडियम, प्रशंसकों ने कुछ इस तरह की भारतीय टीम की हौसला अफजाई 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/3d03ee1c-de7c-44f1-8e0a-2556ac2a9fae/29101_pti10_29_2023_000467a.jpg)
मैच में रोहित ने 87 रन की पारी खेलने के अलावा लोकेश राहुल के साथ उस समय चौथे विकेट के लिए 91 रन जोड़े जब भारत 40 रन पर तीन विकेट गंवाकर संकट में था. सूर्यकुमार यादव ने 49 रन की पारी खेलकर भारत का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
!['वंदे मातरम्' से गूंजा लखनऊ का इकाना स्टेडियम, प्रशंसकों ने कुछ इस तरह की भारतीय टीम की हौसला अफजाई 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/09a7aa6b-ce60-4f98-8366-5e2dfae56554/29101_pti10_29_2023_000526a.jpg)
इधर बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की. बुमराह ने धाकड़ गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के दो विकेट एक के बाद एक झटक लिये. बुमराह ने जो रूट को भी चलता किया.
!['वंदे मातरम्' से गूंजा लखनऊ का इकाना स्टेडियम, प्रशंसकों ने कुछ इस तरह की भारतीय टीम की हौसला अफजाई 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/0f77536a-a211-42e3-a406-09f9bd666ec8/29101_pti10_29_2023_000531b.jpg)
वहीं, स्टेडियम में क्रिकेट फैंस ने भारतीय टीम का भी जमकर हौसला बढ़ाया. तीन विकेट गिरने के बाद पूरा स्टेडियम वंदे मातरम् की ध्वनि से गूंजने लगा.
!['वंदे मातरम्' से गूंजा लखनऊ का इकाना स्टेडियम, प्रशंसकों ने कुछ इस तरह की भारतीय टीम की हौसला अफजाई 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/f7c981f0-99ea-41d9-b4e9-2125b15bec24/29101_pti10_29_2023_000532b.jpg)
भले ही भारतीय टीम के बल्लेबाज आज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके, लेकिन गेंदबाजों ने सधी हुई बॉलिंग की. इंग्लैंड की टीम को चलता करते रहे.